सक्ति ( छ. ग.)
रवि कुमार खटर्जी जिला रिपोर्टर
12/12/2022
छतीसगढ के शक्ति जिले मे चौकी अडभार में रिपोर्ट दर्ज आधार पर नाबालिक लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलकार अपहरण कर ले गया है सूचना मिलने पर घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे ने त्वरीत कार्यवाही करने तथा आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को गिरफतार करने के निर्देश देने पर उनके मार्ग दर्शन में चौकी अडभार से टीम बनाकर लुधियाना (पंजाब) भेजा गया था। जहां आरोपी विजय कुमार राजपूत पिता देवन राजपूत सा बनबनकी थाना बनमनकी जिला पुर्निया बिहार मु. ललतोकला थाना लुधियाना पंजाब हाल मु. सतजोत नगर चौकी बसंत एवेन्यू थाना सदर जिला लुधियाना (पंजाब) के द्वारा अपहृता को दुर्गा मंदिर दिल्ली में शादी कर सतजोत नगर चौकी बसंत एवेन्यू सदर जिला लुधियाना पंजाब में किराये के मकान में पत्नी बनाकर रखा था। वहां पर वह नाबालिक अपहृता के साथ कई बार शारीरिक संबंध स्थापित कर बलात्कार किया है। आरोपी विजय कुमार राजपूत के कब्जे से अपहृता को दस्तयाब किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध धारा 360, 376 भादवि 04 06 पास्को एक्ट के तहत। आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पर्याप्त सबुत पाये जाने से विधिवत गिरफतार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक योगेश पटेल, सउनि श्याम लाल पैकरा, प्रधान आर पुष्पेंद्र कंवर, आर अशोक साहू, उमेश साहू, जोगेश राठौर, राम कुमार यादव, रूपेश कंवर, उमेश सिदार, महेश मधुकर, म.आर दुलेश्वरी कवर एवं सायबर सेल के आर खगेश्वर राठौर का सराहनीय योगदान रहा।
Bharat24x7News Online: Latest News