Breaking News

श्यामबिहारी पटेल व पटेल परिवार पिपलौदा द्वारा कोरोना काल मे माता ,पिता के वैवाहिक वर्षगाँठ पर दान किए 01 लाख 25 हजार रुपये,

पिपलौदा,

ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,

23/मई/2021,
पिपलौदा मे कोरोना सकंट के इस दौर में जहाँ शासन प्रशासन लगातार जनता के लिए हर तरह की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रहे है और इस महामारी से मरीजों को बचाने के लिए अपने प्रयास कर रहा है समाज सेवी भी इस महामारी में अपनी और से सहयोग प्रदान कर रहे है जिसको लेकर पिपलौदा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्याम बिहारी पटेल ने भी अपने परिवार की और से अपने माता ,पिता के वैवाहिक वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में जावरा व पिपलौदा सिविल हॉस्पिटल में 01 लाख 25 हजार रुपये की राशी दान की गई है इसी क्रम में जावरा में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट , दवाइया व जरूरी संसाधनों ,उपकरण के लिए जावरारोगीकल्याणसमिति को एक लाख रुपए (₹100000) का चेक मेडिकल ऑफिसर जावरा डॉ . दीपक जी पालड़िया को जावरा पहुँच कर प्रदान किया एवं इसी तरह पिपलौदा नगर के पिपलोदा सिविल हॉस्पिटल में आवश्यक सामग्री क्रय करने हेतु 25 हजार रुपए का चेक प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉ . विनय जी धाकड़ को प्रदान किया साथ ही यह विश्वास भी दिलाया कि आगामी दिनों में पिपलोदा में अधिक आवश्यकता होने पर और सहयोग के लिए तैयार रहेंगे । इस अवसर पर श्याम बिहारी पटेल ,कुलदीप पटेल ,सुमित पटेल ,राहुल पटेल ,रवि पटेल शुभम पटेल ,मयूर पटेल , राकेश सिसोदिया ,अशोक पांचाल , सुनील सोनी ,जहीर भाई ,राजेश पाटीदार महेंद्र सिंह आदि साथीगण उपस्थित थे।

Check Also

हनुमान जन्मोत्सव नृत्य नाटिका को नागरिकों ने देखा व सराहा, महापौर प्रहलाद पटेल ने किया आरोग्य हिन्द व्यायाम शाला अखाड़े स्वागत व सम्मान,

🔊 Listen to this रतलाम, 14/Apr/2025 नगर निगम द्वारा 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित …