रतलाम
01/Apr/2024
ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के शिवगढ़-रावटी मार्ग पर एक मोटर साइकिल चालक शिवगढ़ से रावटी के गांव डूंडी जा रहा था। तभी अचानक चालक की मोटर साइकिल डिवाइडर से जा टकराई और खाई में जा घीरी जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। साथी ही अन्य व्यक्ति घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में रैफर किया गया है। शिवगढ़ थाने से एएसआई एसएस सक्तावत ने बताया रावटी थाने के डूडी निवासी तुलसीराम पिता पन्नालाल खराड़ी अपने साथी राहुल के साथ बाइक से शिवगढ़- रावटी मार्ग से जा रहा थे। तुलसीराम की बाइक रावटी-शिवगढ़ रोड पर सागला खो के यहां अचानक डिवाइडर से टकरा गई और समिप खाई में जा गिरी। जिससे तुलसीराम की मौत हो गई। वही अन्य व्यक्ति राहुल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया है।
Bharat24x7News Online: Latest News