Breaking News

श्योपुर टीकाकरण को लेकर अभी भी भ्रमित है लोग,

श्योपुर,

25/May/2021,

रामस्वरूप गुर्जर की रिपोर्ट,

श्योपुर अजीब मामला है जिले का जँहा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोविड टीके के लिए जागरूकता अभियान लगातार जारी है पर लोगों मे अभी भी कोविड टीके को लेकर अंधविश्वास बना हुआ है।
आज जिले के
वार्ड नंबर 15 मे ज़ब स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड टीकाकरण के लिए लोगों को समझाइस दे रही थी पर एक महिला टीकाकरण के लिए तैयार ही नहीं हुई फिर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा काफी प्रयास करने पर महिला टीकाकरण के लिए तैयार हुई और टीकाकरण करवाने के बाद लोगों को समझाइस देती नजर आई कि इस टिके से कोई हानि नहीं है ये टीका सभी को लगवाना चाहिए तभी हम कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचेंगे स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा समझाइस से लोगों का टीकाकरण के लिए प्रतिदिन जागरूकता अभियान जारी है स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जारी हौसले और कार्य को देखते हुए जिला जल्द ही कोरोना मुक्त होगा.. मिडिया हेल्थ ऑफिसर डॉ. आर. बी. शाक्य ने इस कार्य के लिए टीम को धन्यवाद अर्पित किया है श्योोोो

Check Also

मुख्यमंत्री डा. यादव आज रतलाम आएंगे

🔊 Listen to this रतलाम, 15/Apr/2025 प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज रतलाम आ …