पलसोडा,
अतुल पाटीदार है।मैंने कक्षा 12 cbse में 92% अंक हासिल किये है।मेरी इस सफलता के लिए में अपने माता पिता को धन्यवाद देता हूं।मेरे पिता जी शिवराम पाटीदार एक किसान है। मेरा लक्ष्य IIT से कंप्यूटर साइन्स का है।परीक्षा के एक माह पहले से मैंने अपना शेड्यूल बनाकर पढ़ाई की ओर दिन में 5-6 घँटे मेहनत करी।सोशल मीडिया पर थोड़ा एक्टिव रहता था ।आगे आने वाले विद्यार्थियों से मैं बस इतना कहूँगा की मेहनत पूरी करो सफलता खुद आपको तलाशती हुई आएगी।
रतलाम,
मेडिकल कॉलेज से 6 पेशेंट डिस्चार्ज हुए दोपहर 1:00 बजे को,
कलेक्टर रुचिका चौहान ने सैलाना में कंटेनमेंट क्षेत्र निर्माण का निरीक्षण किया बताया गया कि पेशेंट मंदसौर से अपने मायके आई थी,
पिपलोदा में कंटेंटमेंट क्षेत्र का निरीक्षण कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा मेडिकल कॉलेज से 6 और पेशेंट स्वस्थ होकर घर पहुंचे,
रतलाम मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल से सोमवार को 6 और कोरोना पेशेंट स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित डिप्टी कलेक्टर मनीषा वास्कले तथा हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा मरीजों का करतल ध्वनि से अभिनंदन किया गया,