रतलाम
22/Jan/2025
मध्यप्रदेश शासन आनंद विभाग के आनंद उत्सव आयोजन के क्रम में रतलाम जिला अंतर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 14 से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव का आयोजन जारी है।
आनंद उत्सव के तहत वार्ड क्रमांक नौ स्थित हनुमान ताल के उद्यान परिसर में विभिन्न पारंपरिक खेलों का आयोजन निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के मार्गदर्शन में क्षेत्रीय पार्षद निशा पवन सोमानी, आनंद विभाग की जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री की उपस्थिति में किया गया। जिसमें महिलाओं और बुजुर्गों ने खूब बढ़-चढ़कर सहभागिता की। विजेताओं को पार्षद निशा पवन सोमानी एवं पार्षद योगेश पापटवाल ने प्रशस्ति प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
महिलाओं ने विभिन्न खेलों में भाग लेकर कहा कि 40 वर्ष पुराने दिन याद आ गए।
रतलाम
22/Jan/2025
जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को संपन्न हुई। कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में कलेक्टर राजेश बाथम तथा अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव द्वारा जनसुनवाई की गई।
जनसुनवाई में 51 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किए गए। तहसील ताल की लीलाबाई ने शासकीय भूमि पर आवास बनाने के लिए स्थाई पट्टा देने की मांग की। जावरा के लक्ष्य जैन ने शिकायत में बताया कि वह लोक निर्माण विभाग से पंजीकृत ठेकेदार है। उसके द्वारा नगर पालिका जावरा में सप्लाई टेंडर में भाग लेकर सामान सप्लाई किया गया है, परंतु नगर पालिका अधिकारी द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है। नगर पालिका अधिकारी द्वारा ऐसे दस्तावेज मांगे जा रहे हैं जो अन्य किसी से नहीं मांगे गए। आवेदन पर परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में रतलाम फूल मंडी के पास शांति नगर रहवासी श्यामा बाई ने अपनी पड़ोसी महिला द्वारा रोजाना परेशान करने की शिकायत की जिस पर आयुक्त नगर निगम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। झोपड़पट्टी रतलाम एक्सटेंशन निवासी कमलाबाई ने 30 वर्ष से अधिक समय से स्थान पर निवासरत होने की जानकारी देते हुए पट्टा देने की मांग की। एसडीएम रतलाम को आवेदन प्रेषित किया गया।
रतलाम
22/Jan/2025
आगामी 5 फरवरी को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रतलाम में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह स्वरोजगार तथा अप्रेंटिसशिप मेला भी होगा। आयोजन सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तकनीकी शिक्षा कौशल विकास तथा रोजगार विभाग के द्वारा किया जाएगा। आईटीआई प्राचार्य यूपी अहिरवार ने बताया कि उक्त मेला बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार का अवसर उपलब्ध कराएगा। स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत शासकीय विभागों द्वारा हितग्राहियों को हित लाभ वितरण किए जाएंगे। योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन भी मिलेगा। मेले में शामिल होने के लिए कक्षा आठवीं से स्नातक उत्तीर्ण तथा आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है, आयु 18 से 45 वर्ष तक रहेगी। इच्छुक आवेदक 5 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 तक शासकीय आईटीआई सैलाना रोड रतलाम में अपने छायाचित्र, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, पासपोर्ट आकार के दो छायाचित्र तथा आधार कार्ड की छाया प्रति, समग्र आईडी एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित हो।
रतलाम
22/Jan/2025
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राजेश बाथम ने जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावासों आश्रमों में बाहरी व्यक्तियों संगठनों का प्रवेश पूर्णतः निषिद्ध किया है। इस प्रकार की घटना यदि संज्ञान में आती है तो संबंधित व्यक्ति संगठन के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जावेगी। कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा समस्त विभागों की विगत दिनों बैठक में निर्देशित किया गया है कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रावास में किसी भी प्रकार के बाहरी संगठनों के माध्यम से बैठक का आयोजन नहीं किया जावे। शासन नियम अनुसार छात्रावासों में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है। बताया गया है कि मध्य प्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग (छात्रावास/आश्रम नियम 2019) की कंडिका 23 के अनुसार छात्रावास में अन्य/बाहरी व्यक्तियों का प्रवेशः- छात्रावास/आश्रमों में जिला प्रशासकीय अमला, जनप्रतिनिधि मंत्रीगण, विधायक, सांसद, विभिन्न आयोगों के अध्यक्ष एवं सदस्यों के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों को प्रवेश हेतु जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। विशेषकर कन्या छात्रावास में उपरोक्त के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति प्रशासन की अनुमति के बिना प्रवेश नहीं करेगा।
रतलाम
22/Jan/2025
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु नागरिक अपनी समग्र आईडी को आधार कार्ड या मोबाईल नम्बर से ईकेवाईसी करवाना सुनिश्चित् करें। नगर के ऐसे नागरिक जिन्होने समग्र आईडी को आधार से ईकेवाईसी नहीं करवाया है वे अलकापुरी कम्युनिटी हॉल, आईटी सेल नगर निगम रतलाम, अमृत सागर उद्यान व हरमाला पम्प हाउस पर आयोजित शिविर में कार्यालयीन समय में समग्र आईडी व आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर समग्र आईडी को आधार कार्ड से निःषुल्क ईकेवाईसी करवाये। निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने बताया कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु समग्र से ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य है। नागरिक समग्र ईकेवाईसी स्वंय भी कर सकते हैं। आधार में मोबाईल नम्बर अपडेट है तो नागरिक समग्र पोर्टल पर समग्र और आधार नम्बर दर्ज करके ओटीपी प्राप्त करके इसे अपडेट कर सकते है। इसके बाद नगर निगम आईटी सेल से अपडेट किया जायेगा। समग्र आईडी को ईकेवाईसी के द्वारा आधार से लिंक किया जाना अनिवार्य है। इस हेतु हितग्राही अपने मोबाईल से या नजदीकी लोक सेवा केन्द्र, एमपी ऑनलाईन या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपनी समग्र आईडी को ईकेवाईसी के द्वारा आधार से निःशुल्क दो तरीके से लिंक करावें पहला आधार लिंक मोबाईल पर ओटीपी के माध्यम से (इसके लिए आपके आधार से मोबाईल नम्बर पूर्व से लिंक होना अनिवार्य है) दूसरा बायो मैट्रिक सत्यापन के द्वारा।
रतलाम
22/Jan/2025
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल में महाकुंभ मेला-2025 के कारण रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनें प्रभावित होगी। 28 एवं 29 जनवरी तथा 02 एवं 03 फरवरी 2025 को डॉ. अंबेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 14115 डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस खजुराहो स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 29 एवं 30 जनवरी तथा 03 एवं 04 फरवरी, 2025 को प्रयागराज जंक्शन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 14116 प्रयागराज -डॉ. अंबेडकरनगर एक्सप्रेस खजुराहो से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। ट्रेनों की अद्यतन सूचना के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
रतलाम
22/Jan/2025
यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली हैदराबाद हिसार एक्सप्रेस का खिरकिया स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव में छः महीने के लिए विस्तार किया गया है। गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद हिसार एक्सप्रेस का तत्काल प्रभाव से 19 जुलाई, 2025 तक खिरकिया स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय (10.26 /10.28) बजे होगा। ट्रेनों की अद्यतन सूचना की जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
रतलाम
22/Jan/2025
पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के कपरपुरा- काँटी- पिपरहाँ खंड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य एवं कपरपुरा-नरकटियागंज खंड के बीच ब्लॉक दोहरीकरण का कार्य हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित होगी। प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:- 27 से 29 जनवरी, 2025 तक बरौनी से चलने वाली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी – बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुज़फ़्फ़रपुर – सीतामढ़ी- रक्सौल- सिकटा – नरकटियागंज चलेगी। 27 जनवरी, 2025 को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नरकटियागंज – सिकटा – रक्सौल- सीतामढ़ी चलेगी। 22 से 26 जनवरी, 2025 तक बरौनी से चलने वाली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी – बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का बरौनी स्टेशन से प्रस्थान समय को पुनर्निर्धारित किया गया है। यह ट्रेन बरौनी से अपने निर्धारित समय से 2 घंटा 45 मिनिट बाद चलेगी। ट्रेनों की अद्यतन सूचना की जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
रतलाम
22/Jan/2025
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन को ध्यान में रखकर अतिरिक्त रेक की आवश्यकता को देखते वडोदरा व दाहोद के बीच चलने वाली ट्रेन नं 69233/69234 वडोदरा-दाहोद-वडोदरा मेमू 22 जनवरी, 2025 से 05 फरवरी, 2025 तक कैंसिल रहेगी। ट्रेनों की अद्यतन सूचना की जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।