रतलाम,
14 अक्टूबर 2022,
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह आज करेंगे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रातः 11.00 बजे मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। बैठक पश्चात् वे ग्राम सेजावता तथा पश्चात् में ग्राम सरवन में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के शिविरों में भाग लेंगे। उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस पर रहेगा। मंत्री श्री सिंह 15 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे जिले के ग्राम आकतवासा तथा पश्चात् में भीमाखेडी में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के शिविरों में सम्मिलित होंगे। मंत्रीजी दोपहर 3.00 बजे रतलाम से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
राज्यमंत्री श्री पटेल का भ्रमण कार्यक्रम,
पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमक्कड एवं अर्द्ध घुमक्कड जनजति कल्याण राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल 14 अक्टूबर को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रातः 11.00 बजे मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। बैठक पश्चात् वे ग्राम सेजावता तथा पश्चात् में ग्राम सरवन में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के शिविरों में भाग लेंगे। उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस पर रहेगा। मंत्री श्री पटेल 15 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे जिले के ग्राम आकतवासा तथा पश्चात् में भीमाखेडी में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के शिविरों में सम्मिलित होंगे। मंत्रीजी दोपहर 3.00 बजे रतलाम से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी टीबी निक्षय मित्र बने,
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत नि-क्षय मित्र कार्यक्रम के संबंध में जनप्रतिनिधीयों एवं विभाग प्रमुखों की समन्वय बैठक का आयोजन कलेक्टोरेट सभागृह में किया गया। समन्वय बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत लालाबाई, अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य तथा विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ 9 सितम्बर 2022 को राष्ट्रीय स्तर से महामहीम राष्ट्रपति द्वारा किया गया था। प्रधानमंत्री का आहवान अनुसार टीबी उन्मूलन के लिए जनभागीदारी सुनिष्चित की जाना है। प्रधानमंत्री के आहवान अनुसार टीबी से पीडित मरीज को निक्षय मित्र गोद लें और उसके पौष्टिक आहार की जिम्मेदारी ले जिसका आधार जनभागीदारी और कर्तव्य भावना को माना गया है ताकि भारत को 2025 तक टीबी मुक्त किया जा सके। क्षय रोग से उपचारित रोगी को जनभागीदारी के माध्यम से अतिरिक्त पोषण सहायता प्रदाय किये जाने का संकल्प नि-क्षय मित्र बनकर ही संभव है। कार्यक्रम के संबंध में डॉ. अभिषेक अरोरा जिला क्षय अधिकारी ने बताया कि जिले में क्षय रोग से पंजीकृत मरीज 2030 है, उसमें से 1736 मरीजों ने पोषण सहायता प्राप्त करने के लिए सहमति प्रदाय की है किंतु वर्तमान में 203 नि-क्षय मित्र बने है। कलेक्टंर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने स्वयं पहल कर नि-क्षय मित्र बनने की सहमति प्रदान की एवं क्यू आर कोड को स्केन करके ऑनलाईन प्रक्रिया संपन्न की। इसी प्रकार उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों व विभाग प्रमुखों ने नि-क्षय मित्र बन कर क्षयमुक्त रतलाम की संकल्पना का सार्थक किये जाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे, जिला कार्यक्रम प्रंबधक डॉ. अजहर अली, कार्यक्रम समन्वयक श्री जयसिंह सिसौदिया आदि उपस्थित थे। प्रतीक चिन्ह रूप में गणमान्य लोगों को प्रचार प्रसार सामग्री प्रदान की गई ।