नीमच,
24/08/2022,
रक्तदान शिविर सम्पन्न मनासा आर्मी फैंस रक्तदान जिला नीमच के तत्वावधान में द्वितिय रक्तदान शिविर आज अतिवृष्टी होने के बावजुद भी शासकीय चिकित्सालय मनासा में सम्पन्न हुआ ! सर्वप्रथम संस्था के संस्थापक दुर्गेश मीणा बैसला ,नीमच जिलाध्यष रवि गौड़ नीमच ,जिलाउपाध्यष कैलाश पाटीदार नीमच , ब्लड बैंक से सत्येन्द्र शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर चरण वंदना की तत्पश्चात शिविर में आये रक्तवीरों ने रक्तदान किया ! रक्तदान शिविर में मनासा नगर परिषद अध्यष अजय तिवारी ,विधायक माधव मारू ,रक्तदाता क्लब मनासा से भी कई सदस्य उपस्थित थे ! आर्मी फैंस रक्तदान जिला नीमच के पदाधिकारियों द्वारा शिविर में पधारे विधायक माधव मारु व ब्लड बैंक से सत्येन्द्र शर्मा व पूरी टीम का स्वागत किया गया ! शिविर में 60 यूनिट रक्तदान हूआ शिविर में पूरे जिले से सक्रिय रक्तवीर विषम परिस्थितियों में भी ग्रामीण क्षेत्रों से रक्तदान करने आये ! शिविर में संस्था के जीरन तह. अध्यष गोवर्धन रावत व उनकी टीम ,नीमच तह. अध्यष राधेश्याम मीणा ( पूर्व सैनिक) व उनकी पूरी टीम ,मनासा तह. अध्यष विशाल कुशवाह मनासा व उनकी टीम ,संस्थापक दुर्गेश मीणा व टीम ने कई दिनों तक प्रचार -प्रसार करके शिविर को सफल बनाया, शिविर में नवयुवा शक्ति संगठन पठार क्षेत्र के अध्यष शंकर चारण उनकी पूरी टीम ,समाजसेवी अमर रावत बैसला और उनकी पूरी के सदस्यों ने रक्तदान किया, शिविर में जिला कार्यकारिणी से भोनीराम (विनोद) मीणा नरसिंहपुरा ,विनोद कुशवाह मनासा ,डाँ. नानालाल कुशवाह डांगडी ,घनश्याम कुशवाह डांगडी नर्सिंग आँफिसर विकास कुशवाह मनासा ,दिनेश कुशवाह मनासा ,सुन्दरलाल कुशवाह मनासा ,सूनिल कुशवाह मनासा उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन व पधारे सभी रक्तवीरों का आभार संस्थापक दुर्गेश मीणा बैसला ने किया,