छत्तीसगढ़,
16/Nov/2022,
महेंद्र बघेल स्टेट ब्यूरो
- रामानुजगंज वन वाटिका में प्रार्थी अपने रिश्तेदार प्रिंस गुप्ताके साथ घूमने आई थी घूमने के दौरान प्रार्थी एवं उसके रिश्तेदार को आरोपी शंकर सोनी के द्वारा धमका कर प्रार्थी से 9500 रुपए छीन कर मोटरसाइकिल से भाग गया था जिसे दिनांक 14-11-2022 को रामानुजगंज पुलिस के द्वारा पतासाजी के दौरान आरोपी शंकर सोनी को पकड़ लिया गया जिसके पास से 1200 रूपय एवं एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया है प्रकरण के संबंध में आरोपी से पूछताछ करने पर उसने स्वयं के अकेले घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराधी के विरूध अपराध क्रमांक 345/2022 धारा 394 पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया.