लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले में शांन्तिपुर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ मतदान,जिले में लगभग 77 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान
रतलाम
13/May/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम-झाबुआ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 13 मई को रतलाम जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ है। जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मै शाम 6 बजे तक लगभग 77.14 प्रतिशत मतदान की खबर है। जिले में लगभग 74.25 प्रतिशत महिला मतदाता तथा 80.05% पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया है। साथ ही रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक लगभग 84 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। साथ ही कुछ प्रशासनिक कमियों के बावजूद एवं कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ आंधी तूफान के बाद भी मतदाताओं के उत्साह में कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। सुबह से ही अपने घरों से निकलकर मतदाता मतदान केन्द्रो पर जाते हुए देखे गए है। ग्रामीण क्षेत्रों में कस्बो के अपेक्षा मतदान ज्यादा तेज गति से हुआ एवं उत्साह भी ज्यादा रहा।
बुजुर्ग और विकलांगों ने भी मतदान केन्द्रो पर जाकर किया मतदान-
चुनाव आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्ग एवं विकलांगों के लिए घर जाकर मतदान करवाने की व्यवस्था की गई थी। पर सैलाना विधानसभा क्षेत्र के कुछ स्थानों पर यह भी देखने में आया कि प्रशासन के लोग यह काम नहीं कर पाए। पूरे विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर बुजुर्गों और विकलांगों ने अपने परिजनों के सहारे आकर मतदान किया व लोकतंत्र के इस महा कुम्भ में अपनी हिस्सेदारी दी। कुमावत पुरा निवासी नंदीबाई पति वालुजी पाटीदार उम्र 108 वर्षीय मतदान केंद्र पर गई और मतदान किया। इसी प्रकार से सकरावदा केन्द्र पर विकलांग लालु निनामा ने अपनी ट्राईसिकल से केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। उधर सकरावदा की ही बुर्जुग इतरीबाई पति जगतु वाकर के सहारे आई और मतदान किया। इधर एसडीएम मनीष जैन का कहना है कि दरअसल हमारे बीएलओ सभी एसे मतदाताओं के घर फॉर्म 12 डी लेकर गए थे, लेकिन उन्होंने स्वयं ही वहां आकर मतदान करने की बात कही। और घर पर मतदान करने से इनकार कर दिया। उधर ऐसे अशक्त मतदाताओं के कुछ परिजनों का यह भी कहना है की बीएलओ ने संपर्क ही नहीं किया।
बिजली ने भी मतदान बाधित किया-
दोपहर पश्चात अचानक सैलाना विधानसभा क्षेत्र के रावटी, शिवगढ़ के आसपास कुछ देर के लिए आया आंधी-तूफान भी मतदान के लिए कहीं-कहीं बाधक बना। मतदान केंद्र क्रमांक 86 माध्यमिक विद्यालय लीमड़पाला केंद्र पर पांच गांव लगते हैं। यहां 1342 मतदाता है। यहां शाम चार बजे तक भी लंबी कतारे देखी गई। दरअसल इसके अंदर बिजली बार-बार बंद चालू होती रही। इस कारण मतदान बाधित रहा बाद में एसडीएम मनीष जैन बिजली की सुचारू व्यवस्था करवाई।
इस तरह से बढ़ता रहा मतदान का प्रतिशत-
रविवार की शाम को ही सैलाना विधानसभा क्षेत्र के सभी 256 मतदान केंद्रों पर शासकीय अमला सदलबल पहुंच गया था। अल सुबह मतदाता भी लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी आहुति देने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। दोपहर 11:00 तक पहुंचते-पहुंचते सैलाना विधानसभा क्षेत्र में 40% से ऊपर मतदान हो चुका था। दोपहर 1:00 बजे तक इस विधानसभा का मतदान 60% से ज्यादा हो चुका था। दोपहर 3:00 बजे तक इस विधानसभा का मतदान 74% से ऊपर हो चुका था। और शाम मतदान का समय समाप्त होने के पूर्व यहां का मतदान काफी बेहतर रूप लेकर 84 प्रतिशत से अधिक हो चुका था।
समाज के विभिन्न तबको ने निभाई अपनी जिम्मेदारी-
ऐसा नहीं है कि समाज के विभिन्न तबको ने चुनाव की सारी चीजे प्रशासन पर ही छोड़ी हो। कई ऐसे ऐसी चीजे भी यहां प्रकाश में आई है, जो लोकतंत्र के लिए काफी सुहानी लगती हैं। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कियोस्क संचालक गोपाल कसेरा ने नगर के एक केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर मतदाताओं के लिए रसना की व्यवस्था की। तो उधर स्टेट बैंक आफ इंडिया की सैलाना शाखा ने जनपद मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए छांच की व्यवस्था की। बस स्टैंड स्थित मतदान केंद्र पर सेंट्रल बैंक की स्थानीय शाखा ने ठंडे पानी की व्यवस्था की। उधर मतदान केंद्र क्रमांक 1,2,3, पर गैस एजेंसी संचालक भंवर सिलावट ने भी प्रत्येक मतदाता के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की। मिताली संजय पुरोहित सहित कई मतदाताओं ने पहली बार अपने मताधिकार का खुशी-खुशी उपयोग कर व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर की मिताली पुरोहित रतलाम से मतदान करने के लिए सैलाना आई थी। कई मतदाता दूर-दूर से अन्य राज्यो से भी मतदान के लिए सैलाना आए।
जिले में मतदान को लेकर फिर नम्बर वन रहा सैलाना-
सैलाना विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने फिर बढ़ चढ़कर भाग लिया है। रतलाम-झाबुआ लोकसभा संसदीय क्षेत्र की आठो विधानसभाओं में सर्वाधिक मतदान लगभग 84 प्रतिशत से अधिक का हुआ है।वही जिले में भी सैलाना अव्वल रहा है। हाल ही में हुए मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी पूरे प्रदेश में सर्वाधिक मतदान सैलाना का था जो की 92% से अधिक था।
प्रशासनिक अमला रहा सजग-
सैलाना एसडीएम मनीष जैन, एसडीओपी नीलम बघेल, थाना प्रभारी अय्यूब खान सहित पूरा प्रशासनीक अमला क्षेत्र के मतदान केन्द्रो का लगातार जायजा लेता रहा एवं सजगता से अपने दायित्व को निभाता रहा।
यह भी पढ़िए जरुर-
जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर में 71.30 प्रतिशत, रतलाम ग्रामीण में…..प्रतिशत, सैलाना में 84 प्रतिशत, जावरा में 74.63 प्रतिशत तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट में 75.97 प्रतिशत मतदान की खबर है। इसी के साथ ही झाबुआ में 68.35 प्रतिशत, थांदला में 74.40 प्रतिशत, पेटलावद में 75.06 प्रतिशत जिले का कुल औसत मतदान प्रतिशत 72.43 प्रतिशत की खबर है।
खोरा व छायनी गांवो में सड़क नहीं होने से मतदाताओं ने नहीं किया मतदान-
सैलाना जनपद पंचायत क्षैत्र की ग्राम छायनी मे सड़क नहीं होने से मतदाताओं ने मतदान को रोक दिया।सुबह 7 बजे दो मतदाताओं ने ही मतदान किया था। इस की जानकारी जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों को मिली, वैसे ही सैलाना एसडीएम मनीष जैन, तहसीलदार कैलाश कन्नोज व जनपद पंचायत सीईओ गोवर्धनलाल मालवीय मौके पर पहुंचे। ओर ग्रामीणो की समस्या सुनी। ग्रामीणो ने कहा कि सर पहले रोड बनाओ फिर हम मतदान करेगे। अधिकारीयो ने ग्रामीणों को कहा की आचार संहिता खत्म होने के बाद आप की मांग पूरी करेगे। इस के बाद सुबह 11 बजे से मतदान प्रारंभ करवाया। इसी तरह ग्राम पंचायत सरवन के ग्राम खोरा में भी मतदान केंद्र पर सुबह 8 घंटो तक लगातार मतदान बंद रहा है। यहां पर भी करीब 10 गांवों में सड़क नही होने से ग्रामीणजनों ने मतदान को रोक दिया। जिले से आए वरिष्ठ अधिकारियों ने सड़के बनाने का आश्वासन देते हुए दोपहर 3 बजे से मतदान शुरू करवाया।
बीएलओ ने भाजपा का किया प्रचार,कांग्रेस ने किया हंगामा, एसडीएम ने कि कार्रवाई-
सोमवार को रतलाम के वार्ड क्रमांक 47 में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 234 पर मौजूद बीएलओ द्वारा मतदाताओं को बीजेपी मे वोट डालने की अपील कर रही। बीएलओ के प्रचार की जानकारी लगते ही कांग्रेस पार्षद नासिर कुरेशी, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष सय्यद वुसत जेदी और युवक कांग्रेस जिला महासचिव नदीम मिर्जा ने मतदान केंद्र पर बीएलओ अनिता को बाहर करने को कहा। एसडीएम संजीव केशव पांडे ने कहा कि शिकायत होते ही बीएलओ अनीता को केंद्र से ड्यूटी से हटा दिया गया है।
मतदान करने के कुछ देर बाद दिव्या मतदाता की हुई मौत-
रतलाम-झाबुआ लोकसभा चुनाव के मतदान करने के दौरान रतलाम शहर में स्थित मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाता द्वारा मतदान करने के कुछ देर बाद हार्ड अटैक से मौत हो गई। सोमवार को प्रकाश पिता मांगीलाल सतोगिया उम्र 35 वर्षीय निवासी टाटा नगर गली न 06 अपने क्षेत्रीय बूथ क्रमांक 104 स्मृति बाल मंदिर सागोद रोड रतलाम पर मतदान करने गया था। मतदान करने के कुछ देर बाद ही अपने घर पंहुचा जिसके आधे घंटे बाद उसी हार्ड अटैक से मृत्यु हो गई। मृतक पैर से विकलांग था।
जिला कलेक्टर व एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षक-
13 मई सोमवार को लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम ने ग्राम पंचायत डेलनपुर में मौजूद मतदान केंद्र क्रमांक 77 का निरीक्षण किया। इसी दौरान जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा भी मोजूद रहे। इसी के साथ ही रतलाम के पलसोड़ा में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 73 तथा 75 का भी निरीक्षण किया। रतलाम शहर के गुरु तेग बहादुर स्कूल को आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 32 तथा 33 को बनाया गया। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने इस मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। प्रातः 11 बजे तक यहां पर लगभग 31% मतदान हो चुका था। साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा रतलाम शहर के मतदान केंद्र क्रमांक 152 का निरीक्षण किया गया। वही रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने रतलाम में मतदान केंद्र क्रमांक 152 पर पहुंचकर मतदान किया।
आधी तूफान चलने से उखड़े टेंट,हर तरफ मची अफरातफरी-
सोमवार को देर शाम आंधी तूफान चलने से रतलाम के शासकीय कलाएं विज्ञान महाविद्यालय परिसर मे मतदान सामग्री वितरण और जाम स्थल पर लगे टेंट उखड कर जमीन पर घीर गए। इसी दौरान मतदान संपन्न करवा कर आए कर्मचारी अपनी जान बचाते हुए इधर-उधर भागे नजर आए। वही जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर राजेश बाथम और पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा मौके पर पहुंचे। ओर कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा बताते हुए मतदान सामग्री जमा करने के लिए अन्य व्यवस्था की।
Oplus_131072
Oplus_0