Breaking News

कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्बाध सम्पन्न हुई नीट परीक्षा 3256 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रीवा सिटीजन ऐप का किया शुभारंभ, नये कानूनों से न्यायालयीन प्रणाली और लोकतंत्र हुआ है समृद्ध  मुख्यमंत्री डॉ. यादव,

रतलाम

05/May/2025

मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश के लिए होने वाली नीट परीक्षा कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्बाध एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। नीट परीक्षा के लिए शहर में आठ परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इस दौरान परीक्षार्थियों द्वारा एन.टी.ए. द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन किया गया। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। नीट परीक्षा में 3347 परीक्षार्थियों में से 3256 उपस्थित रहे तथा 91 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए गए थे। गठित उडनदस्तों द्वारा सतत् निगरानी कर परीक्षा सम्पन्न कराई गई। शहर के शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालयपी.एम.केन्द्रीय विद्यालयरेलवे हायर सेकेण्डरी स्कूलशासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विमहारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उ.मा.वि.शासकीय कन्या महाविद्यालयजवाहर शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा स्वामी विवेकानन्द वाणिज्य महाविद्यालय पर बिना किसी व्यवधान के परीक्षा सम्पन्न हुई।

नीट परीक्षा के दौरान शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पर कुल 552 अभ्यर्थियों में से 545 उपस्थित तथा 7 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। कन्या महाविद्यालय में 432 में से 48 परीक्षार्थी शामिल रहे तथा 14 अनुपस्थित रहे। रेलवे हायर सेकेण्डरी स्कूल में 336 में से 320 उपस्थित रहे तथा 16 अनुपस्थित रहे। शासकीय उत्कृश्ट उ.मा.वि. में 552 में से 543 उपस्थित तथा 9 अनुपस्थित रहे। पी.एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय में 504 में से 497 विद्यार्थी उपस्थित तथा 7 अनुपस्थित रहे। स्वामी विवेकानन्द वाणिज्य महाविद्यालय में 480 में से 460 उपस्थित तथा 20 अनुपस्थित रहे। महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा.वि. में 227 में से 220 उपस्थित तथा 7 अनुपस्थित रहे। जवाहर शासकीय उ.मा.वि. में 264 में से 253 उपस्थित तथा 11 अनुपस्थित रहे।

नोडल अधिकारी आर्ची हरित तथा अन्य अधिकारियों द्वारा परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र का आधार कार्ड से मिलान कर परीक्षार्थियों को प्रवेश दिलवाया गया। स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरप्राथमिक उपचार कीट के साथ प्रत्येक केन्द्र पर उपस्थित रहे।एनटीए कोर्डिनेटर केन्द्रीय विद्यालय प्राचार्य श्री आर.डी. चंदेल की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 जिले में परीक्षा को निर्बाध एवं सुचारु रुप से संचालित कराने के लिए गठित उडनदस्तों में सम्मिलित एसडीएम  अनिल भानानायब तहसीलदार रामकलेश साकेततहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुरनायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, मनोज चौहान सविता राठौर अश्विनी गोहिया तथा सुश्री प्राची गायकवाड द्वारा मुस्तेदी के साथ केन्द्रों की जाँच करते हुए परीक्षा को संपन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।        

रतलाम

05/May/2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को नगर पालिक निगम रीवा द्वारा निर्मित माय रीवा सिटीजन ऐप का शुभारंभ किया। यह ऐप नागरिकों की सेवा में एक स्मार्ट पहल हैजिसके माध्यम से रीवा के नागरिक नगर निगम की सेवाओं से जुड़कर घर बैठे आवश्यक सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस अवसर पर नगर निगम द्वारा माय रीवा सिटीजन ऐप से संबंधित निर्मित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वरिष्ठ नागरिकों से संवाद कर जिले के विकास में सहभागी बनने का आहवान किया।

माय रीवा सिटीजन ऐप में शिकायत पंजीकरणस्वच्छतास्ट्रीट लाइटनालीसड़कसीवरेजपेयजल सहित सेवा ट्रैकिंग और समाधान स्थिति को देखा जा सकेगा। इसके माध्यम से आमजन सुझावफीडबैक प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे। जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्रसम्पत्तिकरजलकर भुगतानअनुमति एवं अनापत्ति प्रमाण-पत्र एवं ई-चालान सहित अन्य सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। ऐप में शिकायत के साथ फोटो अपलोड करनेगूगल मैप आधारित स्थान चिन्हांकनवन-स्टाप प्लेटफार्म में शिकायतोंसेवाएँसरल एवं पारदर्शी इंटरफेसडैशबोर्ड तथा सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण आदि की सुविधा भी रहेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा प्रवास के दौरान राजनिवास सर्किट हाउस परिसर में नवनिर्मित विश्राम गृह का लोकार्पण किया। इंडो-यूरोपियन शैली में पुर्नघनत्वीकरण योजना से 656.45 लाख रूपये की लागत से निर्मित विश्राम गृह सभी आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षा मानकों के अनुसार बनाया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विधिवत पूजा-अर्चना कर नवनिर्मित विश्राम गृह का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नवीन सर्किट हाउस रीवा के लिए बड़ी सौगात है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह भवन विश्राम करने वालों को सुखद अनुभूति देगा। उन्होंने नवीन सर्किट हाउस निर्माण के लिए उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल को साधुवाद दिया। मुख्यमंत्री ने लोकार्पण के उपरांत सर्किट हाउस का अवलोकन किया और बेहतर निर्माण की प्रशंसा की।

पुर्नघनत्वीकरण योजना में म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल द्वारा 2200 वर्ग मीटर में नवनिर्मित विश्राम गृह में स्विट रूम के साथ एक वेंटिंग एरिया, 24 सीटर मीटिंग हॉलड्राइंग रूम, 14 सीटर डायनिंग एरिया आदि शामिल हैं। भवन में लिफ्ट एवं अग्निशमक यंत्र का भी प्रावधान किया गया है। इस अवसर सांसद श्री जनार्दन मिश्रविधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंहविधायक मनगवां इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापतिजिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोलकमिश्नर श्री बी.एस. जामोदआईजी श्री गौरव राजपूतकलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पालपुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह सहित जनप्रतिनिधिप्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे।

रतलाम

05/May/2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि न्याय पाना देश के हर नागरिक का कानूनी अधिकार है। वादी को समय पर न्याय दिलाना ही सम्पूर्ण न्याय प्रणाली का एकमात्र लक्ष्य है। न्याय पाने के अधिकार की सुरक्षा करते हुए हमारी सरकार प्रदेश के हर नागरिक को सहज और सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि समय पर न्याय दिलाना एक समाजिक सूत्र हैजिसे हम सभी को अपने-अपने दायरे में पूरी शिद्दत से निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रियासत काल से ही रीवा क्षेत्र न्याय व्यवस्था की दृष्टि से हमेशा अग्रणी रहा है। इस दिशा में रीवा में आज एक और नए युग का सूत्रपात हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को रीवा में नवनिर्मित जिला न्यायालय कॉम्पलेक्स के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस नवनिर्मित भवन को न्याय का मंदिर बताते हुए विश्वास जताया कि इस भवन में आने वाला हर व्यक्ति सहजसुलभ और पूर्ण न्याय प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि सच्चे अर्थों में सम्राट विक्रमादित्य ने ही देश में एक सशक्त न्याय प्रणाली की आधारशिला रखी थी और आज भी उनकी वही समृद्ध परम्परा निर्बाध गति से प्रवाहमान है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पिछले डेढ़-दो सालों में ही न्यायालयीन व्यवस्था की बेहतरी के लिए प्रदेश में 30 से अधिक छोटे-बड़े न्यायालय भवनों का लोकार्पण किया गया है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार न्याय पाने के इच्छुक हर व्यक्ति के लिए जिला न्यायालय में एक सकारात्मक वातावरण तैयार करने तेजी से आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यायिक प्रणाली को अधिक कारगर बनाने के लिए नये कानून बनाए। उन्होंने उच्चतम न्यायालय द्वारा बीते कुछ सालों में दिए गए प्रमुख निर्णयों का जिक्र करते हुए कहा कि इन निर्णयों से सबके दिलों में देश की न्याय व्यवस्था के प्रति श्रद्धा और बढ़ी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश की न्यायपालिका ने एक अहम निर्णय लेते हुए अब न्याय की देवी की काली पट्टी खोल दी हैताकि न्याय की देवी खुली आंखों से सबको न्याय दे सकेयह एक अभूतपूर्व पहल है। न्यायशीलता और न्यायप्रणाली के प्रति अगाध श्रद्धा हम भारतीयों की पहचान है। खुद के साथ-साथ दूसरों के अधिकारों की संरक्षा भी संस्कृति है। इस संस्कृति को हम सबको मिलकर और आगे लेकर जाना है। उन्होंने सर्वसुविधायुक्त नये न्यायालय भवन के लिए रीवावासियों को बधाई देते हुए कहा कि सबके अधिकारों और हितों की रक्षा में यह भवन न्याय के प्रति आस्था का केंद्र बनेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रीवा में न्याय की गौरवशाली परंपरा रही है। भगवान श्रीराम ने अपने वनवास के 11 वर्ष रीवा राज्य के चित्रकूट में बिताकर इस धरती को धन्य किया है। उनकी प्रेरणा से ही राम राज्य की परिकल्पना को साकार करने का बल मिला है।

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश श्री सूर्य कांत ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार सभी क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रही है। सरकार के सक्रिय सहयोग से 30 नवीन न्यायालय भवनों की सौगात मिली है। रीवा के नवीन न्यायालय भवन में न्यायालयीन प्रणाली से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इससे आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताएं पूरी हो जाएंगी। नवीन भवन में मानवीय मूल्यों की स्थापना हो और कारगर न्यायप्रणाली से निष्पक्ष न्याय मिले। देश की प्रगति के लिए मजबूत न्याय प्रणाली का होना आवश्यक है।

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश श्री जे.के. माहेश्वरी ने कहा कि रीवा में राजा विश्वनाथ सिंह ने वर्षों पहले दो न्यायालयों का गठन किया था। मेताक्षरा न्यायालय में हिन्दू धर्म की परंपराओं के अनुसार तथा धर्मसभा में धार्मिक आधार पर न्याय किया जाता था। नवीन न्यायालय भवन बघेली स्थापत्य और आधुनिकता का अनूठा संगम है। इस भवन में जब करूणाविवेक और न्याय होगा तभी इसकी आत्मा जागृत होगी।

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सतीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि रीवा में विधि का इतिहास बहुत महत्वपूर्ण है। इसी माटी से निकलकर जी.पी. सिंह हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश तथा जस्टिस जे.एस. वर्मा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने। यहाँ के कई जज और अधिवक्ता हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेर रहे हैं।

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रयासों से प्रदेश को 30 नये भवन मिले हैं। रीवा के भव्य न्यायालय भवन में 40 कोर्ट और 750 वकीलों के बैठने की व्यवस्था है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में प्रकरण अधिक हैं लेकिन जजों की संख्या कम है। प्रकरणों के निराकरण के लिए हाईकोर्ट में 32 नये जजों की नियुक्ति की जाना आवश्यक है।

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा के लिए नवीन जिला न्यायालय भवन की सौगात खुशी और गौरव लेकर आई है। रीवा ही नहीं पूरा विन्ध्य तेजी से विकास कर रहा है। यहाँ 40 मिलियन टन सीमेंट और 15 हजार मेगावाट बिजली के उत्पादन सहित अत्यधिक मात्रा में कोयले का भी उत्पादन होता है। विन्ध्य में रेलवे लाइनफोरलेन सड़कों और एयरपोर्ट निर्माण के साथ हर क्षेत्र में विकास में तेजी आई है। न्यायालय के नवीन भवन के लोकार्पण में मुख्यमंत्री और न्यायाधीशगणों ने शामिल होकर हमारा गौरव बढ़ा दिया है। हमारी न्याय प्रणाली सुदृढ़ होगी तो हमारा लोकतंत्र भी मजबूत बनेगा।

समारोह में हाईकोर्ट के पोर्टफोलियो जज संजीव सचदेवा ने कहा कि रीवा की न्यायिक प्रणाली देश के संविधान से भी पुरानी है। यहाँ राजशाही विन्ध्य प्रदेश के समय भी मजबूत न्याय व्यवस्था थी। रीवा हाईकोर्ट से बघेलखण्ड और बुंदेलखण्ड के 21 जिलों के प्रकरणों का निराकरण होता था। नवीन न्यायालय भवन से रीवा की न्यायालयीन परंपरा को नया आयाम मिलेगा।

स्वागत उद्बोधन हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजय द्विवेदी ने दिया। समारोह में हाईकोर्ट के न्यायाधीश विशाल मिश्राएडवोकेट जनरल श्री प्रशांत सिंहप्रमुख सचिव न्याय विभाग एन.पी. सिंहसांसद जनार्दन मिश्रविधायक सिरमौर  दिव्यराज सिंहविधायक मनगवां इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापतिजिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल उपस्थित रहीं। समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश मोहन प्रधान ने स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। कमिश्नर बी.एस. जामोदआईजी श्री गौरव राजपूतकलेक्टर प्रतिभा पालपुलिस अधीक्षक  विवेक सिंहस्टेट बार काउंसिल के सदस्य अखण्ड प्रताप सिंहजिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, नरेन्द्र सिंह बघेल, लक्ष्मीनारायण मिश्रा, शिवेन्द्र उपाध्याय,  सुशील तिवारी, घनश्याम सिंह तथा बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे

Check Also

सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे – कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप,

🔊 Listen to this रतलाम 05/May/2025 सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास …