रतलाम
25/Apr/2024
ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम-बांसवाड़ा मार्ग स्थित धामनोद बायपास साईं मंदिर के समिप कार से बारात लेकर नागदा जा रहे बारातियों की कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायलो को इलाज के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया। धामनोद पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर पंकज राजपूत ने बताया की बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे बायपास पर कार पलटी खा गई। इसमें आंबावाड़ी बांसवाड़ा निवासी अलताफ पिता सलीम मंसूरी (23) और साथी अयान पिता इकबाल मंसूरी (18), सोनू उर्फ अरबाज (22) और अल्विश (20) बारात में नागदा जा रहे थे। धामनोद बायपास साईं मंदिर के समिप कार अचानक अनियंत्रित हुई और सडक़ किनारे खाईनुमा जगह पर पलट गई। घायल चारों दोस्तों को पीछे से आ रही। इन्हीं के बारातियों की कार में सवार लोगों ने निकाला और मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। दो युवकों अयान और अलताफ को मृत घोषित कर दिया। जबकि अल्विश और सोनू को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया मृतक अयान के बुआ के लडक़े इमरान की बारात में ये सभी जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि सडक़ की साइड में कार पलटी खाकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें दबने से चारों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनके अन्य साथी बारात में शामिल होने दूसरी कार से पीछे-पीछे आ रहे थे। उन्होंने कार को पलटा देखकर इन्हें बाहर निकाला जबकि दूल्हे इमरान और उनके साथियों की कार आगे निकल चुकी थी। सूचना मिलने पर वे भी पलटकर मौके पर आए।