रतलाम 6 जून 2020
अभी GMC रतलाम से प्राप्त जानकारी अनुसार 1 पुरुष उम्र 28 वर्ष और उसी परिवार का एक बालक 4 वर्ष, की covid सैंपल रिपोर्ट positive आई है , जो कि पूर्व में बनाए गए कंटेंटमेंट जोन नयापुरा रतलाम में पॉजिटिव आई 23 वर्षीय महिला रोगी के परिवार के सदस्य हैंl
दोनों पॉजिटिव रोगी पहले से ही मेडिकल कॉलेज के क्वॉरेंटाइन वार्ड में है जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है, रोगियों का स्वास्थ्य स्थिर है l इनके अन्य परिवार के सदस्यों एवं संपर्क में आए हुए लोगों को पूर्व से भी क्वारंटाइन किया गया है आगामी कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है, इस प्रकार आज दिनांक तक कुल पॉजिटिव – 53
एक्टिव पोसिटिव – 18
Bharat24x7News Online: Latest News