सक्त्ती (छ. ग.)
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
3/04/2023
सक्त्ती राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत सक्त्ती जिले में आज से सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो गया है। प्रगणकों द्वारा घर-घर जाकर परिवारों की विस्तृत जानकारी जैसे- परिवार का मुखिया, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड में परिवार की सूची एवं उनके आवास की स्थिति, शैक्षणिक योग्यता, रोजगार की जानकारी, प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति, घर कच्चे या पक्के मकान, धान का विक्रय, किसान पंजीयन, नरेगा जॉब कार्ड, परिवार की भूमि की जानकारी, परिवार की वार्षिक आय, सिंचाई के साधन, वाहन एवं अन्य सामग्री, परिवार के सदस्यों को कौशल प्रशिक्षण, उज्जवला गैस कनेक्शन, कृषि कार्य, स्वरोजगार, शासकीय नौकरी, निजी नौकरी, मजदूरी, बेरोजगारी इत्यादि की जानकारी संकलित किया जा रहा है कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने प्रगणक दलों को पूरी गंभीरता से त्रुटि रहित सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सर्वेक्षण के लिए मकानों का नंबरिंग , सर्वे की प्रक्रिया, मोबाइल एप, पोर्टल में ऑनलाइन एंट्री एवं मैनुअल एंट्री के बारे में आवश्यक निर्देश दिए। सर्वेक्षण टीम के द्वारा जिले के सभी विकास खंड के गाँवो में सर्वे कार्य गंभीरता से किया जा रहा है जिले में 84 सुपरवाईजर एवम् 536 प्रगणक दलों की टीम गठित की गई है ।
/