Breaking News

डॉ. लीला जोशी को पदमश्री सम्मान प्रदान किया गया रतलाम, 10 नवंबर को वैक्सीनेशन महा अभियान पर जिले में लगाए जाएंगे 50 हजार टीके महा अभियान तैयारियों के लिए बैठक आयोजित की गई,शराब की दुकान, उचित मूल्य की दुकान तथा सहकारी संस्था में आने वालों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेंगे,सेमलिया नल जल योजना, दो दिवस में काम पूरा नहीं तो ठेकेदार पर कार्रवाई होगी,

रतलाम,

09 नवम्बर 2021,

सोमवार को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रतलाम की ख्यात महिला चिकित्सक डॉ. लीला जोशी को पद्मश्री सम्मान प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि डॉ. लीला जोशी द्वारा 50 वर्षों से स्वास्थ्य के क्षेत्र में एनीमियामुक्त मुहिम संचालित की गई है। पद्मश्री डॉ. जोशी ने आदिवासी महिलाओं के लिए भी बेहतर कार्य किए हैं। उन्होंने आयरन की कमी से जूझती आदिवासी महिलाओं को सेहतमंद बनाने के लिए कैंप लगाए और मुफ्त इलाज किया। उनकी उपलब्धियों के कारण भारत सरकार ने 83 वर्षीय डा. लीला जोशी को पद्मश्री सम्मान प्रदान किया है।

रतलाम,

09 नवम्बर 2021,

कोविड-वैक्सीन महा अभियान 10 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है। उक्त दिवस जिले में 50 हजार टीके लगाए जाएंगे। अभियान की तैयारियों के लिए एक वृहद बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार शाम आयोजित हुई जिसमें कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा अभियान की रूपरेखा बताई गई। बैठक में शासकीय अधिकारियों के अलावा अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने बताया कि रतलाम शहर में आगामी 25 नवंबर तक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य है। शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने पर रतलाम पूरे मध्यप्रदेश का पहला शहर होगा। शहर में 70 प्रतिशत सेकंड डोज लग चुका है। महा अभियान दिवस पर 10 नवंबर को पूरे जिले में 50 हजार टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा आगामी 25 नवंबर तक प्रत्येक दिवस 10 हजार टीके लगाने का लक्ष्य है। कलेक्टर ने कहा कि हमारा प्रयास शीघ्र अति शीघ्र पूरे जिले में दोनों डोज शत-प्रतिशत पूरे करना है। शादी ब्याह में भी शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पर फोकस किया जाना है। मैरिज गार्डन संचालक सुनिश्चित करेंगे कि उनके यहां होने वाले वैवाहिक आयोजन में सम्मिलित होने वाले सभी शत प्रतिशत व्यक्ति दोनों डोज लगा चुके हो। यदि ऐसा नहीं होगा तो वैवाहिक अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके लिए मैरिज गार्डन संचालक की मांग पर वहां वैक्सीनेशन कैंप भी आयोजित किया जा सकता है।शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए कलेक्टर द्वारा सभी सामाजिक संस्थाओं से भी सहयोग की अपील की गई। उन्होंने लोगों को प्रेरित करने के लिए वातावरण निर्माण की बात कही। रतलाम शहर में 10 नवंबर को प्रत्येक वार्ड में वैक्सीनेशन सेंटर उपलब्ध रहेंगे। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि जिले की सभी कृषि उपज मंडियों में स्थाई वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्था की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थाई वैक्सीनेशन सेंटर रहेगा। रजिस्ट्रार तथा सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में भी स्थाई वैक्सीनेशन सेंटर रहेंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रत्येक ग्रामीणजन को पता हो कि उसका वैक्सीनेशन सेंटर कहां है। जिला शिक्षा विभाग प्रत्येक स्कूल में अभियान संचालित कर बच्चों के माध्यम से उनके पालकगणों के वचन पत्र भरवाकर प्राप्त करें कि उनके द्वारा वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिया गए हैं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, एसडीएम अभिषेक गहलोत, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, निगम आयुक्त सोमनाथ झरिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, महिला बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा, जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, गोविंद काकानी, सोमेश पालीवाल, मोहनलाल मुरलीवाला, निलेश गांधी, दृश्य वेलफेयर सोसायटी के नवोदित बैरागी, अन्य सामाजिक संस्थाओ जैसे खुशी एक पहल , रॉबिन हुड आर्मी, लायंस क्लब, मानव सेवा समिति, जय केला माता संस्था, चाइल्ड लाइन, रतनपुरी सीनियर सिटीजन संस्था, आरो आश्रम आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

रतलाम,

09 नवम्बर 2021,

रतलाम जिले में कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज शत प्रतिशत व्यक्तियों को सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि जिले में उचित मूल्य की दुकानों पर आने वाले उपभोक्ताओं, शराब की दुकानों पर आने वाले ग्राहकों तथा सहकारी संस्थाओं पर खाद-बीज के लिए आने वाले किसानों को दुकानदारों द्वारा प्रेरित किया जाएगा कि वह कोरोना के दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करें। अगर नहीं लगवाए गए हैं तो लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर भेजकर वैक्सीनेट कराया जाएगा।

रतलाम,

09 नवम्बर 2021,

रतलाम जल जीवन मिशन के अंतर्गत रतलाम ग्रामीण के ग्राम सेमलिया में कार्य पूरा नहीं होने पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। कलेक्टर ने चेतावनी दी है कि ठेकेदार द्वारा यदि दो दिवस में कार्य पूरा नहीं किया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई  की जाएगी। साथ ही संबंधित सहायक यंत्री तथा उपयंत्री भी निलंबित किए जाएंगे। कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम बुधवार को रतलाम ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण करेंगे, वे सेमलिया में नल जल योजना के कार्य का निरीक्षण करेंगे।

Check Also

वार्ड क्रमांक 47 व 48 में आज लगेगा ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ शिविर, अलकापुरी कम्युनिटी हॉल पर आज लगेगा बकाया वसूली शिविर,

🔊 Listen to this रतलाम, 08/Jan/2024, मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार भारत सरकार और राज्य सरकार …

22:39