नगर में साध्वी श्री शुधिप्रसन्ना जी आदि ठाणा तीन का हुआ मंगल प्रवेश
रतलाम
15/Jul/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के सैलाना नगर के सागर वाटिका में हुए प्रवेश कार्यक्रम में सर्व प्रथम गुरु वंदन राजेश कोठारी ने करवाया। इसके पश्चात साध्वी श्री ने मंगलाचरण श्रवण करवाया। मरूदेवी महिला मंडल, पद्मावती महिला मंडल ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। प्रसन्न मैत्री बहु मंडल ने नृत्य नाटिका के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर श्रीसंघ के अध्यक्ष सुरेंद्र मेहता, प्रमोद भंडारी, बड़ोद से पधारे संतोष जैन,ज्ञराजगढ़ से शिखर मोदी, इंदौर से महेंद्र सुराना, सौरभ रांका, शिवगढ़ से आए रितेश सुराना ने अपने भाव व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन इंद्रेश चंडालिया ने किया आभार निर्मल कोठारी ने माना।