Breaking News

प्रशासन गांव की ओर अभियान 9 जनवरी को करवाखेडी (आलोट) क्लस्टर की पंचायतों में शिविर आयोजित कर जन आवेदनों का होगा निराकरण- श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को – अवैधानिक गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश,- अवैधानिक गति हेतु पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी,पुलिस को मिली अत्याधुनिक मोबाइल फोरेंसिक लैब की सौगात -2000 रुपये के ईनामी स्थाई वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार-थाना डीडीनगर अंतर्गत डिजिटल अरेस्ट साइबर ठगी के प्रकरण में 11 लाख रुपए फरियादी के खाते में लौटने के आदेश जारी- चंद्रेश्वर महादेव् मंदिर के पास इंद्रा नगर मे काशीराम ने बिना परमिशन से अपना ही प्लाट बोलाकर पेड़ पौधे को काट दिए गए,- अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की सघन कार्रवाई, 112 प्लेन पाव देशी मदिरा जब्त

रतलाम

प्रशासन गांव की ओर अभियान 9 जनवरी को-करवाखेडी (आलोट) क्लस्टर की पंचायतों में शिविर आयोजित कर जन आवेदनों का होगा निराकरण, रतलाम जिले में भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित फ्लैगशिप योजनाओं में शतप्रतिशत सेचुरेशन को प्राप्त करने के लिए कलेक्टर मिशा सिंह के मार्गदर्शन में “प्रशासन गाँव की ओर अभियान“ अंतर्गत शुक्रवार 9 जनवरी को करवाखेडी (आलोट) क्लस्टर की पंचायतों में शिविर आयोजित कर जन आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। प्रत्येक पंचायत के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी, ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अमले द्वारा उपस्थित होकर प्रातः 09ः00 बजे से 01ः00 बजे तक आमजन की समस्याओं को सुनकर अनुश्रवण पंजी में दर्ज किया जाएगा। दोपहर 01ः00 से 01ः30 बजे तक अभियान के क्लस्टर पंचायत मुख्यालय करवाखेडी (आलोट) पर सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होगे एवं 2ः30 से 4ः00 बजे तक क्लस्टर पंचायत मुख्यालय पर अनुश्रवण पंजी की कलेक्टर द्वारा समीक्षा की जाएगी। सायंकाल 4ः00 बजे से 5ः30 तक क्लस्टर में सम्मिलित पंचायतों में शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं की समीक्षा होगी। सांयकाल में किसानों को कृषि संबंधी मार्गदर्शन के लिए कृषि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत सहित पंचायत के लिए नियुक्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर आमजन की समस्याएं सुनकर निराकरण करेंगे।

रतलाम

उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए संस्था/व्यक्ति को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च को पुरस्कृत किया जाएगा,आयुक्त, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, संचालनालय के अनुसार उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों/व्यक्तियों को राज्य शासन द्वारा राज्य एवं संभाग स्तर पर विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च को पुरस्कृत किया जाएगा। स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन/व्यक्तियों जिन्होने उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो, आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन 31 जनवरी, 2026 तक कार्यालयीन समय में कलेक्टर (खाद्य) शाखा में प्रस्तुत कर सकते है। विलम्ब से प्रस्तुत आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएगे।उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में वर्ष 2025 में 01 जनवरी, 2025 से 31 दिसम्बर, 2025 के दौरान प्रत्येक माह में की गई गतिविधियों का सप्रमाण विस्तृत विवरण संलग्न करना होगा। उक्त के संबंध में 01 जनवरी, 2025 से पूर्व में किये गए कार्यो के प्रमाण इस वर्ष के पुरस्कार वर्ष 2025-26 हेतु मान्य नही होंगे। इससे संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश एवं जानकारी कलेक्टर कार्यालय (खाद्य) शाखा में कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।

रतलाम

दूध 60 रूपये लीटर विक्रय करने का निर्णय आपसी सहमति से लिया गया, दुग्ध मूल्य में वृद्धि के लिए दूध विक्रेता एवं पशुपालकों के साथ बैठक संपन्न,


रतलाम कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर मिशा सिंह की अध्यक्षता में दुग्ध मूल्य में वृद्धि की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपसंचालयक पशुपालन, सांची दुग्ध संघ उज्जैन के प्रबंधक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं डीआसीएस सहित अतिरिक्त दुग्ध विक्रेता एवं पशुपालक बैठक में उपस्थित थे।

बैठक मे कलेक्टर मिशा सिंह द्वारा दुग्ध मूल्य में की गई वृद्धि को लेकर दुग्ध विक्रेताओं एवं दुग्ध उत्पादकों से विस्तृत चर्चा की । सभी पक्षों की बात सुनने के उपरांत यह निष्कर्ष निकाला गया कि दूध के दाम में की गई 4 रूपये की वृद्धि अधिक है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि दुग्ध मूल्य में 2 रूपये की कमी की जाए। बैठक में दूध 60 रूपये लीटर विक्रय करने का निर्णय आपसी सहमति से लिया गया ।


बैठक में कलेक्टर द्वारा निर्णय लिया गया कि दुग्ध मूल्यों की पुनः समीक्षा चार माह बाद की जाएगी। बैठक में सांची दुग्ध संघ, पशुपालन विभाग एवं डीआरसीएस को निर्देशित किया गया कि पशुपालकों एवं दुग्ध उत्पादकों की मांग के अनुसार अधिक दुग्ध उत्पादन करने वाले ग्रामों में दुग्ध समितियों का गठन कर उन्हें मिल्क रूट से जोड़ा जाए।

रतलाम

श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को सहायक श्रम पदाधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीकृत श्रमिकों हेतु श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 (शैक्षणिक सत्र 2026-27) हेतु कक्षा 6,7,8 एवं 9वी हेतु इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा 20 जनवरी 2026 तक आनलाईन पोर्टल www.mpsos.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते है। प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी, परीक्षा के प्रवेश पत्र आनलाईन पोर्टल www.mpsos.nic.in से डाउनलोड किया जा सकेगा।

रतलाम

11 से 21 जनवरी तक कुपोषित बच्चों के लिए विशेष अभियान आयोजित करें -कलेक्टर महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न,

रतलाम कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर मिशा सिंह की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया, महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त सहायक संचालक, समस्त परियोजना अधिकारी एवं ब्लाक समन्वयक उपस्थित थे।

समीक्षा के दौरान कलेक्टर द्वारा पोषण ट्रैकर, भवन निर्माण, आंगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका के रिक्त पदों, प्रधनमंत्री मात्र वंदना योजना, एचयूबी, समेकित बाल संरक्षण योजना केंद्र संचालन की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने समस्त परियोजना अधिकारियों को प्रतिमाह 24 आंगनवाडी भ्रमण करने के निर्देश दिए एवं शारीरिक माप अभियान को सघनता से 11 जनवरी से 21 जनवरी 2026 के मध्य करते हुए सेम मेम बच्चों का चिन्हांकन कर पोषण ट्रैकर में दर्ज करने के निर्देश दिए गए। शाला पूर्व शिक्षा के सम्बन्ध में जिले की समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को रिफ्रेशर कोर्स करवाने एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की नवीन नियुक्ति के संबध में विज्ञापन को एनआईसी रतलाम की वेबसाइट पर प्रकाशित करने के निर्देश दिए। बाजना परियोजना की प्रगति प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना में 44 प्रतिशत होने एवं पोषण ट्रैकर के संकेतकों क्रमशः एफआरएस, आभा आईडी, अपार आईडी में जिले में सबसे कम प्रगति होने के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही सम्बंधितों पर किये जाने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों को भर्ती किये जाने के सम्बन्ध में रतलाम शहर 2 का प्रतिशत सबसे कम पाया गया सम्बंधित परियोजना अधिकारी को सेम बच्चों एवं चिकित्सकीय जटिलता वाले बच्चों को एनआरसी में भर्ती करवाने हेतु निर्देशित किया गया। पोषण आहार वितरण समस्त आंगनवाडी केन्द्रों में निर्बाध गति से हो सके इस हेतु संयंत्र से समन्वय कर सभी परियोजनाओं में शत प्रतिशत पोषण आहार वितरण किये जाने के सम्बन्ध में भी निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने समस्त परियोजना अधिकारीयों को निर्देशित किया कि पूरक पोषण आहार एवं गर्म पका भोजन की एंट्री 21 दिवस से अधिक पोषण ट्रैकर एप में की जाए। आगामी 7 दिवस में समस्त परियोजना अधिकारीयों को आपार आइडी की प्रगति शत प्रतिशत किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर ने आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्य के संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने एवं इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के माध्यम से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।

रतलाम

अवैधानिक गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश,अवैधानिक गति हेतु रतलाम पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी,पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने एवं अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अवैधानिक एवं असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त तत्वों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जिले में किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों, स्कूल-कॉलेज एवं कोचिंग संस्थानों के आसपास अनावश्यक जमावड़ा करने वालों, जुआ-सट्टा, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब के निर्माण-विक्रय तथा अन्य अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति के तहत सख्त कार्यवाही की जाए। जन सहयोग हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी -अपराधों की रोकथाम एवं आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रतलाम पुलिस द्वारा एक विशेष हेल्पलाइन नंबर — 7049127232 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से कोई भी नागरिक जिले में घटित या संभावित— असामाजिक गतिविधियाँ-स्कूल/कॉलेज/कोचिंग संस्थानों के सामने अवांछित जमावड़ा- जुआ-सट्टा-अवैध मादक पदार्थ-अवैध शराब-अन्य किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधि से संबंधित सूचना पुलिस तक पहुंचा सकता है। सूचनाकर्ता की पहचान रहेगी गोपनीय-रतलाम पुलिस द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि हेल्पलाइन पर सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम एवं पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी, जिससे नागरिक बिना किसी भय के अपराधों की जानकारी पुलिस तक पहुंचा सकें। रतलाम पुलिस की अपील–रतलाम पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे जिले को अपराध-मुक्त, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। आपकी एक सूचना किसी बड़ी अवैधानिक गतिविधि पर रोक लगाने एवं समाज को सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

रतलाम

पुलिस को मिली अत्याधुनिक मोबाइल फोरेंसिक लैब की सौगात,घटनास्थल पर ही होगी प्राथमिक फोरेंसिक जांच, अपराध विवेचना को मिलेगी नई मजबूती,

पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश के सभी जिलों को अपराध अनुसंधान को अधिक प्रभावी एवं वैज्ञानिक बनाने के उद्देश्य से चलित (मोबाइल) फोरेंसिक लैब वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इसी क्रम में रतलाम पुलिस को भी एक अत्याधुनिक मोबाइल फोरेंसिक लैब वाहन प्रदान किया गया है।
आज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा नवीन मोबाइल फोरेंसिक वाहन का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राकेश खाखा, जिला फोरेंसिक विशेषज्ञ अतुल मित्तल एवं रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत उपस्थित रहे।


अपराध अनुसंधान को मिलेगी वैज्ञानिक मजबूती नवीन मोबाइल फोरेंसिक लैब के उपलब्ध होने से अब रतलाम पुलिस को अपराधों की विवेचना में और अधिक मजबूती मिलेगी। पुलिस एवं फोरेंसिक अधिकारी घटनास्थल पर ही प्राथमिक फोरेंसिक जांच कर सकेंगे तथा तत्काल रिपोर्ट प्राप्त कर सकेंगे, जिससे साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया तेज, सटीक एवं वैज्ञानिक हो सकेगी।
इस चलित फोरेंसिक लैब के माध्यम से घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्यों का उन्नत एवं वैज्ञानिक तरीके से संकलन संभव होगा,

जिससे—
▪️ विवेचना की गुणवत्ता में वृद्धि होगी
▪️ समय की बचत होगी
▪️ अपराधियों की शीघ्र पहचान एवं गिरफ्तारी में सहायता मिलेगी
▪️ सशक्त साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय में प्रभावी अभियोजन संभव हो सकेगा,

हाईटेक संसाधनों से लैस वाहन–यह मोबाइल फोरेंसिक लैब वाहन अत्यंत हाईटेक एवं आधुनिक तकनीक से युक्त है। इसमें विभिन्न प्रकार के साक्ष्यों के संकलन, जांच एवं अनुसंधान हेतु आवश्यक उपकरण उपलब्ध हैं, जिनमें प्रमुख रूप से— LED स्क्रीन, उच्च गुणवत्ता के कैमरे, माइक्रोस्कोप, ब्लड टेस्ट किट, सीमन टेस्ट किट, बुलेट टेस्ट किट, अन्य प्राथमिक फोरेंसिक जांच से संबंधित आधुनिक उपकरण शामिल हैं, जो अपराध स्थल पर ही त्वरित एवं प्रभावी जांच में सहायक होंगे।
रतलाम पुलिस का निरंतर प्रयास है कि अपराध नियंत्रण एवं विवेचना को आधुनिक तकनीक, वैज्ञानिक पद्धतियों एवं संसाधनों से और अधिक प्रभावी बनाया जाए। मोबाइल फोरेंसिक लैब के माध्यम से जिले में अपराध अनुसंधान की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी तथा पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।

रतलाम

2000 रुपये के ईनामी स्थाई वारंटी को थाना आलोट पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा चलाये जा रहे लम्बित स्थाई/फरारी वारंटो की तामिली हेतु अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विवेक कुमार के मार्गदर्शन में लम्बित स्थाई फरारी वारंटो की तामिली की कार्यवाही के अंतर्गत अनुभाग आलोट की पुलिस टीम ने 08 वर्ष पुराने अपराध में फरार स्थाई वारंटी नेनसिंह पिता चंपालाल उम्र 40 साल निवासी लाखाखेड़ी का धारा 34(2) आब. एक्ट का स्थाई वारंट तामिल करवाया गया है।

अनुभाग आलोट की पुलिस टीम ने दिनांक 01.01.2026 से अभी तक थाना आलोट के 09 स्थाई, 03 फरारी एवं थाना नागदा के 03 स्थाई, जिला आगर का 01 स्थाई वारंट तामिल करवाया गया है। पुलिस टीम जिनकी विशेष भूमिका रही – निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम थाना प्रभारी आलोट, निरीक्षक रविन्द्र दण्डोतिया थाना प्रभारी बरखेड़ाकला, सउनि अशोक चौहान थाना आलोट, सउनि आर.सी. भंभोरिया थाना बरखेड़ाकला, आरक्षक दीपक पाटीदार, आरक्षक अशोक गुर्जर, आरक्षक बाबुलाल मालवीय, आरक्षक बालकृष्ण की मुख्य भूमिका रही है।

रतलाम

थाना डीडीनगर अंतर्गत डिजिटल अरेस्ट साइबर ठगी के प्रकरण में 11 लाख रुपए फरियादी के खाते में लौटने के आदेश जारी, थाना डीडीनगर अंतर्गत घटित डिजिटल अरेस्ट सायबर ठगी के प्रकरण में सायबर सेल द्वारा सूचना के उपरांत की गई त्वरित कार्यवाही के फलस्वरूप फरियादी से ठगी गई राशि में से 11 लाख रुपए सायबर फ्रॉडस्टर्स के अकाउंट में फ्रिज करवाए गए थे। आज दिनांक 08.01.26 को माननीय न्यायालय द्वारा उक्त राशि फरियादी के खाते में लौटने के आदेश जारी किए गए। पुलिस टीम द्वारा आगे भी ठगी गई राशि जिन खाते में गई है उनकी जांच की जा रही है। प्रकरण में पुलिस द्वारा अभी तक विभिन्न। राज्यों से 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपियों की तलाश हेतु भी पुलिस टीम रवाना की गई है।

रतलाम

ब्लॉक समन्वयक एवं परियोजना अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी,रतलाम आंगनवाड़ी केंद्र सीखेड़ी में 5 एवं 6 जनवरी को स्वयं सहायता समूह द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण आहार प्रदान नहीं किया गया जिसके कारण 2 दिवस आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को पोषण आहार का लाभ प्राप्त नहीं हुआ एवं पोषण ट्रैकर पर पूरक पोषण आहार एवं गर्म पका भोजन की एंट्री सम्बंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा नहीं की गई साथ ही पोर्टल की मॉनिटरिंग केन्द्रवार, सेक्टर भी नहीं की गई। कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के आदेश अनुसार कार्य में लापरवाही करने के कारण जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रामनिवास बुधोलिया द्वारा ब्लॉक समन्वयक आशीष सोनी एवं प्र. परियोजना अधिकारी शशिकला मण्डराह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 3 दिवस मे जवाब प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया है। तीन दिवस मे संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नही करने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

रातलम

राजीव नगर शमशान घाट चंद्रेश्वर महादेव् मंदिर के समीप इंद्रा नगर कॉलोनी मे काशीराम द्वारा बिना परमिशन से अपना ही प्लाट बोलाकर पेड़ पौधे को काट दिए गए,

आपको बता दे की देश मे एक पेड़ मा के नाम से लगाया जा रहा है ओर भारत के सभी राज्य व जिले मे पेड़ लगाया जा रहा है ओर उनकी देख रेख करके पौधों की सुरक्षा का जिम्मा भी उठा रहे है लेकिन एक मामला रतलाम का ही समाने आया है जहा नगर के महापौर प्रहलाद पटेल शहर मे पेड़ पौधे लगाने की एक पहल चला रखी है 

उसी दौरान राजीव नगर शमशान घाट चंद्रेश्वर महादेव् मंदिर के समीप इंद्रा नगर कॉलोनी मे काशीराम द्वारा बिना परमिशन से अपना ही प्लाट बोलाकर पेड़ पौधे को काट दिए गए, वही के निवासी शंकर लाला मालवीय ने शिकायत नगर निगम के आला अफासरो को करते हुए बताया की पास मे ही काशीराम नामक व्यक्ति बिना परमिशन के पेड़ पौधे को काट रहा है तो नगर निगम रतलाम के कर्मचारी द्वारा मौक़े पर पहुचा कर पंचनामा बनाया गया।

और नोटिस देने का आश्वाशन दिया। आगे कार्यवाही का आश्वाशन दिया गया। अब देखना यह होगा की क्या काशीराम नामक व्यक्ति पर क्या कड़ी कार्यवाही होगी या कागजो के पन्नों मे कार्यवाही के नाम पर सिमट कर रह जाएगी।

रतलाम

अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की सघन कार्रवाई, 112 प्लेन पाव देशी मदिरा जब्त,जिला कलेक्टर मिशा सिंह के निर्देशन में तथा सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी मनोहर खरे के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। 7 जनवरी को वृत्त रतलाम परगना की प्रभारी अधिकारी श्रीमती वंदना अग्रवाल द्वारा वृत्त क्षेत्र में कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान ग्राम भदवासे में दिलीप पिता मांगीलाल, ग्राम सिखेड़ी में मुकेश पिता मांगीलाल तथा ग्राम अमलेटा में टंकी के पास से कुल 112 प्लेन पाव देशी मदिरा जब्त की गई। जब्त मदिरा की कुल कीमत लगभग 8,400 रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में आबकारी आरक्षक संतोष नेका एवं सैनिक चेतराम का सराहनीय योगदान रहा।

Check Also

कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों के साथ कलेक्टर ने किया निरीक्षण- वार्ड क्रमांक 39 में होंगे 12 लाख के विकास कार्य महापौर प्रहलाद पटेल ने किया निर्माण कार्य का भूमि पूजन -ग्राम पंचायत मांगरोल भवन में आग लगाने वाले के विरुद्ध प्रकरण दर्ज- जिले की समस्‍त ग्राम पंचायतों में विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन( ग्रामीण) अधिनियम-2025 के संबंध में विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ – वर्ष 2024 के मुकाबले वर्ष 2025 में हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, रेप, के मामलों में आई कमी-अमृतसर–मडगांव के मध्‍य साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन

🔊 Listen to this रतलाम कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों के साथ कलेक्टर ने किया निरीक्षण, …