04 वर्ष के बालक कि प्रेरणा के लिये रक्तनगरी पलसोड़ा के 40 युवाओं ने रक्तदान किया,

रतलाम  17/अगस्त   2020

 

रतलाम की रक्तनगरी ग्राम पलसोड़ा में धर्मेंद्र राठौड़ के सुपुत्र जिगर राठौड़ के लगातार चौथे जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, रक्तनगरी पलसोड़ा में बेटी के जन्म, वैवाहिक कार्यक्रम, जन्मदिन, उठावना, पगड़ी, कथा भागवत हर कार्यक्रम को रक्तदान के साथ जोड़कर आयोजित किया जाता है इसी अनुक्रम में 04 वर्षीय बालक जिगर के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 40 युवाओं ने रक्तदान किया।
इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के प्रति बच्चो व युवाओ को जागरूक करने का है ताकि आने वाले पीढ़ी भी रक्तदान के प्रति जागरूक रहे, जब यह बच्चा 18 वर्ष का होगा तब इसे यह नही बताना पड़ेगा कि रक्तदान क्यों करना है क्योंकि इसके हर जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जावेगा ।

कार्यक्रम में पधारे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईडा, मानव सेवा समिति ब्लड बैंक के अध्यक्ष मोहनलाल मुरलीवाला , मध्यप्रदेश राजपूत करनीसेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान , पूर्व सोसायटी अध्यक्ष अशोक चौटाला , युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सोनू यादव , सभी अतिथियों ने रक्तदान करने वाले सभी युवाओ को बधाई दी ।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …