रोड मरम्मत के नाम पर हो रहा है मजाक कलेक्टर के आदेश की उड़ा रही है धज्जियां जानिए पुरा मामला,

रायपुर छत्तीसगढ़,

24/Nov/2022,

महेंद्र बघेल स्टेट ब्यूरो 

हसौद सक्ती मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार और कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के दिशा-निर्देशन में जिले के सड़कों का मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है।पर ठेकेदार द्वारा एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देने वाली बात हो गई हे  हसौद के पास परसदा बसंतपुर मैन रोड पर जगह जगह गड्डे हो चुके हैं जहां संबंधित ठेकेदार द्वारा रोड मरम्मत का काम किया जा रहा है पर ठेकेदार द्वारा दिखाने मात्र ही कही कही मरम्मत किया गया है बाकी जगह को वैसे ही छोड़कर आगे चले जा रहे है और जहा मरम्मत किया गया है उसकी भी सफाई जरूरी नहीं समझ रहे है कहने को तो सुधार कार्य चल रहा है पर कागजों में ही दिखाने के लिए लोक कल्याण विभाग भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है इसी कड़ी में  कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने सक्ती बाईपास रोड का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सड़क मरम्मत कार्य का बारिकी से निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों तथा उपस्थित ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने को कहा। कलेक्टर ने सड़क संधारण कार्यस्थल पर मरम्मत के लिए उपयोग किए जा रहे डामरयुक्त सामग्री में डामर के प्रतिशत की जांच करते हुए उसके चौड़ाई तथा मोटाई का भी पेवर यंत्र से परीक्षण करवाया। उन्होंने सड़को के गड्ढों में सामग्री भरने के और उसे कम्प्रेसर मशीन से व्यवस्थित रूप से समतल करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार विभाग द्वारा सक्ती जिले में बारिश के कारण खराब हुए सभी सड़कों और गड्ढो के हिस्सों को पेचवर्क के माध्यम से सुधारा जाएगा तथा जिले के समस्त सड़कों के मरम्मत कार्यों की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है

 

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …