Breaking News

रतलाम मे जिला चिकित्सालय मैं सफाई व्यवस्था पर फोकस करें कलेक्टर ने रोगी कल्याण समिति की बैठक में दिए निर्देश,

रतलाम,

02/July/2021,

दो नई मशीनों की खरीदी को मंजूरी दी गई कई कार्योत्तर स्वीकृति या दी गई जिला चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं है सिविल सर्जन सफाई पर फोकस करें सुंदर स्वरूप देवें सैनिटेशन पर प्रॉपर ध्यान दिया जाए चिकित्सालय परिसर में छोटा कंपोस्टिंग प्लांट लगाया जाए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट स्थापित किया जाए उक्त निर्देश कलेक्टर  कुमार पुरुषोत्तम ने जिला चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति की बैठक में दिए इस दौरान जिला चिकित्सालय के लिए कई कार्योत्तर स्वीकृतिया दी गई नवीन कार्यों पर चर्चा हुई मरीजों की सुविधा के लिए दो नई मशीनें क्रय करने की मंजूरी भी बैठक में दी गई इस अवसर पर सदस्य गोविंद काकानी  मनोहर पोरवाल डिप्टी कलेक्टर सुश्री सिराली जैन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर ननावरे सिविल सर्जन डॉ आनंद चंदेलकर डीपीएम डॉ अजहर अली आदि उपस्थित थे,

Check Also

भाजपा 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाएगी, जिला टोली गठित,

🔊 Listen to this रतलाम 04/Jul/2025 भारतीय  जनता पार्टी 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव …