पुलिस अधीक्षक द्वारा FAR, IAR, DAR एवं I-RAD की समीक्षा बैठक कर यातायात पुलिस को दिए आवश्यक निर्देश-पुलिस लाईन स्थिति पुलिस परेड ग्राउंड रतलाम में आयोजित हुई जनरल परेड उत्कृष्ट टर्न आउट वाले पुलिस कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत-पुलिस ने 20 ग्राम स्मैक के साथ 02 युवकों को पकड़ा-पुलिस का नशा मुक्ति अभियान जारी-पुलिस द्वारा सभी थानों पर लगाए सायबर जागरूकता एवं हेल्पलाइन पोस्टर

रतलाम,

03/Jan/2025,

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक अजय सारवान एवं थाना प्रभारी यातायात का.निरी.संतोष चौरसिया के निर्देशन में far, iar, dar एवं i-Rad के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें जिले के समस्त थानो के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे समीक्षा बैठक मे स्पेशल यूनिट मे नामित नोडल अधिकारी कर्मचारी द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी ली गई जिस पर से पुलिस अधीक्षक द्वारा निम्नलिखित बिन्दुओ पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये -सड़क दुर्घटानओ में कमी लाने के लिये विज़न जीरो पर चर्चा की जाकर दिशा निर्देश दिये गये कि योजना के क्रियान्वयन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं यातायात पुलिस के समन्वय से वाहन चालको के नेत्र एवं स्वास्थ्य परिक्षण हेतु केम्पों का आयोजन किया जावे एवं स्टेट हाईवे, नेशनल हाईवे तथा अन्य मार्गों पर यातायात नियमों से आम जन को अवगत कराये जाने हेतु बैनर पोस्टर इत्यादि लगाये जावे, साथ ही खतरनाक एवं तेज गति से वाहन चलाने वाले, शराब या मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कानुनी कार्यवाही की जावे । नामित नोडल अधिकारी कर्मचारी को far, iar, dar एवं i-Rad के लंबित प्रकरणों का अधिक से अधिक एवं शीघ्रातीशीघ्र निराकरण करने, पेंडेन्सी का निकाल करने एवं जितने भी अपराधो मे far, iar, dar सम्बंधित बीमा कंपनी एवं जिले के MACT बोर्ड को नही भेजा गया है उनमे तत्काल भेजने हेतु निर्देशित किया गया ।

i-Rad एप्लिकेशन में सडक दुर्घटनाओ के अपराधो का ऑनलाईन पंजीकरण एवं इंद्राज करने हेतु निर्देशित किया गया । गुड सेमेरिटन योजना के प्रभावि कार्यान्वयन हेतु आवश्यक कार्यवही की जावे एवं इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जावे एवं मदद करने वाले नेक व्यक्ति को नगर पुरुस्कार से पुरुस्कृत किये जाने हेतु शासन द्वारा निर्धारित योजना अनुसार कार्यवाही करन के निर्देश दिये । बाजार में स्थित एसे दुकानदारो जो एचएसआरपी के स्थान पर विभिन्न प्रकार की डिजाइनो में एवं भिन्न भिन्न प्रकार के नाम इत्यादि की नम्बर प्लेट बनाते है एवं अपनी दुकान से तेज आवाज करने वाले मोडिफाईड सायलेंसर बेचते है उन्हे समझाईस देने नोटिश जारी करने व यदि व नही मानते है तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशो का कडाई से पालन किया जाने की अपेक्षा के साथ मिटिंग समाप्त की गई ।

रतलाम,

03/Jan/2025,

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार के नेतृत्व में पुलिस ग्राउंड में जनरल परेड का आयोजन किया गया। परेड कमांडर सूबेदार मोनिका ठाकुर के नेतृत्व में परेड द्वारा पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों में से उत्कृष्ट वेशभूषा एवं अनुशासन प्रदर्शित करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया। उत्कृष्ट टर्न आउट के लिए आर. 363 वीरेंद्र डाबी को पुलिस अधीक्षक द्वारा 500 रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

परेड के समापन पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल को कमांड कराई और अनुशासन का महत्व बताया। जनरल परेड आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शारीरिक रूप से स्वस्थ, अनुशासित एवं कार्य के प्रति तत्पर बनाए रखना है। जनरल परेड के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों के टर्नआउट (वेशभूषा व अनुशासन) की समीक्षा की गई। परेड के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, प्रशिक्षु आई पी एस विक्रम अहिरवार, नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी किशोर पाटनवाला, सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी जावरा शक्ति सिंह चौहान, एस डी ओ पी सैलाना नीलम बघेल, डीएसपी ट्रैफिक अनिल रॉय, निरीक्षक – 06, सूबेदार -03, उपनिरीक्षक –04, सहित 80 पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

रतलाम,

03/Jan/2025,

थाने से उनि आर.सी. खडिया मय प्रआर. 93 दिनेश खिची प्.आर. 334 रघुवीरसिह एवं आर. 670 मनीष खराडी के साथ रावटी तिराहे पर वाहन चैकिंग कर रहे थे कि वाहन चेकिंग के दौरान शिवगढ तरफ से एक मोटर साईकल आती दिखी जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे, जो पुलिस को देखकर घबराकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे हमराह फोर्स के द्वारा घेराबन्दी कर पकडा। दोनों मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध लगने से चैकिंग के दौरान रोके गए रहागीर पंचानो के समक्ष पकडे गए दोनो व्यक्तियो से नाम पता पूछने पर मोटर साइकिल चालक ने अपना नाम सुरेन्द्रसिंह पिता चम्पालाल नायक उम्र 46 वर्ष निवासी राम्भापुर तेह मेघनगर जिला झाबुआ व उसके पिछे बैठे साथी ने अपना नाम हिमांशु पिता मिथलेश वर्मा जाति नाई उम्र 30 वर्ष निवासी थान्दला रोड़ मेघनगर जिला झाबुआ का रहने वाला बताया । उनके पास मो.सा. क्रंमांक MIP.45 MQ 8224 के बारे में पूछताछ करत मो.सा. चालक सुरे्द्रसिंह नायक ने अपनी मो.सा. होना बताया दोनो व्यक्तियों से मो.सा. को लेकर भागन के संबंध में पूछताछ करते बताया कि पुलिस चैकिंग देखकर व अपने पास रखी स्मैक होने से व डर के कारण भागने का प्रयास करना बताया। बाद आरोपी हिमांशु वर्मा व सुरन्द्रसिंह नायक का कृत्य धारा 8/21 NDPS का पाया जाने से आरोपी हिमान्शु वर्मा एवं सुरन्द्रसिह से मिले मादक पदार्थ कीमती 20,000 /-रू.को विधिवत पंचान समक्ष जप्त कर पंचनामा बनाया ‘गया। आरोपीयों के विरूद्ध अपराध धारा 8/21 एन.डी.पी.एस.एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

रतलाम,

03/Jan/2025,

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में रतलाम पुलिस द्वारा नशे मुक्ति जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज निरीक्षक लिलियन मालवीय के नेतृत्व में पुलिस टीम प्र आर धर्मेंद्र जाट, प्र आर मानसिंह चौहान, प्र आर कांता कटारा, प्र आर उमा भालेराव, प्र आर संतोष शर्मा, आर लोकेश जोशी की टीम द्वारा सुभाष नगर चौराहा रतलाम एवं सुभाष नगर अम्बे माता मंदिर के पास दोनों स्थानों पर पहुंचकर लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे अवगत करवाया नशा किस प्रकार सामाजिक व पारिवारिक जीवन को तो बर्बाद करता ही है साथ ही साथ स्वास्थ्य को भी खराब कर मौत का कारण बन जाता है। पुलिस टीम द्वारा सभी को आज से ही नशा छोड़ने हेतु प्रेरित किया एवं समझाइश दी गई। रतलाम पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान जारी रहेगा।

रतलाम,

03/Jan/2025,

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में नागरिकों को सायबर अपराध एवं सायबर फ्रॉड से बचाने के लिए जागरूकता हेतु प्रयास किए जा रहे है। इसी तारतम्य में सायबर फ्रॉड से बचने के लिए क्या करना चाहिए एवं क्या नहीं करना चाहिए के संबंध में आवश्यक निर्देश के साथ सभी थानों पर सायबर जागरूकता पोस्टर्स लगाए गए है। पोस्टर पर सायबर फ्रॉड होने पर रिपोर्ट करने हेतु राष्ट्रीय सायबर हेल्पलाइन 1930 एवं रतलाम पुलिस सायबर हेल्पलाइन 7049127800 भी दर्शाया गया है। सभी थाने पर पदस्थ एक एक पुलिस कर्मचारी को सायबर फ्रॉड पर त्वरित सहायता प्रदान करने हेतु सायबर शाखा रतलाम द्वारा प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। जिससे थाने पर सायबर फ्रॉड की शिकायत मिलने पर त्वरित कारवाई की जाकर लोगों को वित्तीय नुकसान से बचाया जा सकेगा।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …