आलोट,
13/Dec/2023,
दुर्गा शंकर पहाड़िया ब्यूरो रिपोर्ट,
आलोट पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व आलोट एसडीओपी साबेरा अंसारी के निर्देशन मे लगातार क्षेत्र में कंजर दबीश दी जा रही थी व गावं वालो को लगातार हिदायत दी जा रही थी की कंजर का आवागमन गावं क्षेत्र मे हो तो सुचना तत्काल पुलिस को देवे मंगलवार को ग्राम थुरिया से थाना आलोट के पुलिस अधिकारी को सुचना मिली की दो कंजरो ने गावं मे लुट की है। सुचना पर वरिष्ठ अधिकारी को अवगत करवाकर तत्काल थाने से पुलिस टीम रवाना होकर ग्राम थुरिया से लुट के आरोपी काला उर्फ कालु उर्फ शंभु पिता हडमत कंजर उम्र 23 साल निवाली अरनिया कंजर डेरा थाना नागेश्वर उन्हैल जिला झालावाड को पकड कर थाना लेकर आये । जिसके विरुध्द धारा 392 की अपराध पंजिबध्द कर विवेचना मे लिया गया उक्त आरोपी कंजर काला उर्फ कालु उर्फ शंभु पिता हडमत कंजर उम्र 23 साल निवाली अरनिया कंजर डेरा थाना नागेश्वर उन्हैल जिला झालावाड आदतन अपराधी है इसके विरुद्ध थाना आलोट पर दो स्थाई वारन्ट लंबित है जो अवेध हथियार रखने व अवेध हप्ता वसुली के प्रकरण दर्ज हैउक्त कंजर को पकड़ने में पुलिस टीम इंचार्ज थाना प्रभारी उप निरीक्षक जोरावरसिह सिसोदिया, उनि मनोज पाटीदार सउनि कन्हैयालाल खेरवा सउनि विष्णुलाल लोहार, आर. बाबुलाल आर.अकित काला आर. जीवन आर. ईश्वर सिंह, महत्वपुर्ण भुमिका रही है।