Breaking News

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर ऑनलाइन समाधान पोर्टल एवं सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का कैंप लगाकर किया जा रहा समाधान, पिछले 15 दिन में 42 स्थाई एवं 744 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल, मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के उपलक्ष्य पर पुलिस बैंड द्वारा दी गई देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति,

रतलाम,

17/Dec/2024,

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को समाधान ऑनलाइन पोर्टल एवं सीएम हेल्पलीपर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अधिक से अधिक शिकायतों के निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अति पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में जिले के सभी थानों पर ऑनलाइन समाधान पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु कैंप का आयोजन किया गया। थाने पर संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा शिकायतकर्ता को बुलाकर शिकायत सुनकर त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निराकरण किया गया सीएम हेल्पलाइन पर 01 नवंबर से अभी तक 575 शिकायते प्राप्त हुई थी जिनमें से 489 शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया। आगे भी थाना स्तर पर कैंप का आयोजन कर शेष शिकायतों का निराकरण जारी है।

रतलाम,

17/Dec/2024,

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा रतलाम द्वारा आदतन अपराधियों, विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए थे इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में रतलाम पुलिस द्वारा विगत कई वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटीयो की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान 12 सितंबर से प्रारंभ किया गया था। अभियान के अंतर्गत 01 दिसंबर तक रतलाम पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे 229 स्थाई वारंटीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था। साथ ही 2587 गिरफ्तारी वारंट तामिल कराए गए थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार कार्यवाही करते हुए रतलाम पुलिस द्वारा 1 दिसंबर से 15 दिसंबर के मध्य 42 स्थाई वारंट एवं 744 गिरफ्तारी वारंट तामील कराए। अभियान के तहत अभी तक कुल 271 स्थाई वारंट, एवं 3331 गिरफ्तारी वारंट तामील कराए गए। रतलाम पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ अभियान लगातार जारी है।

रतलाम,

17/Dec/2024,

माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज दिनांक 16.12.24 को मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के उपलक्ष्य में दोपहर 03:00 बजे नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय महाराजा सज्जनसिंह चौराहा पर 12 सदस्यीय पुलिस बैंड द्वारा देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी गई।
इस दौरान कलेक्टर रतलाम श्री राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, श्री विक्रम अहिरवार प्रशिक्षु आईपीएस, श्री प्रहलाद पटेल महापौर रतलाम, श्री प्रदीप उपाध्याय जिला अध्यक्ष भाजपा, श्री मति मनीषा शर्मा अध्यक्ष नगर निगम रतलाम, श्री विप्लव जैन अध्यक्ष भाजयुमो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र घनघोरिया, डीएसपी श्री अनिल राय, एसडीओपी श्री किशोर कुमार पाटनवाला, रक्षित निरीक्षक श्री मोहन भार्रावत सूबेदार श्री मति मोनिका ठाकुर अन्य पुलिस अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …