ओबीसी महासभा जिला इकाई श्योपुर की आवश्यक बैठक हुई संपन्न,

श्योपुर,

14 नवंबर 2022,

रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट,

श्योपुर हजारेश्वर पार्क में ओबीसी महासभा जिला इकाई की बैठक रखी गई जिसमें आगामी 27 नवंबर को राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा राव फुले के 133 वें पर निर्वाण दिवस पर होने वाले संभाग स्तरीय परिचर्चा एवं सह भोज कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई एवं कार्यक्रम आयोजन के संबंध में विभिन्न समितियां गठित की गई जो क्षेत्र में प्रचार प्रसार एवं कार्यक्रम व्यवस्था को देखेंगे इस अवसर पर ओबीसी लक्ष्मण सिंह गुर्जर भूरे सिंह कुशवाहा राधेश्याम मीणा रामेश्वर मीणा विष्णु मीणा कपिल सेन जगदीश सुमन राम रूप सुमन सत्येंद्र गुर्जर बनवारी रावत विक्रम शिवहरे कोमल सिंह गुर्जर राम नारायण शिवहरे अवधेश लोधी राजेश लोधी काशीराम सेंगर मांगीलाल फौजी भागचंद पांडूलिया ओपी जारोलिया रवि गुर्जर नागेंद्र गुर्जर कौशल पारेता धर्मेंद्र जाट विकास बौद्ध अनिल कुमार कृष्णा बौद्ध सुरेश ललावत अवधेश शाक्य शैलेन्द्र धाकड़ संजय शाक्य कमल कांत वर्मा परीक्षित सर मुकेश सुमन मोहन धनेरिया धन्ना लाल सुमन रामअवतार बौद्ध जगदीश जोनवार सीताराम गुर्जर विपिन सोनकर साबिर खान सखावत खान सहित सैकड़ों की संख्या में ओबीसी महासभा एवं सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे सभी वक्ताओं ने कार्यक्रम को लेकर गांव-गांव चलकर प्रचार प्रसार कर कार्यक्रम को सफल सफल बनाने का प्रण लिया

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …