रतलाम,
05/मार्च/2022,
भरत बैरागी चेयरमैन महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान भोपाल (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) द्वारा प्रदेश के मुखिया को जन्मदिवस की शुभकामनाएँ,बधाई प्रेषित की गई। एमपी के गतिशील मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई। उनके विकासोन्मुख नेतृत्व, प्रशासनिक कौशल और विनम्रता ने उन्हें अनगिनत लोगों का प्रिय बनाया है। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करते है ।