Breaking News

पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में जिला स्तरीय लेटर ऑफ इंटेंट वितरण कार्यक्रम का आयोजन, जिला स्तरीय ओलंपियाड-प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 32 विद्यार्थियों एवं उनके मार्गदर्शी शिक्षकों का सम्मान, पेयजल परिरक्षण अधिनियम लागू, विश्व क्षय दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई,

रतलाम,

25/Mar/2025

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस,  शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, में जिला स्तरीय लेटर ऑफ इंटेंट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में 15 फरवरी को प्रदेश स्तरीय विशेष भर्ती अभियान एवं जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला अंतर्गत सम्मिलित रूप से आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में डीएमसी फिनिशिंग स्कूल प्राइवेट लिमिटेड ग्रुप द्वारा उपलब्ध विभिन्न वेकेंसीज के लिए जिले के विद्यार्थियों का प्रारंभिक स्तर पर चयन किया गया था।

शासन के निर्देशानुसार आज जिला स्तरीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा लेटर ऑफ इंटेंट प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप उपाध्याय ने  कहा  कि मध्यप्रदेश शासन  द्वारा रोजगार प्रदान करने के लिए निरंतर उत्कृष्ट  प्रयास किए जा रहे हैं,  विद्यार्थी इन  छोटे अवसरों  से ही  शुरुआत करें और  जीवन में  कठिन परिश्रम कर सफलता अर्जित करें। महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि  कोई भी काम छोटा नहीं होता, उन्होंने कई उद्योगपतियों के जीवन के संघर्ष को रेखांकित करते हुए छोटे कार्य से शिखर तक यात्रा का उदाहरण देते हुए  विद्यार्थियों को  जीवन  सफलता के लिए  ईमानदारी से प्रयास करने के लिए प्रेरित  किया। साथ ही उन्होंने कहा कि जीवन में प्रत्येक अवसर पर अपनी योग्यता सिद्ध कर करियर के उच्च  शिखर को प्राप्त कर सकते हैं। 

कार्यक्रम में  महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री विनोद करमचंदानी  ने प्रदेश में  रोजगार प्रदान करने के लिए  प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते  हुए विद्यार्थियों को  इस अवसर का लाभ लेकर अधिक से अधिक ज्वाइन करने के लिए प्रेरित किया।  महाविद्यालय  की प्राचार्य डॉ भावना देशपांडे ने जिले से चयनित 57 विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए, विद्यार्थियों से महाविद्यालय में आयोजित की जाने वाले कार्यक्रम में अधिकतम सहभागिता कर अपने करियर को संवारने  के लिए प्रोत्साहित  किया।  

ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. दिनेश बौरासी स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन  योजना के उद्देश्य एवं महत्व से अवगत कराया और उन्होंने करियर अवसर मेला एवं प्रदेश स्तरीय ओपन प्लेसमेंट ड्राइव में  चयनित विद्यार्थियों को डीएमसीएफसी  समूह की जॉइनिंग की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपस्थित चयनित विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में  उत्साह और प्रसन्नता के साथ लेटर ऑफ इंटेंट प्राप्त किया। कार्यक्रम में डॉ.वाय.के. मिश्र, डॉ. एस.एस.  मौर्य, डॉ. वास्तोष्पति  शास्त्री, डॉ. एम.एल. बड्गोत्या, डॉ. ललिता मरमट, प्रो. मंगला चौरागढ़े, डॉ. निशा जैन, डॉ. अमरीश हांडा, प्रो. विजेंद्र सोलंकी, डॉ. रियाज मंसूरी सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो. दिनेश बौरासी ने किया एवं अतिथियों का आभार डॉ भारती लुणावत ने व्यक्त किया।   

रतलाम,

25/Mar/2025

जिला स्तरीय ओलंपियाड-प्रतियोगिता में कक्षा 2 से 8 तक के   जिला स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 32 विद्यार्थियों एवं उनके मार्गदर्शी शिक्षकों का सम्मान कलेक्टर श्री राजेश बाथम, जिपं सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनीता सागर , जिला परियोजना समन्वयक डॉ. धर्मेन्द्र सिंह द्वारा कलेक्टर सभागार  में किया गया।

नोडल अधिकारी एपीसी श्री राजेश कुमार झा ने बताया कि  विकासखण्ड अनुसार आलोट 6, बाजना 01, जावरा  02, पिलौदा 5 तथा रतलाम 18 विद्यार्थियों को सम्मानीत किया गया। सीएम राइस विद्यालय विनोबा नगर रतलाम छात्रा कु. हीरल पॅवार कक्षा 6 ने अंग्रेजी विषय में प्रदेश मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ओएमआर शीट पर ओलंपियाड परीक्षा मे कक्षा 2 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थी शामिल हुये थे। प्रथम चरण में जन शिक्षा केन्द्र द्वितीय चरण में जिला एवं तृतीय चरण में राज्य स्तर पर परीक्षा ली गयी । जिला स्तरीय सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को स्कूल बेग, ट्रेकसुट, केप, बाटल, टिफिन ज्यामिती कम्पास बाक्स के साथ स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानीत किया गया ।

जिला स्तर पर सम्मानीत विद्यार्थी – अजय निनमा विषय अंग्रेजी, ईश्वर खराड़ी विषय हिन्दी आयुश निनामा विषय गणित आर्षिक डिंडोर विषय अंग्रेजी, आर्षिक डिंडोर विषय हिन्दी, आर्षिक डिंडोर विषय गणित, हेमराज नाथ विषय अंग्रेजी, मुकेश मईड़ा विषय पर्यावरण, दिव्यांशी विषय हिन्दी, मुकेश मईड़ा विषय गणित ,वेदिका शर्मा विषय अंग्रेजी, कृष्णपाल सिंह विषय पर्यावरण, कृष्णपाल सिंह विषय हिन्दी, कृष्णपाल सिंह विषय गणित, रविराज मालवीय विषय गणित, पवन कुमार विषय सामाजिक अध्ययन, हिरल पंवार विषय संस्कृत, हिरल पंवार विषय अंग्रेजी, खुशी कुवर सिसौदिया विषय हिन्दी, हिरल पंवार विषय विज्ञान, लक्ष्मी धनगर विषय विज्ञान, लक्ष्मी धनगर विषय सामाजिक अध्ययन, खुशी विषय संस्कृत, खुशी विषय अंग्रेजी, धापू गुर्जर विषय हिन्दी, भानुप्रताप विषय गणित, गुनगुन विषय संस्कृत, पियुश राठौर विषय विज्ञान, मिनाक्षी कुवर विषय सामाजिक अध्ययन, अवनी बैरागी विषय हिन्दी, हिमानी शर्मा विषय अंग्रेजी।

मार्गदर्शी शिक्षक – गेंदालाल परमार, छत्रपाल सिंह देवड़ा, अमित झा, धर्मेन्द्र शर्मा, दिनेश गुजराती, अन्जना मिश्रा, राधाकिशन मतानिया, जितिन पालिया, ममता जैन, विजय राठौर, भगतसिंह पंवार, नीतिश्री सोनी, दशरथ सिंह सिसोदिया, अनीता शर्मा, कविता वर्मा, अलका बेहरा, अनिल मिश्रा, बाबुलाल अटोलिया, हर्षिता सोलंकी, गंगाराम मैडा, अनामिका वायगॉवकर, अनिल पाठक, रविना अरोरा, चम्पालाल कुमावत, कन्हैयालाल प्रजापति को भी सम्मानित किया गया।

कलेक्टर बाथम द्वारा ओलंपियाड प्रभारी एपीसी राजेश एवं सहयोगी जयेष राठौर को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी विवके नागर,  मुकेश राठौर, भारतसिंह चौहान एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

रतलाम,

25/Mar/2025

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राजेश बाथम ने मनुष्यों तथा मवेशियों के हित में  पेयजल परिरक्षण अधिनियम के अंतर्गत जिले के  विकासखंड आलोट, जावरा, पिपलोदा, रतलाम में पूर्व से लागू आदेश को यथावत रखते हुए आगामी आदेश तक तथा विकासखंड सैलाना तथा बाजना को 15 जुलाई 2025 तक अथवा पर्याप्त वर्षा होने तक पेयजल अभाव ग्रस्तघोषित किया है। इस घोषणा के फलस्वरुप अधिनियम के समस्त उपबंध जिले के सभी विकासखंडो में लागू होंगे।

जारी किए गए आदेश के अनुसार जिले के विकासखंड आलोट, जावरा, पिपलोदा, रतलाम, सैलाना, बाजना में जल स्रोतों जैसे नदी, बांध, नहर, जलधारा, झरना, झील, सोता, जलाशय, बंधान कुआं से सिंचाई औद्योगिक उपयोग एवं अन्य प्रयोजन के लिए किन्हीं भी साधनों द्वारा जल लेना प्रतिबंधित किया गया है। जल अभावग्रस्त क्षेत्र में ऐसे जल स्रोत जो पेयजल उपलब्धता बनाए रखने हेतु अधिग्रहित किया जाना आवश्यक है, उनका अधिग्रहण किया जा सकेगा। अधिनियम के प्रावधान अनुसार जल अभावग्रस्त क्षेत्र में प्राधिकृत अधिकारी की अनुमति के बिना किसी भी प्रयोजन के लिए नलकूप, बोरवेल खनन प्रतिबंधित किया गया है।

अधिनियम के प्रावधान अनुसार पेयजल तथा घरेलू उपयोग करने के लिए नलकूप खनन की अनुमति देने के लिए संबंधित क्षेत्र के राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी को प्राधिकृत किया गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 9 के प्रावधान आकृष्ट होंगे जिसके अंतर्गत आदेश का उल्लंघन सिद्ध पाए जाने पर अधिनियम अंतर्गत कारावास या अर्थदंड या दोनों से दंडित किए जाने का प्रावधान है।

रतलाम,

25/Mar/2025

विश्व क्षय दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष 24 मार्च को किया जाता है। सीएमएचओ डॉक्टर एम.एस. सागर ने बताया कि इस वर्ष की थीम “यस वी केन, एंड टी बी, कमिट, इन्वेस्ट, डिलीवर” रखी गई है प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की जागरूकता के संबंध में जागरूकता रैली का शुभारंभ सीएमएचओ डॉक्टर एम.एस. सागर, जिला क्षय अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोरा, रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी, मध्यप्रदेश कैंसर सोसायटी के आजीवन सदस्य अशोक अग्रवाल, आशीष चौरसिया, सरला वर्मा, आशीष कुमावत, शरद शुक्ला, पी.एल. मुनिया, जयसिंह सिसोदिया, शुभम भाटी, अपूर्व शर्मा,  अवनीश पटेल, आरोग्यम नर्सिंग कॉलेज की ट्यूटर सुश्री पलक भट्ट, दीपक शर्मा, रामेंद्र गुप्ता, नीलिमा मसीह, पुष्पा दडिंग, अनीता धौलपुरिया, सुरेश जोशी, उर्मिला मसीह , कैलाश यादव, डॉ. संकल्प श्रीवास्तव, डॉ. गौरव बोरीवाल, मोहन कछावा, कमलेश मुवेल, नर्सिंग ऑफिसर, आरबीएसके चिकित्सक, एलएचवी, सुपरवाइजर, एएनएम, शहरी आशा, आरोग्यम नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी आदि की उपस्थिति में किया गया  जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर अभिषेक अरोरा ने बताया कि जिला क्षय केंद्र रतलाम में विश्व क्षय दिवस के अवसर पर टीबी रोग से रोग मुक्त हो चुके रोगियों का टीबी चैंपियन के रूप में सम्मान किया गया । इस दौरान टीबी चैंपियंस को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

Check Also

एमबीबीएस के बाद मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर अब जिला चिकित्सालय में नेत्र रोग विशेषज्ञ के डिप्लोमा करने की सुविधा उपलब्ध, ई-उपार्जन पोर्टल पर तुअर फसल का उपार्जन के लिए पंजीयन 20 अप्रैल तक, ग्रीष्मकाल में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना,

🔊 Listen to this रतलाम, 13/Apr/2025 जिला चिकित्सालय रतलाम के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई …