रतलाम,
29/July/2022,
जय माँ अंबेशक्ति सामाजिक सेवा समिति सागोद द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी इस सप्ताह में कक्षा पहली से आठवीं तक 7 स्कूलों में 522 बच्चों को निशुल्क लेखन, पठन सामग्री बालपोथी , कॉपियां, बालपेन, स्लेट,स्केल, पेंसिल, रबर, शापनर, आदि का वितरण किया गया इस क्रम में शासकीय प्राथमिक विद्यालय हरथली में कक्षा पहली से पांचवी तक 113 छात्र छात्राओं को प्रधान अध्यापिका श्रीमती सुमन जोशी अध्यापिका श्रीमती पूनम बिंदल, श्रीमती पाल श्रीमती ममता ओझा, के सानिध्य में वितरण किया गया शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय सागोद में प्रधान अध्यापिका श्रीमती किरण राठौड़ ,प्रधान शिक्षिका प्रीति शक्तावत शिक्षक राजेंद्र प्रसाद ओझा प्राथमिक शिक्षका श्रीमती ममता चौहान कि उपस्थिति में पहली से पांचवी तक के 81 छात्र-छात्राओं को वितरण किया गया शासकीय प्राथमिक विद्यालय राजपुरा में पहली से पांचवी तक के 70 छात्र छात्राओं को प्रधानाध्यापक कैलाश चंद्रओहरी की उपस्थिति में वितरण हुआ एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय धाबाईपाड़ा में पहली से आठवीं तक के 92 छात्र छात्राओं को, प्रधानाध्यापक रिंकू पवार की उपस्थिति में वितरण किया गया शासकीय प्रोन्नत प्राथमिक विद्यालय सिमला पाड़ा में पहली से पांचवी तक में 41 छात्र छात्राओं को प्रधान अध्यापक बद्रीलाल कपासिया बगदीराम परमार भरत कुमार शर्मा , तथा ग्रामीण मांगीलाल गरवाल की उपस्थिति में वितरण किया गया शासकीय प्राथमिक विद्यालय घोड़ाखेड़ा में 75 छात्र छात्राओं को प्रधान अध्यापक हेमंत जी राय ललित जी जैन की उपस्थिति में वितरण हुआ तथा शासकीय माध्यमिक विद्यालय घोड़ा खेड़ा में 50 बच्चों को छठी से आठवीं तक प्रधानाध्यापक नूर सिंह जी रावत तथा श्रीमती अनीता चोपड़ा एवं संस्था पदाधिकारी संरक्षक विजय पाटीदार, प्रदेशाध्यक्ष डॉ प्रकाश शर्मा ,कोषाध्यक्ष गणपत पाटीदार ,उपाध्यक्ष घनश्याम पाटीदार,सचिव संजय सोमरवाल,प्रदेश मीडिया प्रभारी चेतन पाटीदार , सहकोषाध्यक्ष मोहन पाटीदार, संगठन मंत्री महेश पाटीदार ,सदस्य सौरभ पाटीदार तथा कार्तिकेय शर्मा की उपस्थिति में वितरण सफलता पूर्वक पूर्ण हुआ.