Breaking News

श्योपुर मे बिजली बिल माफ करने व बिजली चोरी के अवैध प्रकरणों को वापस लेने हेतु ज्ञापन,

श्योपुर,

24/MAR/2022,

रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट,

भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम बिजली कंपनी ढोढर के जेई एम.ए.हासमी को बिजली कंपनी ढोढर के दफ्तर में ढोढर क्षेत्र के किसानों के साथ ज्ञापन देकर जिले के किसानों का बिजली बिल माफ करने, किसानों पर बनाए गए बिजली चोरी के अवेध प्रकरणों को निरस्त करने, कृषि पंप कनेक्शन पर बढ़े हुए अतरिक्त भार को संशोधित करके वास्तविक बिल दिए जाने, बकाया बिल वसूलने के नाम पर किसानों को खेतों से उठाया जा रहा है ट्रांसफार्मर पर रोक लगाने की मांग की है ! ज्ञापन में बताया गया कि अति वर्षा के कारण आयी बाढ़ से किसान वर्ग आर्थिक विपन्नता की स्थिति में पहुंच गया ऐसी स्थिति में श्योपुर जिले के किसानों के नलकूप कनेक्शन का बिजली बिल माफ किया जाए, विद्युत विभाग द्वारा श्योपुर जिले के ऐसे किसानों को जिनके पास विद्युत कनेक्शन नहीं है उनके विरुद्ध बिजली चोरी के प्रकरण बनाकर बिजली बिल की अवैध वसूली नोटिस दिए जा रहे तथा न्यायालय के माध्यम से किसानों को जबरिया जेल भेजा जा रहा है इस पर तत्काल रोक लगाई जाए ! सिंचाई हेतु प्राप्त विद्युत कनेक्शनों पर अतिरिक्त भार के विद्युत बिल प्रदान किए जा रहे हैं 8 एचपी व 10 एचपी कनेक्शन 12 एचपी, 15 एचपी व 18 एचपी के बिल प्रदाय किऐ जा रहा है इससे कृषक वर्ग को आर्थिक नुकसान हो रहा है बढ़ाऐ गये अतिरिक्त भार की राशि को संबधित किसान को वापस किया जाए अथवा अग्रिम बिल में समायोजित किया जाए तथा प्रदान किए जा रहे अतिरिक्त भार के बिल को शासकीय अभिलेख में संशोधित करके सत्य व वास्तविक बिल प्रदान किया जाए, इस समय किसान अपनी फसल को तैयार करने में व्यस्त ऐसे समय में विद्युत विभाग द्वारा किसानों को मानसिक व आर्थिक रूफ से परेशान करने की मंशा से बकाया बिल जमा करने के नाम पर खेत से ट्रांसफार्मर उठाए जा रहे तथा आपत्ति जताने पर पुलिस प्रकरण बनाए जा रहे हैं ऐसी सभी मांगों पर तत्काल रोक लगाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की है ! इस अवसर पर रामशंकर मीणा धीरोली, हंसराज राजपूत, शंकरलाल राजपूत,तुलीसीराम धीरोली, लक्ष्मीचंद, उत्तमवीर सिंह, तेजासिंह, गुरनाम सिंह सहित ढोढर क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे,

 

Check Also

भाजपा 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाएगी, जिला टोली गठित,

🔊 Listen to this रतलाम 04/Jul/2025 भारतीय  जनता पार्टी 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव …