Breaking News

रतलाम में कंटेनमेंट क्षेत्र में बाहर से आए व्यक्तियों में एक पॉजिटिव निकला, मेडिकल कॉलेज से गुरूवार को 15 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए, रतलाम सहित नगर निगम क्षेत्रों में 100 प्रतिशत टीकाकरण ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के आधार पर किये जायेंगे, स्लॉट बुकिंग के बाद भी टीका लगाने नहीं पहुँचे तो ऑनसाईट होगा रजिस्ट्रेशन, ग्रामीण अँचलों में ऑनसाईट बुकिंग से लगेगी वैक्सीन, प्रयासों से ग्राम सोहनगढ में एकमात्र मरीज बचा, शेष सभी स्‍वस्‍थ हुए

रतलाम,

27/May/2021,

कलेक्टर  कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशानुसार रतलाम शहर के कंटेनमेंट क्षेत्रों में निवासरत सभी लोगों की सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत महेश नगरनयागांव क्षेत्र में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्र में सेंपलिंग की जा रही थी। इस दौरान पता चला कि वहां निवासरत पॉजिटिव महिला जिनकी मृत्यु गत दिवस हो गई थीउनके कुछ रिश्तेदार धराड़ से यहां आए हैं। ये लोग कंटेनमेंट तोड़कर क्षेत्र में प्रवेश कर गए। बाहर से आए लोगों की भी सैंपलिंग की गई। सैंपलिंग में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया नायब तहसीलदार श्री नवीन गर्ग ने बताया कि कंटेनमेंट क्षेत्र तोड़कर आए इन लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। कंटेनमेंट क्षेत्र से न तो कोई व्यक्ति बाहर जा सकता है न हीं कोई व्यक्ति कंटेनमेंट क्षेत्र में प्रवेश कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में निवासरत सभी लोगों की सेंपलिंग का कार्य किया गया । इसी प्रकार शहर के अन्य क्षेत्रों में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्रों में भी सभी लोगों की सैंपलिंग का कार्य निरंतर किया जा रहा है,

रतलाम,

27/May/2021,

 मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रतलाम से स्वस्थ  होकर गुरूवार को  15 व्यक्ति अपने घर लौटे। डिस्चार्ज होते समय इन लोगों ने कोविड के नियमों का पालन करने तथा अपने परिजनों को भी सभी नियमों का पालन कराने का संकल्प लिया। डिस्चार्ज हुए लोगों ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए यहां के स्टाफ को धन्यवाद दिया मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज मेडिकल कॉलेज में 12 नए मरीज भर्ती हुए। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कुल बिस्तरों की संख्या 550, आईसीयू बेड 56 में से 54 पर पेशैंट हैं। एचडीयू में 172 बैड में 136 पर पेशेंट हैं। ऑक्सीजन बेड 180 में 30 पर पेशेंट हैं।  नॉन ऑक्सीजन बैड 142 में से 08 पर पेशेंट भर्ती हैं। कुल 228 पेशेंट हॉस्पिटल में भर्ती है इनमें 167 पॉजीटिव हैं तथा शेष सस्पेक्टेड या ऑक्सीजन लेवल वाले हैं। हॉस्पिटल में रिक्त बेड 322 है रेमडेसिविर की स्थिति अनुसार आज तक टोटल रिसीव्ड  7626, डिस्ट्रीब्यूटेड 1557, कन्ज्यूम्ड 5584, करंट स्टाक 485 है। उन्होंने बताया कि मरीजों एवं उनके परिजनों को सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में निरंतर वृद्धि की जा रही है,

रतलाम,

27/May/2021,

प्रदेश में शासकीय संस्थाओं में संचालित किये जा रहे 18 से 44 आयु संवर्ग के कोविड-19 टीकाकरण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक श्रीमती छवि भारद्वाज ने समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी को नवीन दिशा निर्देश जारी किये हैं,

रतलाम,

27/May/2021,
मिशन संचालक भारद्वाज द्वारा जारी परिपत्र में 18 से 44 आयु संवर्ग के कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रदेश के महानगरों में भोपालइंदौरग्वालियरजबलपुर और 12 नगर निगम क्षेत्रों बुरहानपुरछिंदवाड़ासतनारीवादेवासकटनीखण्डवामुरैनारतलामसागरसिंगरौली एवं उज्जैन में 100 प्रतिशत टीकाकरण ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के आधार पर किये जायेंगे। स्लॉट बुकिंग के बाद भी लाभार्थी टीका लगाने उपस्थित नहीं होते हैं ऐसी स्थिति में टीकाकरण केन्द्रों पर शेष वैक्सीन का उपयोग शाम बजे के उपरांत ऑनसाईट बुकिंग के आधार पर किया जाए। इसकी संख्या 20 प्रतिशत से अधिक न हो।परिपत्र में निर्देश है कि शेष जिला मुख्यालयों पर 100 प्रतिशत ऑनलाईन बुकिंग के आधार पर टीकाकरण किया जाये। परिपत्र में यह भी निर्देश है कि जिला मुख्यालय पर एक से अधिक स्थलों पर टीकाकरण सत्र संचालित होने की स्थिति में कुछ सत्रों को सुविधानुसार टीकाकरण के लिए जिला टीकाकरण अधिकारी की अनुशंसा पर कलेक्टर द्वारा ऑनसाईट बुकिंग का निर्णय लिया जा सकता है

रतलाम,

27/May/2021,
परिपत्र में जिला मुख्यालयों को छोड़कर प्रदेश के शेष समस्त ग्रामीण अँचलों में कोविड-19 वैक्सीनेशन 100 प्रतिशत ऑनसाईट बुकिंग के माध्यम से किया जायेगा। ऑनसाईट सत्र स्थलों पर टोकन सिस्टम की व्यवस्था की जायेजिससे पहले आने वाले व्यक्ति का पहले वैक्सीनेशन किया जा सके। शासकीय टीकाकरण केन्द्रों पर कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के परिवार के सदस्यों एवं आश्रित सदस्यों का टीकाकरण उसी केन्द्र में किया जा सकता है। सभी निर्देश शासकीय टीकाकरण सत्रों में लागू होगा,

रतलाम,

27/May/2021,

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा था प्रदेश की जनताजनप्रतिनिधियोंसमाजसेवियों और शासकीय अमले के समन्वित प्रयासों से हम प्रदेश में कोरोना संक्रमण काबू कर सकते है। ऐसे ही सामूहिक प्रयासों के कारण आज पिपलौदा विकासखण्‍ड का ग्राम सोहनगढ कोरोना मुक्त हो रहा है जब सोहनगढ़ में तेजी से कोरोना ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू किया। ग्राम में 53 लोग कोरोना से ग्रसित हो गये वही 03 लोंग बीमारी से लडते हुए हार गये तब ग्रामीणों ने सामूहिकतास्‍वैच्छिकता और स्‍वालंबन का परिचय देते हुऐ ग्राम में सरकार और समाज के सहयोग से ग्राम में कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किया जिसमें ग्राम में सामान्‍य लक्षण वाले 29 मरीजों को भर्ती कर इलाज किया गया । मरीजो को प्रतिदिन योगप्रणायामऔर सरकार की गाइड लाइन के अनुसार दवाई और भोजन आदि दिया गया जिससे सभी मरीजों में अपनत्‍व का भाव रहा और ग्राम में ही इलाज होने से सकारात्‍मक रहे जिससे सभी स्‍वस्‍थ होकर घर चले गये। बाकी गंभीर मरीजों का इलाज सरकार कि गाइड लाइन के अनुसार चिहिन्‍त अस्‍पताल में हुआ। इस प्रकार ग्रामीणों ने ग्राम के 29 मरीजों को ग्रामीणों से दूर रखकर कोरोना की चेन को तोडने में कामयाब हुऐ और आज ग्राम में मात्र एक मरीज होम आइसोलेशन में है। इस दौरान कील कोरोना अभियान के अंतर्गत ग्राम में घर-घर सर्वे कर आंशिक लक्षण वालों कि पहचान कर उन्‍हे कोरोना कीट प्रदान की जा रही है। ग्राम के समाजसेवियों ने इस दौरान ग्राम से रतलाम मुक्तिधाम हेतु 04 ट्राली लकडी और 2200 तरबूज भी भेजे।कलेक्‍टर कुमार पुरूषोतम के निर्देशन एवं एसडीएम राहुल धोटे के नेतृत्‍व में पटवारी मोहिनी शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के पूजा पाटीदार, सीएमएचओ, ग्राम सचिव ईशाद खान और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद वॉलिंटियर टीम के सदस्य प्रदीप पाटीदार, विजय पाटीदार, मुकेश पाटीदार, राकेश पाटीदार, हेमंत पाटीदारसुनील पाटीदार, नरेंद्र पाटीदार एवं स्वास्थ्य विभाग की एएनम अनीता राठौड़ सहित ग्रामीणों का सहयोग मिला,

Check Also

मुख्यमंत्री डा. यादव आज रतलाम आएंगे

🔊 Listen to this रतलाम, 15/Apr/2025 प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज रतलाम आ …