Breaking News

रतलाम नामली में जहरीली शराब पीने से कुछ लोगों की मौत के पश्चात सस्पेंड आबकारी ए.सी.जगदीश राठी इंदौर हाई कोर्ट से स्टे लेकर वापस रतलाम आए जिला प्रशासन के द्वारा इंदौर रेड जोन से आने के कारण उन्हें किया गया होम क्वॉरेंटाइन,अनुसार 26 सैंपल नेगेटीव तथा 1 शक्ति नगर निवासी 27 वर्षीय पुरुष की covid19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,

दुर्गेश बैरागी की रिपोर्ट

रतलाम नामली में जहरीली शराब पीने से कुछ लोगों की मौत के पश्चात सस्पेंड आबकारी ए.सी.जगदीश राठी इंदौर हाई कोर्ट से स्टे लेकर वापस रतलाम आए जिला प्रशासन के द्वारा इंदौर रेड जोन से आने के कारण उन्हें किया गया होम क्वॉरेंटाइन,

रतलाम

देर रात रतलाम मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 26 सैंपल नेगेटीव
तथा 1 शक्ति नगर निवासी 27 वर्षीय पुरुष की covid19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।

मरीज को कल बुखार व गला खराब होने से जिला अस्पताल आया था जहां जांच उपरांत मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया गया तथा सैंपल लिया गया ,जो आज पॉजिटिव आया है ।
वर्तमान में रोगी का स्वास्थ्य स्थिर है । रोगी के परिवार को आइसोलेट किया जा रहा है l रोगी के करीबी मित्रों को कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान एक दिवस पूर्व क्वॉरेंटाइन में शिफ्ट किया जा चुका है रोगी एवं रोगी के परिवार से मिलने वाले लोगों के बारे में अभी भी कांटेक्ट ट्रेसिंग जारी है ।

कुल पॉजिटिव – 34, एक्टिव पॉजिटिव – 4

29 नेगेटिव , 1 पॉजिटिव

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …