Breaking News

अतिरिक्त अधिकारी व कार्यालय सहायक का किया सम्मान

पिपलौदा,

ज़ियाउद्दीन कुरेशी की रिपोर्ट,

पिपलौदा – मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा पिपलोदा में अतिरिक्त अधिकारी के रूप में रावटी शाखा से सुबेन्द्र दास एवं जावरा शाखा से कार्यालय सहायक भवरलाल बोड़ाना की नियुक्ति पिपलौदा शाखा में होने पर शाखा प्रबंधक आनंद राव हिरे, संदेश वाहक गिरधारी लाल मालविय, बैंक मित्र प्रफुल जैन,गोरव टाकवाल, त्रिदीप जैन आदि ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। शाखा प्रबंधक श्री हीरे ने बताया कि बैंक में अतिरिक्त अधिकारी व कार्यालय सहायक की नियुक्ति से बैंक ग्राहकों को उत्तम सेवा के साथ उनके निराकरण का कार्य शीघ्र होगा व आसानी से सभी कार्य संपादित हो सकेंगे।

Check Also

केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज रतलाम में भ्रमण कार्यक्रम, मेरा ई-केवायसी एप की सुविधा प्रारम्भ,आजीविका पुस्तकालय और आजीविका ज्ञान केंद्र का जावरा में शुभारंभ, नरवाई प्रबंधन के सम्बन्ध में एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित

🔊 Listen to this रतलाम, 18/Apr/2025 केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया …