Breaking News

बाइक रैली निकाल कर धरने पर बैठेंग विधायक बाबू जंडेल समस्या का समाधान नहीं होता तब तक नही होगा धरना खत्म – जंडेल

श्योपुर,

रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट,

15/09/2021,

श्योपुर विधायक बाबू जंडेल आज बाइक रैली निकाल कर पटेल चोक पर धरने पर बैठेंगे ज्ञात हो कि विगत माह 3 अगस्त को श्योपुर जिले में आई बाढ़ आपदा के डेढ़ माह गुजर जाने के बाद भी शासन से मिलने वाली राहत राशि से लोग अभी तक वंचित बने हुए है इतना ही नही पात्र हितग्राहियों को दरकिनार कर अपात्रो को लाभ पहुचाया गया है वही पात्र हितग्राहियो के नाम सर्वे सूची में नही जोड़े गए है इन्ही सब समस्याओं के समाधान और पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाये जाने की मांग को लेकर श्योपुर विधायक बाबू जंडेल बाइक रैली निकाल कर श्योपुर के पटेल चोक पर धरने पर बैठेंगे बाइक रैली बड़ौदा तहसील के ललितपुरा चौराहे से प्रातः 11 बजे प्रारम्भ होगी जो बड़ौदा पांडोला चन्द्रपुरा अजापुरा होते हुए श्योपुर पहुचेगी जहा बाइक रैली के श्योपुर पहुचने के उपरांत श्योपुर विधायक बाबू जंडेल पटेल चोक पर धरने पर बैठेंगे उक्त धरना कार्यक्रम को लेकर विधायक बाबू जंडेल द्वारा गावों का दौरा किया गया जहा दौरे के दौरान विधायक श्री जंडेल ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की वही कहा कि कोई भाई बाढ़ पीड़ित सर्वे सूची से वंचित हो गए और किसी का नाम छूट गया है नाम नहीं आया है तो मेरे को बताएं मैं कल तुम्हारे लिए मोटरसाइकिल की रैली निकालने जा रहा हूं और मैं धरने पर बैठूंगा जब तक आपकी समस्या का समाधान नहीं होगा जब तक मैं धरना खत्म नहीं करूंगा,विधायक श्री जंडेल ने ग्राम ननावद प्रेमसर बीजरपुर बांडीखेड़ा ठीकरिया अलापुरा मुंडला गलमाना हथवारी, बड़ौदा आदि गांव का दौरा किया।

Check Also

मुख्यमंत्री डा. यादव आज रतलाम आएंगे

🔊 Listen to this रतलाम, 15/Apr/2025 प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज रतलाम आ …