Breaking News

पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा द्वारा जनसुनवाई में आएं आवेदको की शिकायतो का किया निराकारण थाना प्रभारियों को दिए निर्देश, रतलाम पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालो एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की चेकिंग कर लगातार कार्यवाही की जा रहीं है।,प्रसिद्ध कथावाचक सुश्री जयाकिशोरी जी के कथा आयोजन के पूर्व कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया आयोजन स्थल का निरीक्षण,

रतलाम,

11/04 /2023

दिनांक 11 अप्रैल 2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहूगुणा द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रो से आए आवेदको की शिकायतो को जनसुनवाई के माध्यम से सुना । श्री बहुगुणा द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त विभिन्न शिकायतो को सुनकर संबधित थाना प्रभारीयो से भी प्रकरणों के बारे में एवं की गई कार्यवाही की जानकारी ली साथ ही नई शिकायतो पर शीघ्र कार्यवाही कर निराकरण करने एवं की गई कार्यवाही से अवगत कराने के संबंध में निर्देश दिए गए। पुलिस अधिक्षक द्वारा ली गई जनसूनवाई में नवागत आई.पी.एस.(प्रोबेशन) आधिकारी मयूर खंडेलवाल भी उपस्थित रहें, जिन्होंने पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा।

रतलाम,

11/04 /2023

पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने वालो एवं सार्वजनिक स्थानों पर या अहातो में बैठकर शराब पीने वालों की चेकिंग कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसपर जिले के समस्त थानो में लगातार चेकिंग की जा रहीं है। चेकिंग कार्यवाही के दौरान पिछले दो दिन में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 11 चालको के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 12 व्यक्तियों के विरुद्ध 36 बी आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वालो एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की बड़े स्तर पर चेकिंग कर लगातार कार्यवाही की जावेगी।

रतलाम,

11/04 /2023

जिला रतलाम मे प्रसिद्ध कथावाचक सुश्री जयाकिशोरी जी द्वारा ग्राम कनेरी में दिनांक 12 अप्रैल 2023 से 18 अप्रैल 2023 तक भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा । कथा के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए रतलाम कलेक्टर नरेन्द्रकुमार सूर्यवंशी एवं पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा ग्राम कनेरी में आयोजन स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ तैयारियो का जायजा लिया एवं आयोजको से चर्चा की । कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभा मे आने वाले श्रोताओ के आने जाने वाले मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लिया । इस मौके पर प्रशासन एवं पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजुद रहे। पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा द्वारा आयोजन स्थल से संबधिंत थाना प्रभारी एवं अधिकारियो को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध मे एंव यातायात प्रभारी को मार्ग व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Check Also

भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान की गोष्ठी 25 अप्रैल को होगी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम आएंगे,

🔊 Listen to this रतलाम, 23/Apr/2025, भारतीय जनता पार्टी पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे …