Breaking News

वृद्धजनों को सहायक सामग्री का वितरण, पीएम स्व निधि योजना से हसीन बानो को व्यवसाय में फायदा मिला, जिला स्तरीय बैंक  सलाहकार समन्वय समिति की बैठक 16 फरवरी को, शहरी क्षैत्र की वर्ष 2022 तक की 74 अनधिकृत कालोनियों में मिलेगी भवन अनुज्ञा व विकसित होगी नागरिक अधोसंरचना, कन्या शिक्षा परिसर की छात्राओं को सैनेटरी पैड का वितरण,

रतलाम,

16/Feb/2024,

भारत सरकार की राष्ट्रीय वायु श्री योजना के अंतर्गत रतलाम में वृद्धजनों को सहायक उपकरणों का वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। गुरुवार को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल शुभारंभ केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री श्री वीरेंद्र खटीक द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, एलिम्को उज्जैन के श्री तरुण शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि श्री जितेंद्र काला, पार्षद श्रीमती निशा पवन सोमानी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में वृद्धजनों को व्हीलचेयर, चश्मा, कृत्रिम दांत, श्रवण यंत्र आदि वितरित किए गए मुख्य अतिथि निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने अपने उद्बोधन में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र परिसर में स्ट्रीट लाइट लगाने तथा दिव्यांगों प्रतिदिनों के लिए समस्त परिसर को बाधारहित बनाने के लिए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। सांसद प्रतिनिधि श्री काला ने परिसर में ओपन जिम तथा अन्य संसाधन सांसद निधि से उपलब्ध करवाने के लिए आश्वस्त किया। संचालक श्री आनंद कतरकर ने किया, आभार उपसंचालक श्रीमती संध्या शर्मा ने माना। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारी सुश्री किरण चहंदे, श्री बी.एम. खंडेलवाल, श्री दिलीप सिसोदिया, श्री रवि जैन, श्री कैलाश पटेल, श्री विकास वाष्पत, श्री हितेश गायकवाड, श्री आकाश पथरोड का सहयोग रहा।

रतलाम,

16/Feb/2024,

प्रधानमंत्री स्व निधि योजना रतलाम शहर में फेरी का व्यवसाय करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स के जीवन में खुशहाली लाई है। शहर में बड़ी संख्या में सब्जी विक्रय करने वाले या अन्य खाद्य सामग्री या कोई और उत्पाद ठेला गाड़ी पर घूम-फिर कर बेचने वालेया एक जगह बैठकर व्यवसाय करने वाले छोटे व्यवसाई मिल जाएंगे जो एक समय अत्यंत परेशान थे। चाहे वह कोरोना काल का समय हो या आर्थिक तंगी का अन्य समयपास में पूंजी नहीं होने से ये व्यवसायी समझ नहीं पा रहे थे कि क्या किया जाए पूंजी नहीं होने के कारण दुकान में सामग्री भर नहीं पा रहे थेइस कारण व्यवसाय भी ठप हो जाता था परंतु प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने उपरोक्त व्यवसायियों के जीवन को पटरी पर ला दिया है। ऐसी ही एक व्यवसायी है हसीन बानो जो रतलाम में सब्जी विक्रेता का कार्य करती हैं। उनकी भी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थीकोरोना लॉकडाउन के दौरान पास में पूंजी नहीं होने से सब्जी का व्यवसाय नहीं कर पा रही थी लेकिन इन्हीं हालात में जब पीएम स्वनिधि योजना का सहारा मिला तो उनके हालात बदल गए। नगर निगम में योजना के तहत पंजीयन हो रहा थाहसीन बानों ने भी अपना पंजीयन करवाने के लिए आवेदन किया। उनका यूनियन बैंक में 10 हजार रुपए की राशि का बगैर ब्याज का ऋण तुरंत स्वीकृत किया। हसीन बानो ने बड़ी मेहनत से व्यवसाय पुनः प्रारंभ कियासही समय पर ऋण की किस्त जमा की तो उनको दोबारा 20 हजार रुपए का ऋण  बिना ब्याज के मिल गया। अब तो व्यवसाय को पंख लग गएगाड़ी पटरी पर आ गई परिवार खुशहाल हुआ है। अब हसीन बानो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देती है जिन्होंने अभिनव योजना लागू करके गरीब परिवारों के जीवन में खुशहाली लाई है।

रतलाम,

16/Feb/2024,

जिला स्तरीय बैंक सलाहकार समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार की अध्यक्षता में 16 फरवरी को शाम 4:00 बजे आयोजित की जाएगी। कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में कलेक्टर द्वारा शासन प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, योजनाओं में हितग्राहियों के प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा तथा अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की जाएगी।

रतलाम,

16/Feb/2024,

कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा शासन निर्देशानुसार नगरीय क्षैत्र में 31 दिसम्बर 2022 तक अस्तित्व में आई अनाधिकृत कालोनियों का सर्वेक्षण अनुभाग स्तर पर गठित दल द्वारा करवाया गया। तदनुसार नगरपालिका जावरा में 23, नगर परिषद् आलोट में 19, ताल में 22, सैलाना में 03 तथा नामली में 07 अनाधिकृत कालोनियां सर्वेक्षित हुई है शासन निर्देशानुसार उक्त कालोनियों में नागरिक अधोसरंचनाए प्रदाय किये जाने हेतु कॉलोनी के सभी हितधारकों से दावा आपत्तियां चाही गई है। हितधारक संबधित निकाय में अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकते है। आपत्तियों के समुचित निराकरण हेतु अनुभाग स्तर पर समितियां भी गठित की गई हैं। उक्त कालोनियों में कार्यवाही पूर्ण होने पर नागरिकों को अधोंसरचनाएं भवन निर्माण अनुज्ञाएंनामान्तरणनल कनेक्शन आदि सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।

रतलाम,

16/Feb/2024,

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा स्काई सोशल एनजीओ के माध्यम से सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी) के तहत राज्य के 25 जिलों में जनजाति विभाग के सहयोग से 15 फरवरी को रतलाम के कन्या शिक्षा परिसर की कन्याओं को पुनः प्रयोग करने योग्य सैनिटरी पैड का वितरण किया गया। लगभग 500 कन्याओं को पैड वितरण के साथ ही कार्यशाला आयोजित की गई थी जिसमें उन्हें सुरक्षितसतत और स्वास्थ्यपूर्ण मासिक धर्म प्रथाओं पर शिक्षित किया गया। यह समृद्ध दृष्टिकोण मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन में सुधार लाएगा और युवा लड़कियों को उनके शैक्षणिक यात्रा में शिक्षित करेगा

Check Also

हनुमान जन्मोत्सव नृत्य नाटिका को नागरिकों ने देखा व सराहा, महापौर प्रहलाद पटेल ने किया आरोग्य हिन्द व्यायाम शाला अखाड़े स्वागत व सम्मान,

🔊 Listen to this रतलाम, 14/Apr/2025 नगर निगम द्वारा 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित …