पिपलौदा,
ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,
27 /फरवरी/2021,
पिपलौदा – प्राकृतिक एवं समग्र स्वास्थ्य की पुरातन भारतीय पद्धति है आयुर्वेद। इसका शाब्दिक अर्थ जीवन का विज्ञान है आयुर्वेद हमें बीमारी होने की मूलभूत कारणों के साथ-साथ इसके समग्र निदान के विषय में भी बताता है। उक्त बात स्वर्गीय श्री अरविंद जी जायसवाल की स्मृति में अटल ग्राम विकास सामाजिक संगठन वं आनंद आयुर्वेद रिसर्च फाउंडेशन जावरा के तत्वाधान पिपलौदा गुरुकुल एकेडमी पर आयोजित निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि व संस्था प्रमुख अभय कोठारी ने कही। कोठारी ने बताया कि संगठन के माध्यम से निरंतर 20 वर्षो से सामाजिक रचनात्मक गतिविधियों के संचालन के साथ ही जल बचाओ जन जागरण अभियान भी चलाया जा रहा है। पुर्व न.प.अध्यक्ष अतुल गौड़,भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा,इतिहासकार बाबुलाल पाठक ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नरेंद्र जैन व मनीष जायसवाल भी मंचासीन थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व स्वर्गीय अरविंद जी जायसवाल के चित्र पर मालार्पण कर दीपप्रज्वलन किया गया। स्वागत भाषण कार्यकम संयोजक प्रफुल जैन ने दिया व अतिथियों का स्वागत महेश कोठारी,प्रवीण सिंह राठौर,पंकज जैन,रोमेश जैन,जितेंद्र बाबेल,देवश्री जायसवाल मनीष जायसवाल आदि ने किया। आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में 9 वर्षों से निरंतर सेवा देने वाले चिकित्सक डॉ आंनद राहुल ने अपनी सेवाएं दी। शिविर के दौरान शुगर,बीपी,मोटापा,पेट संबधी, सामान्य कमजोरी,एलर्जी,घुटने का दर्द आदि सभी प्रकार की साध्य,असाध्य एवं जटिल रोगों का परीक्षण कर औषधीया प्रदान की गई। शिविर में करीब 72 मरीजो ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। पंजीयन सोनु गुजराती ने किया। संचालन कार्यक्रम समन्वयक मनोहर सिंह चौहान ने किया व आभार संयोजक महेश बोहरा में माना। इस अवसर पर जयंत सिंह, घनश्याम सिंह,विकास धनगर,दिव्यांशु शर्मा,अम्बालाल बोस,मुबारिक शाह,राकेश गोसर आदि उपस्थित थे