रतलाम,
०3 अप्रैल 2023
रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की नए सिरे से पदस्थापना की गई है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रभारी तहसीलदार ऋषभ ठाकुर तहसीलदार रतलाम शहर होंगे। प्रभारी तहसीलदार रामकलेश साकेत तहसीलदार रतलाम ग्रामीण होंगे। प्रभारी तहसीलदार नागेश्वर प्रसाद पनिका तहसीलदार बाजना, नायब तहसीलदार देवेंद्र कुमार दानगढ़ तहसीलदार पिपलोदा, प्रभारी तहसीलदार बाजना अश्विनी गोहीया नायब तहसीलदार टप्पा शिवगढ़ तहसील सैलाना तथा प्रभारी तहसीलदार बाजना रूपाली जैन अब नायब तहसीलदार टप्पा बिलपांक तहसील रतलाम ग्रामीण होंगी। जबकी आर आई तहसीलदार रामकलेश साकेत और आर आई देवेंद्र कुमार को नायब तहसीलदार बनाया गया, तहसीलदार पिपलोदा के रूप में जूनियर अधिकारी नायब तहसीलदार देवेन्द्र कुमार दानगढ़ को प्रभारी तहसीलदार पिपलोदा बनाया गया है,किंतु नायब तहसीलदार पिपलोदा टप्पा कालूखेड़ा श्रीमती चंदन तिवारी, दानगढ से सीनियर है।