देवास जिले की बागली तहसील के के ग्राम देवना लिया की बेटी ने तहसील का नाम रोशन किया

देवास,

अशोक वर्मा ब्यूरो रिपोर्ट,

10/Nov/2022,

देवास जिले की मीनल सोलंकी पिता सरदार सिंह सोलंकी निरीक्षक थाना एसटीएफ भोपाल इकाई इंदौर निवासी ग्राम देवनलीया तहसील उदय नगर जिला देवास के स्थाई निवासी है की पुत्री मीनल सोलंकी वर्ष 2016 में पीएमटी NEET पास करने के उपरांत बुंदेलखंड गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सागर में एमबीबीएस 5 वर्ष का कोर्स करने के उपरांत एमबीबीएस की और डॉक्टर की डिग्री का सर्टिफिकेट जबलपुर मेडिकल कॉलेज प्राप्त होने पर बेटी को जिला खंडवा जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है जो वर्तमान में 31-10-2022 को पद ग्रहण कर लिया है। उनके पिता सरदार सिंह सोलंकी ने भी बागली हाई सेकेंडरी स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर टी आई की पोस्ट पर पहुंचे इसी कड़ी में बेटी ने पिता का नाम रोशन कर सीएमएचओ के पद की प्राप्ति की है यह बड़े हर्ष और गर्व की बात है छोटे से गांव की बेटी ने अपने पिता और खानदान का और जिले का नाम रोशन किया है यह बेटी बधाई की पात्र हैं।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …