Breaking News

बाबुस एन 81 व जवाहर ने जीते महापौर चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच, कर्मचारी कालोनी में बनेगी सीमेन्ट कांक्रीट सड़क महापौर प्रहलाद पटेल ने किया निर्माण कार्य शुभारंभ, पायलट प्रोजेक्ट के रूप में नगर निगम सीमा से 21 मार्च से हुई शुरूआत, 49 वार्डों में होगी पानी की जांच,

रतलाम,

24/Mar/2025

नेहरू स्टेडियम (पोलोग्राउण्ड) में 22 से 30 मार्च तक आयोजित की जा रही महापौर चैंपियंस ट्रॉफी के प्रथम दिन बाबुस एन 81 ने 20 रन व जवाहर ने 3 रन से मैच जीता।
प्रथम दिन सर्वप्रथम जवाहर वर्सस श्री इलेवन के बीच मुकाबला हुआ जिसमें जवाहर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट पर 87 रन बनाये। स्कोर का पीछा करते हुए श्री ईलेवन ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 84 रन ही बना पाई इस तरह जवाहर ने 3 रनों से अपना पहला मैच जीता।
दुसरा मुकाबला बाबुस एन 81 व एमपी पुलिस के बीच हुआ जिसमें बाबुस एन 81 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट पर 81 रन बनाये। स्कोर का पीछा करते हुए एमपी पुलिस ने 10 ओवर में 9 विकेट पर 61 रन ही बना पाई इस तरह बाबुस एन 81 ने 20 रनों से अपना पहला मैच जीता।
आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1.51 लाख व ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 71 हजार व ट्रॉफी, विशेष पुरस्कार मैन ऑफ द सिरीज 31 हजार व ट्रॉफी, बेस्ट बैट्समैन 11 हजार व ट्रॉफी, बेस्ट बॉलर 11 हजार व ट्रॉफी, बेस्ट फील्डर 5,100 व ट्रॉफी तथा मैन ऑफ द मैच 2,100 व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जायेगा।
नगर की खेल प्रेमी जनता व खिलाड़ियों से अपील है कि आयोजित चैपियंस ट्रॉफी में प्रतिदिन आयोजित होने वाले टूर्नामेंट मे अधिकाधिक की संख्या में भाग लेकर क्रिकेट का आनन्द लें।
Summary Scorecard 16033880

रतलाम,

24/Mar/2025

 वार्ड क्रमांक 8 स्थित कर्मचारी कालोनी में सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ महापौर प्रहलाद पटेल ने विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया। भूमि पूजन के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, क्षेत्रिय पार्षद तथा वित्त एवं लेखा समिति प्रभारी पप्पु पुरोहित, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, मंडल उपाध्यक्ष विवेक शर्मा व क्षेत्रिय रहवासी उपस्थित थे।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस असवर पर कहा कि वर्तमान निगम परिषद नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य कर रही है, नागरिक भी अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए रतलाम को स्वच्छ-सुन्दर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। अमानक पॉलीथीन व डिस्पोजल का उपयोग ना करें घर से निकलते समय कपड़े या जूट का थैला अवश्य साथ में लेकर जायें।
इस अवसर पर वार्ड संयोजक विजय पाटीदार, पुरूषोत्तम जोशी, ओमप्रकाश   सोलंकी, यशवंत सिंह चौहान, गोरधन सिंह भाटी, ईश्वर लाल पांचाल, कृष्णा राठौड़, तोलीराम शर्मा, व्यास, बैरागी, कमल शर्मा, राजकुमार सोनी, मुकेश टेलर, भरत गुर्जर, नरेंद्र सिंह राठौर सहित क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे।
पानी की गुणवत्ता घर-घर जाकर जांचेगी महिला स्व सहायता समूह की ‘‘अमृत मित्र’’
पेयजल के सैंपल लेंगी ‘अमृत मित्र’ महिलाएं, बीमारी पर लगेगा अंकुश

रतलाम,

24/Mar/2025

नगर निगम के नोडल अधिकारी सुहास पंडित ने बताया कि अमृत 2.0 योजना के तहत  पहले चरण में मां कामाख्या, पलक, खुशबू, राधे- राधे, आकाश एवं स्वयं सहायता  समूह की 12 महिलाओं की टीम बनाई गई है। जिनके के जरिए घर-घर जाकर वाटर टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है। महिलाओं के पास वाटर टेस्टिंग के लिए ओटी किट प्रदान की गई। जिसके माध्यम से पेयजल की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। कहीं भी समस्या होने पर जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई भी करेंगे अमृत मित्र को प्रतिदिन 15 सैंपल करने होंगे एकत्रित महिलाओं को हर रोज पानी के 15 सैंपल एकत्रित करने होंगे। जिसे विभाग की लैब में जमा करवाना होगा। वहीं महीने में महिलाओं को कुल 330 सैंपल जमा करवाने होंगे। वहीं इसी के साथ महिलाओं को शहर में हर रोज 5 दूषित पेयजल कनेक्शन ढूंढने होंगे। इनके बारे में विभाग को बताकर इनको ठीक भी करवाना होगा। वहीं पूरे महीने में 110 कनेक्शन देने होंगे। वहीं महीने भर में 110 लीकेज ढूंढने होंगे। लक्ष्य पूरा होने पर इन्हें शासन द्वारा निर्धारित प्रत्येक सैंपल के मान से राषि दी जायेगी।

रतलाम,

24/Mar/2025

शहर की सभी 49 वार्ड के स्व सहायता समूह की महिलाओं को अमृत मित्र बनाया गया है। जिससे हर वार्ड में दो महिलाएं पानी की गुणवत्ता की जांच कर रही हे। प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को आईडी कार्ड दिया गया। जिसके बाद महिलाएं फील्ड में उतरकर काम करने लगी है।  उन्हें हर महीने महिलाओं के कार्य का मूल्यांकन किया जाएगा। जिसमें महिलाओं की रिपोर्ट तैयार होगी। वहीं महिलाओं का कार्य सही हुआ  तो महिलाओं के कार्य बढ़ोत्तरी की जाएगा अमृत योजना के तहत नगर निगम सीमा में स्व सहायता समूह के सदस्यों को अमृत मित्र बनाया गया  है। जिसमें शहर की 12 महिलाओं को प्रशिक्षण के बाद जांच किट अमृत वित्त योजना के तहत उपलब्ध कराई गई। 21 मार्च को प्रशिक्षण देने के साथ ही मैदानी स्तर पर काम कराना शुरू कर दिया जाएगा।

Check Also

एमबीबीएस के बाद मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर अब जिला चिकित्सालय में नेत्र रोग विशेषज्ञ के डिप्लोमा करने की सुविधा उपलब्ध, ई-उपार्जन पोर्टल पर तुअर फसल का उपार्जन के लिए पंजीयन 20 अप्रैल तक, ग्रीष्मकाल में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना,

🔊 Listen to this रतलाम, 13/Apr/2025 जिला चिकित्सालय रतलाम के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई …