रतलाम,
29/Mar/2025,
पीएम शासकीय एकीकृत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना की एनसीसी अधिकारी सेकंड ऑफिसर माया मेहता को महानिदेशक एनसीसी नई दिल्ली द्वारा प्रशंसा पत्र एवं बेज प्रदान किया गया यह प्रशंसा पत्र उनके एनसीसी में लगातार उत्कृष्ट कार्य के लिए, 21 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी रतलाम के कमान अधिकारी कर्नल संदीप अहलावत द्वारा विद्यालय भ्रमण के दौरान, प्राचार्य सुनीता छजलानी एवं बटालियन के सूबेदार मेजर जयपाल सिंह की उपस्थिति में प्रदान किया गया। विद्यालय की एनसीसी अधिकारी माया मेहता की इस उपलब्धि पर पूरे विद्यालय परिवार द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
रतलाम,
29/Mar/2025,
मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत शुक्रवार को अनुग्रह सहायता राशि का भुगतान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सिंगल क्लिक कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। उक्त सिंगल क्लिक कार्यक्रम में रतलाम जिले के 555 हितग्राहियों के खाते में डी. बी. टी. के माध्यम से 11,88,00,000 रुपए का अंतरण किया गया। रतलाम जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण निकायों में अनुग्रह सहायता वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया जिसमें माननीय जनप्रतिनिधिगण, हितग्राही एवं अधिकारी–कर्मचारी उपस्थित रहे
रतलाम,
29/Mar/2025,
रतलाम जिले में सैलाना विकासखण्ड में नवजात शिशु की मृत्यु के मामले में कलेक्टर राजेश बाथम ने तत्काल जांच के निर्देश दिए थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एम.एस. सागर ने विभागीय स्तर पर मामले जांच करवाई। जांच प्रतिवेदन के आधार पर कर्तव्य में लापरवाही पाई गई। इस क्रम में मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा. पी.सी. कोली को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए उनका मुख्यालय रतलाम निर्धारित किया गया है। सैलाना में ड्यूटी ड़ाक्टर शैलेष डांगे के विरुद्ध कार्रवाई हेतु आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं म.प्र. भोपाल को पत्र प्रेषित किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैलाना में पदस्थ चेतना चारेल नर्सिंग आफिसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा गायत्री पाटीदार एनएचएम संविदा नर्सिंग आफिसर की सेवा समाप्ति संबंधी कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है। प्रकरण में शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि समय की कमी के चलते 108 नम्बर पर एम्बुलेंस के लिए काल नहीं कर सके थे, इसलिए उपलब्ध संसाधन से प्रसूता को अस्पताल ले जाया गया।
रतलाम,
29/Mar/2025,
जिले के जिला प्रशिक्षण केन्द्र विरियाखेडी में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में मेडिकल आफिसर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एम.एस. सागर ने सभी चिकित्सकों को अपने कार्य स्थल पर उपस्थित रहकर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने हेतु निर्देशित किया है।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि अनमोल पोर्टल के माध्यम से महिला के गर्भ धारण करते ही आनलाईन पंजीयन की प्रक्रिया अनमोल पोर्टल पर अपलोड की जाती है। गर्भवती महिला की स्वास्थ्य संबंधी स्थिति जैसे हाईरिस्क के लक्षण आदि सहित समस्त जांच एवं टीकाकरण आदि की स्थिति का भी आनलाईन पोर्टल पर रिकार्ड रखा जाता है। इस पोर्टल पर गर्भवती महिला के आधार नम्बर, समग्र आईडी और बैंक खाता क्रमांक की भी जानकारी अपलोड की जाती है। इस जानकारी के आधार पर प्रसव के समय गर्भवती महिला को पात्रता अनुसार जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजनान्तर्गत राशि आनलाईन सीधे उनके खातों में प्रदान की जाती है।
डा. सागर ने बताया कि सभी लक्ष्य दम्पत्ति को अपना आधार नम्बर, समग्र आईडी के साथ लिंक करवाना चाहिए ताकि भुगतान के समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके। उन्होंने निर्देशित किया कि अनमोल पोर्टल के सम्बन्ध में चिकित्सा अधिकारी प्रशिक्षित होने के उपरांत अपने क्षेत्र में एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान करें ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सके। साथ ही पात्र हितग्राहियों को पात्रतानुसार राशि का समय पर भुगतान हो सके। प्रशिक्षण के दौरान डीएचओ डा. जितेन्द्र जायसवाल, डीपीएम हीना मकरानी, सीपीएचएसी कंसलटेंट डा. संकल्प श्रीवास्तव, एम एण्ड ई अधिकारी आशीश कुमावत, जिला मीडिया अधिकारी श्री आशीश चौरसिया, श्री सचिन वर्मा एवं अन्य उपस्थित रहे।