Breaking News

70 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण के निर्देश जारी, बीज लाइसेंस निरस्त, जावरा के 53 गांवों के ग्रामीणों को अधिकार अभिलेखों का वितरण 6 अक्टूबर को, रोजगार जाब फेयर में 11 अक्टूबर को होगी पदों पर भर्ती, लाइसेंस निलंबित, बीज लाइसेंस निरस्त,

रतलाम,

05/Oct/2021,

जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े द्वारा 70 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण के निर्देश जारी किए। जनसुनवाई में निगम आयुक्त सोमनाथ झरिया तथा अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे जनसुनवाई में ग्राम पलसौडा निवासी बाबूलाल पिता स्व. हीरालाल आंजना ने आवेदन देते हुए बताया कि आवेदक की माता रुक्मणीबाई ने 4 अक्टूबर 2019 को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन दिया था, जिस पर आज दिनांक तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। आवेदक कच्चे मकान में निवास करता है तथा उक्त मकान काफी जर्जर हो चुका है और रहने लायक भी नहीं है। प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जब संबंधित व्यक्तियों से बात की जाती है तो कहा जाता है कि जब तक रुपए नहीं दोगे तब तक प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम नहीं जोडा जाएगा। प्रकरण निराकरण हेतु सीईओ जनपद पंचायत को भेजा गया है ग्राम नान्दलेटा निवासी कन्हैयालाल पिता रामेश्वर ने जनसुनवाई में बताया कि प्रार्थी दिव्यांग है। प्रार्थी ने अनाथाश्रम की एक लडकी के साथ विवाह किया है और जैसे-तैसे करके अपना जीवन यापन कर रहा हूं। प्रार्थी ने बताया कि उसके पास बीपीएल कार्ड नहीं होने के कारण उसे दिव्यांग सहायता राशि, मुख्यमंत्री कन्यादान राशि का लाभ नहीं मिल पा रहा है और दिव्यांग होने की वजह से वह बराबर मजदूरी भी नहीं कर पा रहा है। अतः प्रार्थी का बीपीएल कार्ड बनवाया जाए। एसडीएम जावरा को प्रकरण निराकरण हेतु प्रेषित किया गया है इसी तरह न्यू काजीपुरा निवासी शबीना बी. पति स्व. सादिक मंसूरी ने आवेदन में बताया कि प्रार्थिया के पति की मृत्यु हो चुकी है और प्रार्थिया की तीन बेटियां हैं और वह अपना, अपने वृद्ध सास-ससुर और तीनों बेटियों का भरण-पोषण करने में असमर्थ है और आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर है। अतः उसे आर्थिक मदद दी जाए जिससे वह छोटा-मोटा व्यवसाय करके अपना जीवन-यापन कर सके। प्रकरण निराकरण हेतु नगर निगम भेजा गया है, 

रतलाम,

05/Oct/2021,

बीज नियंत्रण आदेश 1968 की धाराओं का उल्लंघन करने के फलस्वरुप मैसर्स संकल्प रिटेल स्टोर्स, यूनिट आफ एग्रो लाईफ सांईस कार्पोरेशन चमारिया नाका का बीज लाइसेंस आगामी आदेश तक निरस्त किया गया है। लाइसेंस अथॉरिटी एवं उप संचालक कृषि विजय चौरसिया ने बताया कि बीज निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि अधिकारी रतलाम द्वारा उक्त स्टोर्स से सोयाबीन जेएस 9560 बीज का नमूना लिया गया था। बीज परीक्षण प्रयोगशाला जबलपुर भेजा गया था एवं प्राप्त प्रतिवेदनों के अनुसार यह नमूना अमानर स्तर का पाए जाने के कारण संबंधित एजेंसी अमानक लाट का बीज के भण्डारण, वितरण एवं परिवहन पर प्रतिबंध लगाया गया था, जिसके जवाब में मैसर्स संकल्प रिटेल स्टोर्स, यूनिट आफ एग्रो लाईफ सांईस कार्पोरेषन चमारिया नाका द्वारा समाधानकारक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किए जाने पर फर्म का लायसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है,

रतलाम,

05/Oct/2021,

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजना के तहत 06 अक्टूबर को सिंग्ल क्लिक द्वारा अधिकार अभिलेखों का वितरण किया जायेगा। रतलाम जिले की जावरा तहसील के 53 गांवों के ग्रामीण लाभान्वित होने जा रहे हैं। ग्रामीणों को उनके अधिकार अभिलेखों का वितरण आगामी 6 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजन में किया जाएगा। इस दौरान हरदा से राज्य स्तरीय कार्यक्रम द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसे जिले में भी देखा सुना जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी के लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति को निर्देश जारी किए गए हैं।उल्लेखनीय है कि स्वामित्व अभियान के तहत ग्रामीणों को उनकी भूमि के मालिकाना हक के संबंध में दस्तावेज प्रदान किया जाएगा जिससे उनको रजिस्ट्री करवाने, बिक्री करने आदि में अब आसानी हो जाएगी। कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा, 

रतलाम,

05/Oct/2021,

मेसर्स साईंराम किसान बाजार खाचरौद नाका जावरा का लायसेंस आगामी आदेश तक निलंबित कर दिया गया है। लाइसेंस अथॉरिटी एवं उप संचालक कृषि विजय चौरसिया ने बताया कि बीज निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि अधिकारी जावरा द्वारा उक्त फर्म से मक्का बीज सी.पी. 333 का नमूना लिया जाकर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला जबलपुर भेजा गया था एवं प्राप्त प्रतिवेदनों के अनुसार यह नमूना अमानर स्तर का पाए जाने के कारण तथा समाधानकारक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किए जाने एवं बीज नियंत्रण आदेश 1968 की धाराओं का उल्लंघन करने के फलस्वरुप फर्म का लायसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है, 

रतलाम,

05/Oct/2021,

जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन 11 अक्टूबर को शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम पर आयोजित किया जाएगा। मेले में 15 से 20 निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधि नियमित पदों पर भर्ती करेंगे आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में ख्यातिप्राप्त कम्पनियों द्वारा आपरेटर, सेल्स एक्जूक्विटिव, वर्कर, हेल्पर, सुपरवाईजर एव सेल्स मैनेजर आदि पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण से स्नातक तथा आयु 18 से 40 वर्ष होना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक 11 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे से 4.0 बजे तक शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम पर अपना फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, 2 पासपोर्ट साइज के फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति तथा बायोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते हैं आवेदक https://docs.google.com/ forms/d/e/1FAIpQLSdE6oWF705W5u2YGioscf5BXhGC2yuTPN7yM3J_r_flvXN6BA/viewform?usp=sf लिंक पर भी अपना पंजीयन करवा सकते हैं, 

रतलाम,

05/Oct/2021,

बीज नियंत्रण आदेश 1968 की धाराओं का उल्लंघन करने के फलस्वरुप मैसर्स चपडौद एग्रो एजेंसी पुरानी धानमण्डी जावरा का बीज लाइसेंस आगामी आदेश तक निरस्त किया गया है। लाइसेंस अथॉरिटी एवं उप संचालक कृषि विजय चौरसिया ने बताया कि बीज निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि अधिकारी जावरा द्वारा उक्त फर्म से मक्का बीज एएससी 555 बीज का नमूना लिया गया था। बीज परीक्षण प्रयोगशाला जबलपुर भेजा गया था एवं प्राप्त प्रतिवेदनों के अनुसार यह नमूना अमानर स्तर का पाए जाने के कारण तथा संबंधित एजेंसी मैसर्स चपडौद एग्रो एजेंसी पुरानी धानमण्डी जावरा द्वारा आज दिनांक तक कोई स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किए जाने पर फर्म का लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है, 

रतलाम,

05/Oct/2021,

मेसर्स पण्ड्या ब्रदर्स डालुमोदी बाजार रतलाम का लायसेंस आगामी आदेश तक निलंबित कर दिया गया है। लाइसेंस अथॉरिटी एवं उप संचालक कृषि विजय चौरसिया ने बताया कि बीज निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि अधिकारी रतलाम द्वारा उक्त फर्म से मक्का स्वाति 1001 का नमूना लिया जाकर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला जबलपुर भेजा गया था एवं प्राप्त प्रतिवेदनों के अनुसार यह नमूना अमानर स्तर का पाए जाने के कारण तथा समाधानकारक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किए जाने एवं बीज नियंत्रण आदेश 1968 की धाराओं का उल्लंघन करने के फलस्वरुप फर्म का लायसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है,

रतलाम,

05/Oct/2021,

 लाइसेंस अथॉरिटी एवं उप संचालक कृषि विजय चौरसिया ने बताया कि बीज नियंत्रण आदेश 1983 के तहत बीज निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि अधिकारी आलोट द्वारा मेसर्स देवनारायण एग्रो इलेक्ट्रीकल्स आलोट से मक्का पीएमएच 4594 का नमूना लिया जाकर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला जबलपुर भेजा गया था एवं प्राप्त प्रतिवेदनों के अनुसार यह नमूना अमानर स्तर का पाए जाने के कारण तथा समाधानकारक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किए जाने एवं बीज नियंत्रण आदेश 1968 की धाराओं का उल्लंघन करने के फलस्वरुप फर्म का लायसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है,

Check Also

भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान की गोष्ठी 25 अप्रैल को होगी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम आएंगे,

🔊 Listen to this रतलाम, 23/Apr/2025, भारतीय जनता पार्टी पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे …