आग बुझाने में मदद करने वाले ग्रामीणों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प गुच्छ से किया गया सम्मानित

रायपुर ( छ .ग.)

महेंद्र बघेल स्टेट ब्यूरो
03.01.23

जांजगीर-चांपा पुलिस ग्राम नवगवा के 20 ग्रामीणों को दिनांक 02.01.23 को किया सम्मानित गया, दिनांक 31.12.22 को ग्राम नवगवा निवासी प्रीतम के घर मे अज्ञात कारणों से आग लग गई थी थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम नवगवा निवासी प्रीतम के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। जिसकी सूचना मिलने पर बलौदा पुलिस तत्काल मौके पर पहुचें और आग लगने के संबंध में फायर बिग्रेड को सूचना देकर बुलाया गया किंतु प्रीतम का घर बीच बस्ती एवं सकरी गली में होने के कारण फायर बिग्रेड मौके पर नहीं पहुंचा। यदि आग फैल जाती तो पूरे बस्ती में आग लगने की संभावना थी। उक्त व्यक्तियों द्वारा अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देते हुये थाना बलौदा के स्टाफ के साथ मिलकर बाल्टी एवं अन्य संसाधनों का उपयोग करते हुये आग बुझाने में मदद की गई। आग बुझाने में मदद करने वाले अतुल साहू, मोका दास, पिन्टु साहू, राम यादव, दालू यादव, चंदन यादव, बिकु यादव, अजीत, भरत साहू, भीम यादव, सुखनंदन बरे, रमा यादव, राजू यादव, बीलु यादव, रमिश यादव, रूद्रनारायण, कारी बाई एवं परमानंद राठौर सभी निवासी नवगवां थाना बलौदा को प्रशस्ति पत्र एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …