Breaking News

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी-फसल नुकसान की शिकायत टोल फ्री नंबर 14447 पर दर्ज करवाएं-सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाने वाले राहवीर को मिलेंगे 25,000/-रुपए एवं प्रशस्ति पत्र-बाल विवाह की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई-सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर के सख्त निर्देश ब्लैक स्पॉट सुधार, तेज रफ्तार पर कार्रवाई और हेलमेट अनिवार्यता पर जोर-नागरिकों को राजस्व एवं तहसील संबंधी सेवाएँ उपलब्ध कराने हेतु “सुलभ सुशासन दिवस” प्रत्येक बुधवार आयोजित-आई टी आई रोजगार मेले मे 21 प्रतिभागियों का चयन एवं 73 आवेदकों को लोन स्वीकृत पत्र प्रदान किए-इंदौर बिलासपुर एक्‍सप्रेस चलेगी एल.एच.बी. रेक से-दिन दहाडे चोरी करने वाले अन्तराज्यीय गिरोह के मेरठ (उत्तर प्रदेश ) के दो कुख्यात आरोपीयो को पुलिस ने 10 घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार-

रतलाम 

कलेक्टर मिशा सिंह के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। 2जनवरी को खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा द्वारा आलोट क्षेत्र में स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। ग्राम खंब गुराड़िया स्थित सिद्धि विनायक दूध डेयरी से मावादूधएवं घी के नमूने लिएआलोट में खेड़ी रोड स्थित महाकाल दूध डेयरी से भैंस के दूध का नमूना लियागौशाला रोड स्थित बालाजी किराना से खारक एवं बादाम के नमूने लिएनिर्मल किराना से सन फ्लावर तेल एवं नीरज आम अचार के नमूने लिए एवं विनोद ट्रेडर्स से काजूबादाम एवं गौरव आम अचार के नमूने लिए। उक्त खाद्य संस्थानों का निरीक्षण कर सभी दुकान संचालकों को अपने परिसर में स्वच्छता बनाए रखने और गुणवातायुक्त खाद्य पदार्थो का निर्माणसंग्रहण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए। लिए गए सभी नमूने जांच हेतु भोपाल स्थित राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे जाएंगे।जहां से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

उज्जैन

सड़क दुर्घटना में पीड़ित घायल व्यक्ति के सही समय पर अस्पताल न पहुंचने के कारण घायल व्यक्ति की मृत्यु तक हो जाती है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में आम नागरिकों को यह भय रहता है कि वे भी पुलिस कार्यवाही के भागी बन जायेंगे अर्थात घायल को अस्पताल पहुंचाने की मदद करने वाले व्यक्ति से पुलिस द्वारा पूछताछ की जाएगी। किन्तु ऐसा नहीं है। सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाने वाले राहवीर को राशि 25,000/- रूपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का प्रावधान है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला उज्जैन, डॉ. अशोक कुमार पटेल ने बताया कि शासन द्वारा सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में त्वरित उपचार कराने के उ‌द्देश्य से राहवीर योजना लागू की गई है। ताकि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल को अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन स्वरूप राशि प्रदान की जा सकें। इस योजनांतर्गत सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को राहवीर की परिभाषा में शामिल किया गया है। सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाने वाले राहवीर को राशि 25,000/-रुपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का प्रावधान है। योजना से सड़क दुर्घटना मे गम्भीर घायल व्यक्ति का त्वरित उपचार संभव हो सकेगा वही प्रोत्साहन राशि 25,000/-रुपए के कारण नव युवा एवं आम आदमी पीड़ित की मदद के लिए तत्पर रहेंगे, जिससे सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति की जान भी बचेगी।

उज्जैन

उप संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्त किसान भाई ध्यान दें कि जिनकी भी फसल प्राकृतिक आपदा अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से प्रभावित हुई है,वे होने वाले फसल नुकसान की जानकारी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत इफकोटोकियो फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 14447 पर 72 घंटे के अंदर शिकायत दर्ज करवायें। शिकायत दर्ज करते समय कृषक अपने साथ किसान की फसल बीमा पॉलिसी नंबर, किसान का आधार कार्ड, किसान का सर्वे नंबर, किसान का केसीसी खाता नंबर अवश्‍य रखें।

रतलाम 

जनवरी को भोपाल कंट्रोल रूम से बरगुंडा वास में बाल विवाह होने की शिकायत प्राप्त हुई। शिकायत की जांच के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया के निर्देशन में परियोजना अधिकारी अर्चना माहौर, पर्यवेक्षक मालती शर्मा, नीलम वाघेला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनीता राठौर एवं कल्पना प्रजापत तथा पुलिस टीम के राजेश मईडा एवं प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे।

जांच के दौरान बालिका के उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर उसकी उम्र 17 वर्ष पाई गई। टीम द्वारा बालिका के परिजनों को समझाइश दी गई कि बालिका की शादी 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद ही की जाए। इस पर परिजनों ने सहमति व्यक्त की एवं अपने लिखित कथन भी लिए गए।

रतलाम 

बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर मिशा सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।  बैठक में कलेक्टर श्रीमती सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पाट का  पुलिस, संबंधित रोड एजेन्सी एवं संबंधित एसडीएम को संयुक्त भ्रमण कर कमियों को देख कर ,दूर करने के लिए 15 फरवरी तक कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ।

कलेक्टर ने निर्देश दिये कि राहवीर योजना के क्रियान्वयन के  लिए मेडिकल कालेज एवं जिला चिकित्सालय में बनाये गये काउंटरों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगा कर प्रशिक्षण दिया जाए। तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए उनके लाइसेंस निलंबित किए जाए एवं वाहन चालकों के पुलिस वेरिफिकेशन करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का उपयोग करने के लिए समझाइश देने एवं हेलमेट का उपयोग नहीं करने वालो पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। स्कूली वाहनों की सतत निगरानी करने एवं मापदंडों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही करने के निर्देश आर टी ओ को दिए।  निर्माण कार्यो के दौरान खोदी गई सड़कों की मरम्मत का काम त्वरित गति से कराने, सड़क पर पड़े पुराने अनावश्यक वाहनों को हटवाने तथा दुर्घटना रोकने के लिए सड़क पर विचरण करते पाये जाने पर गायो को गौ शालाओ मे भेजने के निर्देश दिए।

बैठक में एडीसनल एस पी राकेश खाखा,  यातायात डीएसपी आनंद स्वरूप सोनी, कमिश्नर नगर निगम  अनिल भाना, आर टी ओ जगदीश बिल्लौरे ,ई ई लोक निर्माण विभाग श्री चौहान, सी एम एच ओ डॉ संध्या बेलसेरे, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ  अनिता मुथा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

रतलाम

कलेक्टर मिशा सिंह के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सैलाना तरुण जैन के निर्देशन में सैलाना अनुभाग में आम नागरिकों को राजस्व एवं तहसील संबंधी सेवाएँ सरल, सुलभ एवं त्वरित रूप से उपलब्ध कराने हेतु एक विशेष पहल प्रारंभ की गई है। इस पहल के अंतर्गत प्रत्येक बुधवार “सुलभ सुशासन दिवस” के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें नागरिकों के राजस्व प्रकरणों एवं अन्य तहसीली समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा, जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों को बार-बार तहसील कार्यालय के चक्कर नही लगाने पडेग़ें। “सुलभ सुशासन दिवस” अन्तर्गत विशेष रूप से नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन से संबंधित प्रकरण ,आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र संबंधी समस्याएँ, भू-अभिलेख त्रुटि सुधार, जनसुनवाई प्रकार के व्यक्तिगत आवेदन, राजस्व अभिलेखों से जुड़ी अन्य प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।


तहसीलदार सैलाना कुलभूषण शर्मा ने बताया कि राजस्व अमले को पूर्व से तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे अधिकतम प्रकरणों का निराकरण उसी दिवस पर किया जा सके। एसडीएम तरुण जैन ने कहा कि इस व्यवस्था का उद्देश्य प्रशासन को जनता के निकट लाना तथा शासन की मंशा अनुरूप “सुगम, पारदर्शी एवं उत्तरदायी प्रशासन” स्थापित करना है।

रतलाम

28 जनवरी को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्रालय, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय एवं रोजगार संचालनालय, भोपाल द्वारा जारी आदेशानुसार जिला प्रशासन, कौशल विकास और रोजगार विभाग एवं जिला रोजगार कार्यालय, मध्य प्रदेश डे ग्रामीण आजीविका मिशन रतलाम के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सज्जन मिल के सामने, सैलाना रोड, रतलाम में कलेक्टर मिशा सिंह के नेतृत्व एवं मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत वैशाली जैन के मार्गदर्शन में युवा संगम अंतर्गत संयुक्त रूप से रोजगार मेला,

स्वरोजगार मेला, प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना एवं मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजनांतर्गत मेलें का अयोजन किया गया। जिसमे भाग लेने वाली कुल 5 कंपनियों द्वारा निर्धारित मापदंड एवं इंटरव्यू के उपरांत कुल 21 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया। चयनित प्रतिभागियों को संस्था के प्राचार्य आईटीआई एवं प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी यू.पी.अहिरवार, द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किये गये तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई।

चयन करने वाली कंपनियों में से रतलाम स्थित प्रतिष्ठान जी.आर.इण्ड. द्वारा 1, संतोष इंटरप्राइजेज द्वारा 3, मारुति मेंटेनेंस द्वारा 6 तथा रतलाम से बाहर स्थित प्रतिष्ठान में से जस्ट डॉयल, इन्दौर द्वारा 6 एवं वेकमेट इंडिया लिमिटेड द्वारा 5 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया। उपरोक्त चयनित आवेदको में से प्लेसमेंट हेतु 19 एवं अप्रेंटिसशिप हेतु 2 प्रतिभागियों का चयन किया गया।

कैंपस में सम्मिलित होने के लिए कुल 88 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन किया। उद्यम क्रान्ति – 30, पीएमएफएमई-5, पशुपालन/डेयरी -10, पीएमस्वनिधी- 28 योजनाओं के कुल 73 लाभान्वित आवेदकों को 164.30 लाख की राशि के सेंक्शन लोन के स्वीकृति पत्र वितिरत किये गये तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र जिला रतलाम की प्रबंधक आयुषी बैरागी द्वारा जिले में संचालित लोन से संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई।

जिला रोजगार कार्यालय द्वारा अधिकृत काउंसलर द्वारा मेले में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों की काउंसलिंग की गई। संस्था के प्रशिक्षण अधीक्षक एच. के. बाथम द्वारा उपस्थित युवक युवतियों को आत्मनिर्भर होने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया, साथ ही अधिक मेहनत कर उच्च पद की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया। आभार आजीविका मिशन के अमरसिंह तोमर, संस्था के टीपीओ प्रफुल्ल सोनारकर तथा जिला रोजगार कार्यालय के अनुप खटवानी द्वारा व्यक्त किया गया ।

रतलाम

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से हो कर चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18233/18234 इंदौर – बिलासपुर एक्‍सप्रेस को एल.एच.बी. रेक में बदलने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों की सुविधा एवं संरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए गाड़ी संख्‍या 18233/18234 इंदौर – बिलासपुर एक्‍सप्रेस आई.सी.एफ. रेक के स्‍थान पर एल.एच.बी. रेक से चलेगी। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मुकेश कुमार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गाड़ी संख्‍या 18233 इंदौर – बिलासपुर एक्‍सप्रेस 31 मार्च, 2026 से तथा गाड़ी संख्‍या 18234 बिलासपुर – इंदौर एक्‍सप्रेस, 30 मार्च, 2026 से एल.एच.बी. रेक से चलेगी। इस ट्रेन में एक फर्स्‍ट एसी कम सेकंड एसी, एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, नौ स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन के आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

रतलाम

थाना नामली क्षेत्रान्तर्गत कस्बा नामली में हुई नकबजनी की गंभीर घटना का रतलाम पुलिस ने 10 घंटे के भीतर सफल खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता अर्जित की है।

फरियादी सुरेश पिता प्रहलाद धाकड़ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह प्रातः लगभग 11.00 बजे घर पर कोई नहीं होने से घर पर ताला लगाकर खेत चला गया था। शाम करीब 05.00 बजे वापस लौटने पर घर का मुख्य ताला टूटा मिला तथा अंदर गोदरेज का लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नामली में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 27/2026, धारा 303(2), 331(3) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी नामली निरीक्षक गायत्री सोनी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया गया, जिसमें एक संदिग्ध वाहन दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उक्त वाहन की पतारसी कर पीछा शुरू किया। वाहन बडनगर होते हुए उज्जैन की ओर जाता दिखा। आरोपी हाईवे पर ब्रिज के नीचे वाहन उतार–चढ़ाकर तथा बार-बार रास्ते बदलकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता रहा। लगभग 300 किलोमीटर तक लगातार पीछा करते हुए पुलिस टीम उज्जैन से पुनः बडनगर, बदनावर हाईवे होते हुए रतलाम पहुंची। अंततः नामली स्थित 8-लाइन रोड के पास ग्राम बाहर पत्थर पर पुलिस टीम द्वारा आगे–पीछे से घेराबंदी कर आरोपियों को रोका गया। पुलिस ने घटना के महज 10 घंटे के भीतर दो शातिर अंतरराज्यीय आरोपियों को मय कार गिरफ्तार किया। 1. इरफान पिता मुन्नु सैफी, उम्र 38 वर्ष निवासी – मकान नं. 1280, गली नं. 02, जाकिर हुसैन कॉलोनी, मेरठ (उत्तर प्रदेश) एवं 2. आमिर पिता तस्लीम पठान, उम्र 38 वर्ष निवासी – मकान नं. 3037, जाकिर कॉलोनी, इकबाल नगर, मेरठ (उत्तर प्रदेश) आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक DL8CAU7936 जप्त की गई तथा चोरी गया मश्रुका बरामद किया गया।

आरोपियों का तरीका-ए-वारदात :–
आरोपी हाईवे के आसपास स्थित सूने मकानों को निशाना बनाते थे। चोरी के बाद कार से तुरंत फरार हो जाते थे।
आरोपी इरफान सिर मुंडा होने के कारण चोरी के समय विग (नकली बाल) लगाकर वारदात करता था। आरोपियों के वाहन से अलग-अलग कपड़े व चश्मे बरामद हुए, जिनसे वे वारदात के बाद हुलिया बदल लेते थे।

आपराधिक रिकॉर्ड :–
सीसीटीएनएस रतलाम टीम की मदद से जांच में सामने आया कि आरोपी अत्यंत शातिर अपराधी हैं। आमिर के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एवं एंटी सोशल एक्टिविटी सहित कुल 10 गंभीर अपराध तथा इरफान के विरुद्ध चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एवं एंटी सोशल एक्टिविटी सहित कुल 11 अपराध जो उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं उत्तराखंड में पंजीबद्ध हैं। दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे।

जप्त मश्रुका :– सोने का मंगलसूत्र (लगभग 5.5 ग्राम) – ₹85,000/-,
सोने की अंगूठी (01 ग्राम) – ₹16,000/-
सोने के 18 मोती (05 ग्राम) – ₹80,000/-
चांदी की पायजेब (100 ग्राम) – ₹36,000/-
चांदी की 06 बिछुड़ी (15 ग्राम) – ₹5,400/-
ताला तोड़ने के लोहे के 02 औजार
घटना में प्रयुक्त कार – ₹3,00,000/-
कुल जप्त मश्रुका की कीमत : ₹5,22,400/-

महत्वपूर्ण भूमिका :– निरीक्षक गायत्री सोनी (थाना प्रभारी नामली), उनि कन्हैया अवस्थी, सउनि प्रदीप शर्मा, सउनि हीरालाल चंदन, प्र.आर. नारायणसिंह, प्र.आर. दिलीप रावत, आर. माखनसिंह, आर. रविन्द्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सराहनीय योगदान :– प्र.आर. गोपाल खराड़ी, प्र.आर. कांतिलाल ओहरिया, साइबर सेल टीम निरीक्षक अमित कोरी, प्र.आर. मनमोहन शर्मा, प्र आर हिम्मत सिंह, आर. मयंक व्यास, आर. विपुल भावसार, प्र.आर. लोमेश शर्मा (CCTNS शाखा), आर. धर्मेन्द्र मइड़ा, आर. बुआरसिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Check Also

रतलाम ग्राम पंचायत पिपलोदी की और से पूरे देश वासियो को एवं जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम रतलाम ग्राम पंचायत पिपलोदी की और से पूरे देश वासियो …