जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा के प्राचार्य के सुपुत्र अंशुमन वर्मा बने भारतीय सेना में लेफ्टीनेंट

सक्त्ती (छ. ग.)

4/05/2023

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा के प्राचार्य असीम बिहारी के सुपुत्र अंशुमन वर्मा ने सक्त्ती जिले का नाम रोशन करते हुए भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन कर जिला सहित अपने गांव का नाम रोशन किया है हम आपको बता दें कि असफलताओं से घबराए बिना दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर कठिन परिश्रम निश्चित रूप से सफलता दिलाता है ।यह कहना है अंशुमन वर्मा का जो अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी ,चेन्नई से 11महीने का कठिन प्रशिक्षण पूर्ण कर भारतीय सेना में लेफ्टीनेंट के रूप में शामिल हुए हैं। अंशुमन वर्मा एन. सी. सी. सीनियर विंग (एयर विंग) के कडेट के रूप में वर्ष 2017 में गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अंशुमन वर्मा ने बताया कि वे अपनी माता जो कि एन. सी. सी. अधिकारी रह चुकी हैं से प्रभावित थे एवम् बचपन से ही सेना में भर्ती के इच्छुक थे। अंशुमन वर्मा के पिता जवाहर नवोदय विद्यालय चिसदा, जिला सक्त्ती के प्राचार्य के सुपुत्र हैं तथा अंशुमन वर्मा की माता जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा में महिला खेल प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …