Breaking News

मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्रियों के नाम घोषित होते ही रतलाम में हुई आतिशबाजी,

रतलाम,

12/Dev/2023,

भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में सोमवार शाम मुख्यमंत्री के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री डा मोहन यादव एवं उपमुख्यमंत्री के लिए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा एवं विधायक राजेन्द्र शुक्ला के नाम घोषित होते ही रतलाम के भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष छा गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार आतिशबाजी की और एक दूसरे का मुँह मीठा करा कर बधाईयां दी। स्टेशन रोड़ पर शहर विधायक चेतन्य काश्यप के जनसम्पर्क कार्यालय के बाहर भाजपा के जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डेय की उपस्थिति में खुशियां मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिन्दाबाद के नारे भी लगाए। इस दौरान जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, जिला उपाध्यक्ष सुनील सारस्वत, मण्डल अध्यक्ष निलेश गांधी, गोपाल सोलंकी, हेमन्त राहोरी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Check Also

कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों के साथ कलेक्टर ने किया निरीक्षण- वार्ड क्रमांक 39 में होंगे 12 लाख के विकास कार्य महापौर प्रहलाद पटेल ने किया निर्माण कार्य का भूमि पूजन -ग्राम पंचायत मांगरोल भवन में आग लगाने वाले के विरुद्ध प्रकरण दर्ज- जिले की समस्‍त ग्राम पंचायतों में विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन( ग्रामीण) अधिनियम-2025 के संबंध में विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ – वर्ष 2024 के मुकाबले वर्ष 2025 में हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, रेप, के मामलों में आई कमी-अमृतसर–मडगांव के मध्‍य साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन

🔊 Listen to this रतलाम कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों के साथ कलेक्टर ने किया निरीक्षण, …