Breaking News

13 मई बुधवार को लगातार छठे दिन रतलाम रेलवे स्टेशन पर गुजरात में लॉक डाउन मैं फंसे मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के मजदूर तथा उनके परिजन आकर अपने गृह जिलों की ओर रवाना हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विशेष व्यवस्था करके अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के मजदूरों को अपने घर लाया जा रहा है,

13 मई बुधवार को लगातार छठे दिन रतलाम रेलवे स्टेशन पर गुजरात में लॉक डाउन मैं फंसे मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के मजदूर तथा उनके परिजन आकर अपने गृह जिलों की ओर रवाना हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विशेष व्यवस्था करके अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के मजदूरों को अपने घर लाया जा रहा है

रतलाम में बुधवार को 4 3 बसों से 1863 मजदूर अपने गृह जिलों जैसे सिवनी भोपाल दमोह सागर सीधी सिंगरौली मंडला शहडोल ग्वालियर झाबुआ अलीराजपुर मंदसौर बीना गुना बड़वानी शिवपुरी छतरपुर बेतूल विदिशा पन्ना आदि की ओर रवाना हुए इस दौरान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा रेलवे स्टेशन पर मजदूरों तथा उनके परिजनों के लिए समस्त व्यवस्थाएं प्रबंध किए गए उनके लिए भोजन पेयजल सामान सैनिटाइजेशन बसों पर सामान चढ़ाई इत्यादि कार्य करवाया गया बसों में भोजन पानी रखवाया गया कलेक्टर के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी व्यवस्था में सतत मुस्तैद रहे

कलेक्टर रुचिका चौहान ने बुधवार को कंटेंटमेंट क्षेत्र सेजावता का निरीक्षण करते हुए बेरी केटिंग सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य व्यवस्था देखी तैनात अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश दिए

Check Also

हनुमान जन्मोत्सव नृत्य नाटिका को नागरिकों ने देखा व सराहा, महापौर प्रहलाद पटेल ने किया आरोग्य हिन्द व्यायाम शाला अखाड़े स्वागत व सम्मान,

🔊 Listen to this रतलाम, 14/Apr/2025 नगर निगम द्वारा 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित …