Breaking News

सर्वविदित है मौसम विभाग ने जिला रतलाम में आगामी 2-3 दिनों तक अतिवृष्टि का अलर्ट जारी किया है 

रतलाम

17 /Sep /20 23 

नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी कलेक्टर का संदेश-

सर्वविदित है मौसम विभाग ने जिला रतलाम में आगामी 2-3 दिनों तक अतिवृष्टि का अलर्ट जारी किया है और लगातार भारी वर्षा हो भी रही है। इस दौरान पिछले 36 घण्टो में लगभग 10 इंच से अधिक वर्षा भी हुई है। जिला प्रशासन की आपदा प्रबंधन संबंधी सभी तैयारियां हैं एवं हम सभी किसी भी स्थिति के लिए तैयार है। लगातार भारी बारिश से सभी नदी-नाले पूर पर हैं। कई मार्ग बंद भी हुए है। आगामी एक दो दिनो मे नदी, नालों मेँ पूर, अचानक पानी बढ़ना, बाढ़, फिसलन व ट्रैफ़िक जाम जैसी परिस्थियां भी निर्मित हो सकती हैं। यद्यपि राजस्व, पुलिस, ग्रामीण व नगरीय विभाग, पीडब्ल्यूडी, विद्युत मंडल व अन्य शासकीय अमला संवेदनशील तरीके से कार्य कर रहा है तथापि सर्वजनों से अनुरोध है कि नदी, नालों, रपटों के ऊपर, दर्शनीय प्राकृतिक स्थानों आदि पर जाने से बचे। पुल पुलिया पर से पानी बहने के दौरान वाहन निकाले जाने की सूचना प्राप्त होने पर दंडात्मक कार्यवाही भी की जावेगी। हर एक मनुष्य का जीवन अमूल्य और बेशकीमती होने के साथ साथ उनके परिवार के लिए महत्वपूर्ण है। अतः सतर्क, सावधान और सुरक्षित रहे।

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …