ग्राम पलसोड़ा की कस्तूरी बाई राठौड़ के गोरणी कार्यक्रम में परिवार जन हुए ऑनलाइन शामिल,
पलसोड़ा : लॉक डाउन ने आज भारतीय परंपराओं में अमूल चूल परिवर्तन ला दिया है देश की वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए दशकों से चली आ रही परंपराओं को देश के लिए बदलाव करते हुए उन परंपराओं को ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए पूर्ण किया जा रहा है ऐसा ही वाकिया ग्राम पलसोड़ा में सामने आया जहां की बेटी कस्तूरी बाई का विवाह उज्जैन जिले के ग्राम रुणीजा में हुआ था और 65 वर्ष की उम्र में सामान्य मृत्यु देवलोक को चली गई , जिस दिन निधन हुआ उस दिन भी परिवार जन लॉक डाउन के कारण उनके गांव से नहीं जा पाए तब उन्होंने ऑनलाइन अंतिम दर्शन किये और आज उनके गोरणी कार्यक्रम के अवसर पर भी सभी परिवार जन ऑनलाइन ही शामिल होकर गोरणी कार्यक्रम रीति निभाई गयीं।
कार्यक्रम में पलसोडा के उनके भाई जवाहरलाल जी राठौड़ उनकी धर्मपत्नी लक्ष्मी राठौड़ , पुत्र जितेंद्र राठौड़ , बलराम राठौड़ उनकी धर्मपत्नी पूजा राठौड़ , हेमलता राठौड़ उनके बच्चों के द्वारा घर पर ही लॉक डाउन का पालन करते हुए ऑनलाइन कार्यक्रम किया गया।