Breaking News

पढ़ाई हुई खराब समस्यायों से घिरा महाविद्यालय, प्राचार्य की कार्यप्रणाली शून्य जानिए पुरा मामला,ग्राम भारती की जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हुई, कन्या माध्यमिक विद्यालय की बिल्डिंग का हुआ घटिया निर्माण,

निमच,

13/Sep/2022,

अजीमुल्ला खान की रिपोर्ट,

अविभाजित मंदसौर एवं वर्तमान में नीमच जिले का सबसे पुराना महाविद्यालय इन दिनों अपने कार्यप्रणाली एवं कुप्रबंधन को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है सन 1958 स्थापित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जिसने देश सहित प्रदेश में कई प्रतिभाओं को निखारा है प्रदेश के वित्त मंत्री की जन्मस्थली जहां बड़े-बड़े राजनेताओं एवं उच्च अधिकारियों ने शिक्षा ग्रहण की ऐसा महाविद्यालय अपनी कार्यप्रणाली एवं कुप्रबंधन पर आंसू बहा रहा है वर्तमान में महाविद्यालय में अधिकतम पद रिक्त पड़े हुए हैं एवं साथ ही यहां पढ़ाने वाले शिक्षक भी बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित नजर नहीं आते महाविद्यालय में अव्यवस्थाओं एवं समस्याओं के अंबार लगे हैं परंतु विद्यालय प्रबंधन आंख बंद कर मूकदर्शक बनकर बैठा है विद्यालय में प्रातः 9:00 बजे से कक्षाएं प्रारंभ हो जाती है परंतु पढ़ाने वाले शिक्षक नदारद रहते हैं वही विद्यालय में स्पोर्ट टीचर होने के बावजूद बच्चे व्यवस्था से वंचित है बच्चों का कहना है कि हमारे स्पोर्ट टीचर कभी कबार ही विद्यालय में आते हैं विद्यालय में व्यवस्थाओं का यह आलम है की अंधेर नगरी चौपट राजा की तर्ज पर विद्यालय में मनमाने समय पर आना एवं मनमाने समय पर चले जाना जिसको लेकर बच्चों का भविष्य अंधकार में होता जा रहा है वही महाविद्यालय में बच्चों को मूलभूत व्यवस्था जैसे वॉलीबॉल ग्राउंड जहां गाजर घास का अंबार लगा हुआ है साथ ही सुविधा घर मैं पानी की व्यवस्था नहीं होना शादी वाटर कूलर मैं पानी की व्यवस्था नहीं होना ऐसी अनेकों समस्याएं हैं जिनसे बच्चे जूझ रहे हैं बच्चों का कहना है कि हम अपनी समस्या लेकर प्राचार्य महोदय के समक्ष जाते हैं तो हमारी समस्याओं को कोई निराकरण नहीं किया जाता महाविद्यालय परिसर शाम होते ही शराबियों का अड्डा बन जाता है इस संबंध में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ जाकिर बोहरा से जब चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही व्यवस्था सुधार ली जाएगी अभी कुछ दिवस पूर्व महाविद्यालय को अपने श्रेष्ठतम प्रदर्शन के लिए नेक टीम द्वारा बी ग्रेड से सम्मानित किया गया था अभी कुछ दिन पहले महाविद्यालय के बच्चों द्वारा भी उक्त समस्याओं को लेकर संस्था प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया था,

निमच,

13/Sep/2022,

अजीमुल्ला खान की रिपोर्ट,

आज ग्राम भारती की जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता ग्राम बेसला में संपन्न हुई, कार्यक्रम मदनलाल जी झंवर जिला समिति अध्यक्षग्रामभारती, जसवंत  सोनी सचिव जिला समिति ग्रामभारती, मंगल सिंह जी जिला प्रमुख, गोपाल जी पंजाबी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष मनासा, गोपाल जी गुर्जर मंडल अध्यक्ष, दिलीप जी नागदा क्रीड़ा प्रभारी जिला मनासा ,प्रकाश जी रत्नावत सरपंच साहब देवीलाल जी मीणा जनपद सदस्य प्रतिनिधि व अन्य सभी ग्राम के महानुभवों तथा समिति सदस्यों, जिले के सभी विद्यालयों के आचार्य दीदी एवम बच्चो की उपस्तिथि में संपन्न हुआ।

निमच,

13/Sep/2022,

अजीमुल्ला खान की रिपोर्ट,

वैसे तो क्षेत्र के कई स्कूलों की बिल्डिगों में बच्चों को पढ़ाने की स्थिति नही फिर भी वे वहाँ पढ़ने को मजबूर है , जब जब पानी आता तब तब होती है छुट्टियां आखिर क्यों मजबूर है। छात्राएं ऐसे स्कूल में पढ़ने को ऐसा ही एक मामला रामपुरा के कन्या माध्यमिक विद्यालय का सामने आया है जहां पर स्कूल की बिल्डिंग तो बनी हुई है पर घटिया निर्माण के कारण बारिश में छत से पानी टपकता है पूरा क्लासरूम गीला हो जाता है बच्चे बैठ नहीं पाते हैं शिक्षकों द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों को इस बारे में बताया जाने के बाद भी आज तक विद्यालय की छत रिपेयरिंग या मेंटेनेंस नहीं किया गया जबकि नवीन बिल्डिंग का निर्माण हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है ऐसे में बारिश में छात्राएं क्लास रूम में बेठ नहीं पाती है स्कूल प्रबंधन के साथ ही छात्राओं एवं पालकों ने उच्चाधिकारियों से तुरंत स्कूल बिल्डिंग की छत को रिपेयरिंग करवाए जाने की मांग की है मघटिया निर्माण के चलते वे बिल्डिंगे समय से पहले ही दम तोड़ चुकी है। इन बिल्डिगों के रख रखाव के लिए प्रति बच्चा1000 रुपये से आते है निम्न स्तर में 25 हजार से लेकर लाखो रुपये आते है तो आखिर वह के प्रिंसिपल व पालक समिति अध्यक्ष द्वारा आखिर वह रूपये कहा खर्च किये और जब नए स्कूलों की बिल्डिंग बन रही थी तब कितना मोटा माल कमाया एव जो पुरानी बिल्डिंगे है उनके रख रखाव में जो रुपये आए वह कहा गए। क्यो की बिना पालक समिति के अध्यक्ष को एक रुपया कहि खर्च नही किया जा सकता तो बीजेपी के निचले स्तर से छोटी बड़ी बिल्डिगो नीचे से ऊपर तक का भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े स्कूल बिल्डिंग खुद इसकी गवाही दे रही है। और गरीब पालको के बच्चे घटिया स्कूलों की बिल्डिगो में पड़ने को मजबूर है ऐसे में जिला शिक्षा विभाग के ब्लाक स्तरीय मनासा में बड़ा भ्रष्टाचार है जिसका खामिजा बच्चे भुगत रहे है ओर बच्चे पढ़ने को व पढ़ाने को मजबूर है शिक्षक जहाँ स्कूलों की बिल्डिगो में छते जर्जर दीवालों में दरारें ऐसे ही ग्राम लोड़किया ग्राम मालाहेड़ा के हर उस स्कूल बिल्डिंग की हालत खराब होने के बावजूद मजबूर पालक अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं।उन स्कूलों में यह हालत इसलिए ऐसी बनाई गई क्योंकि छुटभैया नेताओं कुछ भ्रष्ट स्कूल प्रिंसिपल शिक्षक की मिलीभगत से स्कूलों की दशा बिगाड़ कर प्रायवेट स्कूलों की कमाई बढ़ाने की खराब नियत से अपना मोटा कमीशन पाकर खुद ऐशो आराम कर लूट रहे है। जिसमें नेताओं व अधिकारीयो की मिलीभगत से इस ओर कोई ध्यान नही देते है ऐसे में बिचोलिये के जरिये मोटी रकम हर साल भ्रष्टाचार की भेंट में नेता भ्रष्ट प्रिंसिपल अधिकारियों की बल्ले बल्ले हो रही है। जब कि विद्यालयो को ज्ञान का मंदिर कह कर शिक्षक को गुरू कहते हुए सम्मान देते है वही लोग हर बच्चे के पढ़ने की मोटी रकम हर माह पाने के बाद भी मेंटेनेंस की राशि भी हजम कर मोटी रकम का भ्रष्टाचार हर वर्ष करते है,और इन्हे रोकने वाला कोई नही जब कि इनकी बड़े स्थर से जांच होकर दोषियों से राशि वसुल कर कार्यवाही करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही करना चाहिए।

Check Also

हनुमान जन्मोत्सव नृत्य नाटिका को नागरिकों ने देखा व सराहा, महापौर प्रहलाद पटेल ने किया आरोग्य हिन्द व्यायाम शाला अखाड़े स्वागत व सम्मान,

🔊 Listen to this रतलाम, 14/Apr/2025 नगर निगम द्वारा 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित …