Breaking News

इंजीनियर ठेकेदार की मनमानी चरम पर चोर चोर मौसेरे भाई वाली कहावत सत्य हो रहा है शासन की पैसे की जमकर हो रही लूट,

सक्त्ती (छ. ग.)

27/Sep/2023

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट

सक्त्ती, जिले के ग्राम पंचायत धमनी में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत बन रही शौचालय निर्माण व अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जा रहा है जो ठेकेदार और संबंधित इंजीनियर के भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया । भवन निर्माण में गुणवत्ताविहीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदया सक्त्ती के पास किया था ।जिसके बाद शिकायतकर्ताओं के उपस्थिति में जांच होना था पर अधिकारियों से मिलीभगत कर संबंधित इंजीनियर और ठेकेदार द्वारा जांच अधिकारी बनकर मौके पर पहुंचकर जांच करने लगे जब ग्रामीणों को इसकी सूचना 23/09/2023 को मिली की जिस अधिकारी की शिकयत की वही जांच हेतु अधिकारी बनकर आए हुए है हुए थे और जांच के नाम पर सांठगांठ कर कुट रचना करने का प्रयास कर रहे थे जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया और शिकायतकर्ताओं ने जांच आदेश दिखाने को बोला तो इंजीनियर द्वारा जहां शिकायत किये हो वहीं से जांच आदेश पत्र प्राप्त कर लेना तथा ग्रामीणों को न्यायालय में देख लेने की धमकी दिया। जब ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच की मांग किया तो इंजीनियर व ठेकेदार ने मिलकर ग्रामीणों को धमकी देने लगे कि जो चाहे कर लो ऐसा ही जांच होगा ग्रामीणों द्वारा सूचना बोर्ड लगाने के लिए कहने पर इंजीनियर ने कहा कि सूचना बोर्ड लगाने का कोई नियम नहीं है जाओ कलेक्टर से पता कर लो कहा गया जिसकी पुन: शिकायत माननीय कलेक्टर महोदया के पास ग्रामीणों ने किया है और संबंधित इंजीनियर को निलंबित करने तथा ठेकेदार की लायसेंस रद्द करने की मांग किया है ।

Check Also

बलाई समाज 15 जून को आयोजित करेगा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं परिचय सम्मेलन

🔊 Listen to this रतलाम। 14/Jun/2025 अखिल भारतीय बंलाई महासंघ द्वारा आगामी 15 जून रविवार …