Breaking News

मेरा बुथ मेरा परिवार के तहत मृतक परिवार से चर्चा की देखिए पूरी खबर,

मंदसौर,

26/Mar/2024,

राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट, 

देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मेरा बुथ मेरा परिवार के तहत पिपलिया भाजपा मंडल के बुथ क्रमांक 90व80 में मृतक परिवारों के साथ चर्चा कर होली का त्यौहार मनाया गया एवं परिवार जनों को रंग गुलाल लगाकर होली के त्यौहार की शुभकामनाएं प्रेषित करी पिपलिया नगर परिषद उपाध्यक्ष भारत सिंह जी सोनगरा वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद प्रतिनिधि गोवर्धन नाथ योगी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न करवाया गया इस अवसर पर जसवंत सिंह सिसोदिया चौहान भंवर सिंह चौहान कुशाल सिंह अमर सिंह चौहान मोहन सिंह राजावत गोवर्धन सिंह चौहान इंदर सिंह चौहान उपस्थित रहे मृतक शेर सिंह चौहान रमेश पोरवाल अरविंदजैन शिक्षकबाबूलाल पवार विमल पोरवाल कन्हैया लाल घाटिया नरहरी शर्मा अनिल जैन गोपाल मालवीय के घर पर जाकर परिवार जनों के साथ चर्चा का रंग गुलाल लगाकर होली का त्यौहार मनाया गया

Check Also

कटारिया ज्वैलर्स के भव्य शोरूम का शुभारंभ इंदौर मै

🔊 Listen to this इंदौर /रतलाम  02/Nov/2025 रतलाम से शुरू हुआ और मध्य भारत के …